scorecardresearch
 

इरफान पठान ने ट्विटर पर डाली बीवी की फोटो, मच गया बवाल

हरफनमौला क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने निकाह की तस्वीर ट्विटर के जरिए शेयर की. इसमें इरफान का तो पूरा चेहरा नजर आ रहा था लेकिन उनकी बेगम का चेहरा बुर्के में ढ़का हुआ था.

Advertisement
X
इरफान ने ट्विटर पर शेयर की थे ये तस्वीर
इरफान ने ट्विटर पर शेयर की थे ये तस्वीर

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने निकाह कर लिया है. उन्होंने निकाह के बाद अपनी बेगम के साथ एक सेल्फी ट्विटर पर शेयर की. लेकिन अपने फैन्स को खुशियों में शरीक करने का पठान का यह तरीका उन्हीं को उल्टा पड़ गया. पठान की बीवी तस्वीर में सर से पांव तक बुर्के में ढकी हुई हैं. फिर क्या ट्विटर पर लोगों ने इस बात को लेकर इरफान का खूब मजाक उड़ाया है.

हालांकि, इस दौरान कई लोग हरफनमौला क्रिकेटर इरफान पठान के बचाव में भी नजर आए. फैंस ने अपने फेवरेट क्रिकेटर को निकाह की बधाई भी दी है.

सोशल मीडिया पर इरफान पठान का मजाक उड़ाते हुए किसी ने ट्वीट कर पूछा क्या वह पक्के तौर पर बता सकते हैं कि बगल में खड़ी महिला उनकी पत्नी ही है? इसी किस्म के कई ट्वीट्स इरफान के इस तस्वीर पर लोगों ने किए. प्रतिक्रिया इस बात को लेकर भी आई कि इरफान ने अपनी मॉडल पत्नी को बुर्का क्यों पहनाया. हालांकि, यह अलग बात है कि तस्वीर में यह साफ दिख रहा है कि इरफान मस्जिद के सामने हैं.

 

 

Advertisement

 

इरफान की पत्नी सफा बेग जेद्दा की रहने वाली हैं. सफा एक मॉडल हैं और इरफान से उनकी शादी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया उनकी खूबसूरत तस्वीरों से पट गया. देखें खूबसूरत सफा की तस्वीरें.


बेहद खूबसूरत हैं सफा


Advertisement
Advertisement