इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है. लेकिन उन्होंने तंज भी कसा है. पीटरसन ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि बधाई हो इंडिया, इंग्लैंड-बी टीम को हराने के लिए. बता दें कि चेन्नई में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में मिली हार बदला भी ले लिया. चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है.
भारत की जीत के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों का चेहरा उतर गया है. पीटरसन ने इस ट्वीट में ये बताने की कोशिश की है कि इंग्लैंड कमजोर टीम के साथ मैदान में उतरा और भारत बाजी मारने में कामयाब रहा. उधर, पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पीटरसन के सुर में सुर मिलाया है.
Badhai ho india 🇮🇳,England B Ko harane ke liye 😉
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 16, 2021
वॉन ने भारत की जीत के बाद ट्वीट किया अब इंग्लैंड की सबसे मजबूत टीम उतारने का वक्त आ गया है. माइकल वॉन ने इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने लिखा ने लिखा मुझे लगा कि 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट और एशेज जीतना इंग्लैंड की सबसे बड़ी प्राथमिकता थी. आखिर क्यों टेस्ट टीम हर हफ्ते बदली जा रही है और टी20 टीम पूरी ताकत के साथ उतर रही है. 18 महीने में 1 टेस्ट खेलने के बाद मोईन अली को घर भेज दिया गया.
I thought Test cricket was the main priority after 2019 to make sure England try and get back the Ashes !!!!! Why is it then that the Test team is being swapped & changed every week but the T20 team are at full strength !!!!! Moeen now off home after 1 Test in 18 months !!!
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 16, 2021
पीटरसन कर चुके हैं टीम चयन की आलोचना
आपको बता दें कि ये वही पीटरसन हैं, जो भारत दौरे के लिए जब इंग्लैंड टीम चुनी गई थी तो उसकी आलोचना किए थे. उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड की टीम अगर अपनी बेस्ट टीम के साथ नहीं खेलती है, तो यह फैंस के साथ-साथ मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम का भी निरादर होगा.
पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा था कि सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर हो रही है कि क्या इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए बेस्ट टीम चुनी है या नहीं. भारत में जीत दर्ज करना उतनी ही खुशी देता है, जितना ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करना. पीटरसन ने लिखा कि इंग्लैंड अगर अपनी बेस्ट टीम के साथ नहीं खेलता है तो यह इंग्लैंड के फैंस, टीम इंडिया और बीसीसीआई के लिए असम्मानजनक होगा. जॉनी बेयरेस्टो को खेलना ही होगा. ब्रॉड और एंडरसन को खेलना ही होगा.