James Anderson Test Cricket Vs India: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में जारी है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने जब अपनी प्लेइंग 11 उतारी तो एक नाम ना होने की वजह से आश्चर्य हुआ. वो नाम था जेम्स एंडरसन का.
क्योंकि जेम्स एंडरसन का जो टेस्ट रिकॉर्ड रहा है, उससे वो किसी टीम में जगह में जगह डिजर्व करते हैं. एंडरसन का ना होने से कई पूर्व अंग्रेज खिलाड़ी भी बेचैन हो गए.
इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इस बात की वकालत की कि जिस तरह का एंडरसन का एक्सपीरियंस है, उनको टीम में होना चाहिए.
नासिर हुसैन ने कहा, 'इंडियन सब कॉन्टिनेंट में जिमी एंडरसन (जेम्स एंडरसन) की स्क्लिस में कुछ वर्षों में असाधारण रही हैं, एंडरसन जब टीम में होते हैं तो वो शानदार रहते हैं. वह इंग्लैंड के अब तक के सबसे महान गेंदबाज हैं, उन्हें खेलने की जरूरत है. नासिर हुसैन बोले अगर वो होते तो जरूर एंडरसन को खिलाते.'
भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की स्पेशल कवरेज

चार स्पिनर्स का तुक समझ से परे...
इंग्लैंड टीम ने इस मैच में टॉम हर्टले, रेहान अहमद और जैक लीच को खिलाया. वहीं जो रूट ने भी मैच में गेंदबाजी की. जो रूट भारत की पहली पारी के दौरान सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 विकेट झटके. टॉम हर्टले और रेहान अहमद को दो-दो सफलता मिलीं. जबकि जैक लीच को 1 विकेट मिला.
इस पर भी नासिर हुसैन ने कहा, कुछ लोग तीन स्पिनर कह रहे हैं, लेकिन रूट के साथ, हमारे पास वास्तव में चार स्पिनर हैं, और एक सीमर, इसलिए टीम कॉम्बनिशन देख हैरान हुआ.
नासिर ने Sky Sports से कहा, स्टोक्स को लगा हैदराबाद की पिच पिच टर्न लेने वाली है, पर यह भी देखना चाहिए कि जैक लीच को टीम में शामिल किया गया, जिन्होंने अपने स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण मई-जून से गेंदबाजी नहीं की है.
जेम्स 700 विकेट से इतना दूर, मार्क वुड रहे फ्लॉप
जेम्स एंडरसन जहां 700 टेस्ट विकेट लेने के कारनामे से सिर्फ 10 विकेट दूर हैं. वह इस दौरे पर यह रिकॉर्ड बना सकते हैं. अभी भी एंडसरन के पास 4 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका है.
हैदराबाद टेस्ट में अंग्रेजों ने जेम्स एंडरसन पर मार्क वुड को तरजीह दी, जो बुरी तरह फ्लॉप रहे. वुड का बॉलिंग स्पेल 17-1-47-0 रहा. वो पूरी तरह से प्रभावहीन रहे. ऐसे में एंडरसन जिनका भारत में खेलने का बड़ा अनुभव है. वो अगर खेलते तो शायद तस्वीर दूरी हो सकती थी.
एंडरसन के नाम 32 बार पारी में पांच विकेट हॉल हैं. 41 साल के जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे एवं पहले तेज गेंदबाज बनने की कगार पर हैं. मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने भी 700 का आंकड़ा क्रॉस किया था, हालांकि दोनों ही स्पिन गेंदबाजी करते थे. एंडरसन ने भारत के खिलाफ 35 टेस्ट मैचों में 24.89 के एवरेज से 139 विकेट लिए हैं. एंडरसन ने इस दौरान छह बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके.
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2023): 183* टेस्ट- 690* विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट
7. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001): 132 टेस्ट- 519 विकेट
8. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2023): 127* टेस्ट- 517* विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन (भारत 2011-2023): 96* टेस्ट- 495* विकेट
पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच.