scorecardresearch
 

नहीं टूटा सचिन तेंदुलकर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, रूट-विलियमसन भी चूके

विलियमसन के नाम इस विश्व कप में 10 मैचों से 578 रन रहा. सचिन ने 2003 विश्व कप में 11 मैचों की 11 पारियों में 61.18 की औसत से कुल 673 रन बनाए थे. इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के पास हालांकि सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

Advertisement
X
Kane Williamson
Kane Williamson

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में एक समय ऐसा लग रहा था कि वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. फाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और इंग्लैंड के जो रूट सचिन के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे. लेकिन, दोनों सस्ते में पवेलियन लौट गए और सचिन का रिकॉर्ड बदस्तूर कायम है.

सचिन के नाम वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में सबसे अधिक 673 रन बनाने का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विलियमसन को 126 रन और बनाने थे, लेकिन वह ऐतिहासिक लॉर्ड्स में इंग्लैंड के साथ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में मात्र 30 रन ही बना सके. विलियमसन के नाम इस वर्ल्ड कप में 10 मैचों से 578 रन रहे.

Advertisement

सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैचों की 11 पारियों में 61.18 की औसत से कुल 673 रन बनाए थे. इसमें छह अर्धशतक और एक शतक शामिल था. सचिन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 152 रन रहा था.

सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रूट को 125 रन और बनाने थे, लेकिन वह फाइनल में मात्र सात रन ही बना सके. रूट के नाम इस वर्ल्ड कप में 556 रन रहा. मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत के रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 648 रन बनाए.

Advertisement
Advertisement