scorecardresearch
 

IPL 2025 Revised Schedule: 18 द‍िन, 17 मैच और 2 डबल हेडर...कल से लौट रहा है IPL का रोमांच, नोट कर लें फुल शेड्यूल

IPL 2025 एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट का अगला चरण 17 मई 2025 से शुरू हो रहा है और 3 जून 2025 को फाइनल मैच के साथ इसका समापन होगा. इस दौरान कुल 17 मैच खेले जाएंगे, जो 6 अलग-अलग वेन्यू पर होंगे. संशोधित कार्यक्रम में दो डबल-हेडर (एक दिन में दो मैच) भी शामिल हैं.

Advertisement
X
RCB और KKR में होगा IPL 2025 के Revised Schedule के तहत मुकाबला
RCB और KKR में होगा IPL 2025 के Revised Schedule के तहत मुकाबला

IPL 2025 Revised Schedule: आईपीएल 2025 को फिर से वापसी को तैयार है. भारत-पाक‍िस्तान के बीच तनाव के बाद इसको एक सप्ताह के ल‍िए टाल द‍िया गया था. अब नए शेड्यूल के मुताब‍िक  शन‍िवार (17 मई) से इसकी शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु के एम च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में होगी.

आईपीएल का फाइनल मुकाबला 3 जून को होगा. सभी मैच 6 वेन्यू, पर 18 दिन के बीच होंगे, इस दौरान कुल 17 मैच खेले जाएंगे. संशोधित शेड्यूल  दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की वजह से IPL को सस्पेंड किया गया था.

बीसीसीआई ने यह फैसला सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से चर्चा के बाद लिया था. सभी प्रमुख हितधारकों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि मौजूदा सीजन के शेष मुकाबले अब पूरे किए जाएंगे. ध्यान रहे भारत-पाक‍िस्तान के बीच हुए टकराव के बाद 8 जून को पंजाब और द‍िल्ली के बीच हो रहा आईपीएल मुकाबला रोक द‍िया गया था. 


इन दो दिन होगा डबल हेडर मैच 

संशोधित शेड्यूल के मुताबिक, आईपीएल 2025 के बचे हुए 17 मुकाबले 6 अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे. इस दौरान दर्शकों को दो ‘डबल हेडर’ यानी एक ही दिन दो मुकाबले देखने को मिलेंगे. ये डबल हेडर रविवार को आयोजित किए जाएंगे. यानी 18 और 25 मई को ये दो मैच दर्शक देख सकते हैं. 

Advertisement

प्लेऑफ मुकाबलों का कार्यक्रम जारी

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ राउंड का भी पूरा शेड्यूल हमेशा टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक हिस्सा होता है, जिसमें टॉप 4 टीमें खिताब की दौड़ में उतरती हैं. प्लेऑफ मुकाबलों का शेड्यूल इस तरह है. 

क्वालिफायर 1 – 29 मई 2025

एलीमिनेटर – 30 मई 2025

क्वालिफायर 2 – 1 जून 2025

फाइनल – 3 जून 2025

इन चारों मुकाबलों के वेन्यू की घोषणा बीसीसीआई द्वारा बाद में की जाएगी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह मुकाबले प्रमुख महानगरों या तटवर्ती सुरक्षित स्थानों पर आयोजित किए जा सकते हैं.

प्लेऑफ मैचों के स्थल का विवरण बाद में घोषित किया जाएगा, वही फाइनल मुकाबला जहां पहले कोलकाता में होना था, उसकी वेन्यू भी बदल गई है. यह बाद में तय होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement