scorecardresearch
 

Player Profile: जब टीम की बत्ती हो गुल तो मध्यक्रम में उतरकर जाधव बनाते हैं रन फुल

26 मार्च 1985 को महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे केदार महादेव जाधव मध्यक्रम के ऐसे बल्लेबाज हैं जो कम गेंदों पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की क्षमता रखते हैं. अब तो जाधव 9 टी 20 मैच में सिर्फ 122 रन ही बना पाए हैं. केदार जाधव की गेंदबाजी की बात करें तो वो दाहिने हाथ के ऑफ ब्रेक स्पिनर हैं और अब तक वनडे में 27 विकेट ले चुके हैं. गेदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर तीन विकेट है.

Advertisement
X
केदार जाधव (फोटो - @JadhavKedar)
केदार जाधव (फोटो - @JadhavKedar)

इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम इंडिया में केदार जाधव को भी मौका दिया गया है. मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज जाधव ने कई मैचों में टीम का बेड़ा पार लगाया है. केदार जाधव शानदार बल्लेबाजी के अलावा अच्छी गेंदबाजी भी कर लेते हैं. केदार जाधव ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था. 34 साल के केदार जाधव ने विश्व कप से पहले अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च महीने में खेला था. केदार जाधव जहां 59 वनडे मैच में 1174 रन बना चुके हैं वहीं अपनी धारदार गेंदबाजी की बदौलत 27 विकेट भी विरोधी टीम के चटका चुके हैं.

26 मार्च 1985 को महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे केदार महादेव जाधव मध्यक्रम के ऐसे बल्लेबाज हैं जो कम गेंदों पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की क्षमता रखते हैं. अब तो जाधव 9 टी 20 मैच में सिर्फ 122 रन ही बना पाए हैं. केदार जाधव की गेंदबाजी की बात करें तो वो दाहिने हाथ के ऑफ ब्रेक स्पिनर हैं और अब तक वनडे में 27 विकेट ले चुके हैं. गेदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर तीन विकेट है.

Advertisement

केदार जाधव प्रोफाइल

1. उम्र-  34 साल

2. प्लेइंग रोल- बल्लेबाज और गेंदबाज (ऑलराउंडर)

3. बैटिंग -  दाएं हाथ के बल्लेबाज

4. ओवरऑल वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन - केदार जाधव अब तक 59 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 43.48 की औसत से 1174 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 102.53 फीसदी है. केदार जाधव वनडे में अब तक 2 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका बेस्ट स्कोर 120 रन है. केदार जाधव ने साल 2015 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ हरारे में टी 20 करियर की शुरुआत की थी

5. वर्ल्ड कप- केदार जाधव को वर्ल्ड कप जैसे सबसे बड़े टूर्नामेंट में पहली बार टीम में शामिल किया गया है. उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं अभी यह साफ नहीं है. वैसे जाधव को अगर टीम में जगह मिलती है तो वो गेंद और बल्ले दोनों से अपना कमाल दिखा सकते हैं. जाधव उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में ही दिल्ली टीम के लिए 29 गेंदों पर 50 रन की शानदार पारी खेली थी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सफर- केदार जाधव ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर (वनडे) की शुरुआत साल 2014 में रांची में श्रीलंका के खिलाफ की थी. केदार जाधव महाराष्ट्र टीम के लिए भी खेलते हैं और उन्हें मध्यक्रम के आक्रमक बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है.

Advertisement
Advertisement