scorecardresearch
 

जानिए किसके नाम रहा IPL-10 का पहला छक्का, पहला विकेट और पहला कैच

आईपीएल के सीजन 10 की शुरुआत हो गई है. ओपनिंग सेरेमनी के रंगारंग समपान के बाद अब बारी गेंद और बल्ले से धूम मचाने की है.

Advertisement
X
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

आईपीएल के सीजन 10 की शुरुआत हो गई है. ओपनिंग सेरेमनी के रंगारंग समापन के बाद अब बारी गेंद और बल्ले से धूम मचाने की थी. उद्घाटन मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया.

मिल्स, अनिकेत, राशिद ने किया आईपीएल में अपना डेब्यू
टाइमल मिल्स और अनिकेत चौधरी ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया. बेंगलुरु टीम के लिए अनिकेत चौधरी और टाइमल मिल्स पहली बार खेले. जबकि राशिद खान ने हैदराबाद के लिए मैच खेला.

वॉर्नर ने चौका लगाकर किया आईपीएल-10 का आगाज
आईपीएल 10 का पहला रन निकला वार्नर के बल्ले से, जब उन्होंने मिल्स की गेंद पर चौका लगाया. इसके बाद अनिकेत चौधरी गेंदबाजी करने आए. अनिकेत राजस्थान की घरेलू टीम में खेलते हैं. अनिकेत का भी यह पहला मौका था. अनिकेत चौधरी गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने एक नो बॉल की. आईपीएल 10 की पहली नो बॉल के बाद पहला फ्री हिट मिला.

Advertisement

आईपीएल-10 का पहला छक्का
आईपीएल 10 का पहला छक्का वॉर्नर ने अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे अनिकेत चौधरी की फ्री हिट गेंद पर जमाया था. वॉर्नर ने मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया.

आईपीएल-10 का पहला विकेट
आईपीएल 10 का पहला विकेट अनिकेत चौधरी के खाते में गया. अनिकेत की जिस फ्री हिट गेंद पर वॉर्नर ने छक्का लगाया उसके तुरंत बाद उनकी अगली ही गेंद पर वॉर्नर महज 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

आईपीएल-10 का पहला कैच
आईपीएल 10 का पहला कैच मनदीप सिंह ने लिया, जब वार्नर सीधे पॉइंट में मनदीप सिंह को अपना कैच थमा बैठे.

आईपीएल-10 का पहला अर्धशतक
आईपीएल 10 का पहला अर्धशतक हैदराबाद के मोइजेस हेनरिक्स ने लगाया. वे 37 बॉल पर 52 रन बनाकर आउट हुए. जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए. आउट होने से पहले हेनरिक्स ने युवराज के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 4.5 ओवर में 58 रन की पार्टनरशिप की. इस बैट्समैन ने 14.5 ओवर में श्रीनाथ अरविंद की बॉल पर सिक्स लगाकर अपने 50 रन पूरे किए थे.

Advertisement
Advertisement