scorecardresearch
 

Kevin Pietersen Pan Card: केविन पीटरसन का पैन कार्ड खोया, PM मोदी को टैग कर मांगी मदद

पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का पैन कार्ड खो गया है और उन्होंने ट्वीट कर इसके लिए मदद मांगी है. केविन पीटरसन ने हिन्दी में ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को भी टैग किया.

Advertisement
X
Kevin Pietersen
Kevin Pietersen
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केविन पीटरसन का पैन कार्ड हुआ गुम
  • ट्वीट पर इनकम टैक्स ने भी दिया है जवाब

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का पैन कार्ड खो गया है और उन्होंने ट्वीट कर भारत में मदद मांगी है. केविन पीटरसन ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी, अपने ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है. 

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने ट्वीट, ‘भारत कृपया मदद करें, मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया है और सोम यात्रा कर रहा हूं लेकिन काम के लिए भौतिक कार्ड की जरूरत है. क्या कोई कृपया मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के पास भेज सकता है जिससे मैं अपनी सहायता के लिए यथाशीघ्र संपर्क कर सकूं?’

केविन पीटरसन के इस ट्वीट पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जवाब भी दिया गया है. इनकम टैक्स की ओर से कहा गया है कि अगर आपके पास पैन कार्ड की डिटेल्स हैं, तो आप इन जगहों पर अप्लाई कर अपना फिजिकल पैन कार्ड पा सकते हैं.

इनकम टैक्स ने इसके अलावा कहा है कि अगर आपको पैन कार्ड की डिटेल्स याद नहीं हैं और फिजिकल कार्ड के लिए पैन का एक्सेस चाहिए तो आप हमें इस ई-मेल पर लिख सकते हैं. adg1.systems@incometax.gov.in, jd.systems1.1@incometax.gov.in 

आपको बता दें कि केविन पीटरसन अक्सर कमेंट्री के मकसद से भारत में रहते हैं, इसके अलावा वह असम में भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. केविन पीटरसन गैंडों को लेकर कुछ प्रोजेक्टस कर रहे हैं, असम में इनकी संख्या काफी अधिक है ऐसे में वह अक्सर भारत आते-जाते रहते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement