टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने निकाह कर लिया है. उन्होंने निकाह के बाद अपनी बेगम के साथ एक सेल्फी ट्विटर पर शेयर की. लेकिन अपने फैन्स को खुशियों में शरीक करने का पठान का यह तरीका उन्हीं को उल्टा पड़ गया. पठान की बीवी तस्वीर में सर से पांव तक बुर्के में ढकी हुई हैं. फिर क्या ट्विटर पर लोगों ने इस बात को लेकर इरफान का खूब मजाक उड़ाया है.
हालांकि, इस दौरान कई लोग हरफनमौला क्रिकेटर इरफान पठान के बचाव में भी नजर आए. फैंस ने अपने फेवरेट क्रिकेटर को निकाह की बधाई भी दी है.
Entering probably the most beautiful phase of my life.We both wish to thank everyone for your wishes & #blessings pic.twitter.com/Obrdlat3Xq
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 7, 2016
सोशल मीडिया पर इरफान पठान का मजाक उड़ाते हुए किसी ने ट्वीट कर पूछा क्या वह पक्के तौर पर बता सकते हैं कि बगल में खड़ी महिला उनकी पत्नी ही है? इसी किस्म के कई ट्वीट्स इरफान के इस तस्वीर पर लोगों ने किए. प्रतिक्रिया इस बात को लेकर भी आई कि इरफान ने अपनी मॉडल पत्नी को बुर्का क्यों पहनाया. हालांकि, यह अलग बात है कि तस्वीर में यह साफ दिख रहा है कि इरफान मस्जिद के सामने हैं.
@IrfanPathan You sure the woman is your wife? Difficult identifying, no?
— Girish Podar (@GirishPodar) February 7, 2016
@IrfanPathan Bhabhiji Ka Chehra To Dikha Do.
— युगल पन्तोला निरामिष (@YugalPantola) February 7, 2016
@IrfanPathan seeing this pics I am happy that you are out of the team. No place for a misogynist like you in Indian cricket team.
— binuchandran (@binugazi) February 8, 2016
I admired Indian cricketer @IrfanPathan until he draped his wife in a black tent in the Kabaa where niqab is banned. pic.twitter.com/VOAfelvri5
— Tarek Fatah (@TarekFatah) February 7, 2016
इरफान की पत्नी सफा बेग जेद्दा की रहने वाली हैं. सफा एक मॉडल हैं और इरफान से उनकी शादी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया उनकी खूबसूरत तस्वीरों से पट गया. देखें खूबसूरत सफा की तस्वीरें.
बेहद खूबसूरत हैं सफा
