scorecardresearch
 
Advertisement

India vs West Indies 2nd Test Day 3 Highlights: भारत के खिलाफ विंडीज का संघर्ष जारी, ब्रेथवेट-अथानाज ने किया कमाल

aajtak.in | पोर्ट ऑफ स्पेन | 23 जुलाई 2023, 3:29 AM IST

India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टम्प तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 229 रन बना लिए थे.

क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी

हाइलाइट्स

  • भारत-WI के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट का तीसरा दिन
  • टीम इंडिया ने पहली पारी में 438 रनों का स्कोर बनाया
  • विराट कोहली ने 121 रनों की शानदार पारी खेली
  • तीसरे दिन स्टम्प तक विंडीज के 5 विकेट पर 229 रन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में है. भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रनों का स्कोर खड़ा किया था. विराट कोहली ने भारत के लिए 121 रनों की पारी खेली. जवाब में वेस्टइंडीज ने अच्छी बैटिंग की है. तीसरे दिन स्टम्प तक वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 229 रन बनाए. एलिक अथानाज 37 और जेसन होल्डर 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 75 रनों की पारी खेली.

3:25 AM (2 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल खत्म

Posted by :- Anurag Jha

पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. स्टम्प के समय तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 229 रन बना लिए थे. पहली पारी के आधार पर विंडीज अब भी भारत से 209 रन पीछे है. एलिक अथानाज 37 और जेसन होल्डर 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. बारिश और खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन 67 ओवर का ही खेल हो पाया. इस दौरान वेस्टइंडीज ने चार विकेट खोए और कुल 143 रन बनाए. चौथे दिन का खेल आधे घंटे पहले यानी भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा.

2:33 AM (2 वर्ष पहले)

बारिश के बाद खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

बारिश के व्यवधान के बाद खेल एक बार फिर से शुरू हो चुका है. एलिक अथानाज का साथ देने के लिए जेसन होल्डर क्रीज पर उतरे हैं. 100 ओवरों की समाप्ति के बाद विंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 211 रन है. अथानाज 30 और होल्डर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. विंडीज भारत से अब भी 227 रन पीछे है.

1:38 AM (2 वर्ष पहले)

विंडीज को पांचवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पांचवीं कामयाबी दिलाई है. सिराज ने जोशुआ दा सिल्वा को क्लीन बोल्ड कर दिया. जोशुआ ने 10 रन बनाए. विंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 208 रन है. एलिक अथानाज 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोशुआ के आउट होने के तुरंत बाद मैदान पर कवर्स लाए गए है. खेल में एक बार फिर बारिश की एंट्री हुई है.

12:53 AM (2 वर्ष पहले)

विंडीज का स्कोर- 187/4

Posted by :- Anurag Jha

विंडीज की पारी में 90 ओवरों का खेल हो चुका है. इस समय तक विंडीज का स्कोर चार विकेट पर 187 रन है. एलिक अथानाज 20 और जोशुआ दा सिल्वा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. जर्मेन ब्लैकवुड आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. ब्लैकवुड को रवींद्र जडेजा ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया. ब्लैकवुड ने 20 रन बनाए.

Advertisement
11:53 PM (2 वर्ष पहले)

विंडीज का स्कोर- 169/3

Posted by :- Anurag Jha

82 ओवरों की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 169 रन है. जर्मेन ब्लैकवुड 13 और एलिक अथानाज 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम ने अश्विन और जडेजा के ओवर में एक-एक रिव्यू भी लिया, लेकिन मैदानी अंपायर का फैसला कायम रहा.

11:15 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को तीसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को तीसरी सफलता मिल गई है. आर. अश्विन ने क्रेग ब्रेथवेट को बोल्ड कर दिया है. ब्रेथवेट ने 235 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल रहा. विंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 157 रन है. जर्मेन ब्लैकवुड 12 और एलिक अथानाज 0 रन पर खेल रहे हैं.

10:59 PM (2 वर्ष पहले)

विंडीज के 150 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

69 ओवरों की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 150 रन है. क्रेग ब्रेथवेट 68 और जर्मेन ब्लैकवुड 12 रन पर खेल रहे हैं. ब्रेथवेट ने अपनी पारी में अबतक चार चौके और एक छक्का लगाया है. दोनों के बीच अबतक तीसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हुई है.

10:22 PM (2 वर्ष पहले)

विंडीज का स्कोर- 139/2

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को तीसरे विकेट की तलाश है. क्रेग ब्रेथवेट और जर्मेन ब्लैकवुड अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. ब्रेथवेट ने अबतक 67 रन बना लिए हैं. वहीं ब्लैकवुड ने तीन रन बनाने के लिए 25 गेंदें खेल ली हैं. विंडीज का स्कोर दो विकेट पर 139 रन है.

9:51 PM (2 वर्ष पहले)

ब्रेथवेट ने जड़ा अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. ब्रेथवेट ने 170 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने चार चौके लगाए. वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 120 रन है.

Advertisement
9:44 PM (2 वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

लंच के बाद खेल शुरू हो गया है. वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 117 रन है. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 49 और जर्मेन ब्लैकवुड 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज पहली पारी के आधार पर भारत से अब भी 321 रन पीछे है.

9:34 PM (2 वर्ष पहले)

सामने आया ये अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

बारिश के चलते अंपायरों ने समय से पहले लंच का ऐलान कर दिया. अब भारतीय समयानुसार 9.40 मिनट पर खेल के शुरू होने की संभावना है.

8:32 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश के चलते खेल रुका

Posted by :- Anurag Jha

किर्क मैंकेजी के आउट होने के साथ ही अंपायरों ने खेल को रोक दिया है. मुकाबले में बारिश का खलल पड़ा है और मैदान पर कवर्स बिछाए गए हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि धूप भी उगी हुई है. ऐसे में मुकाबले के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.

8:27 PM (2 वर्ष पहले)

मैकेंजी आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिल गई है. डेब्यू मुकाबला खेल रहे मुकेश कुमार ने किर्क मैकेंजी को चलता कर दिया. मैंकेजी भी अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं. मैकेंजी का कैच विकेट के पीछे ईशान किशन ने लपका. वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 117 रन है.

8:14 PM (2 वर्ष पहले)

विंडीज का स्कोर- 116/1

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज का स्कोर इस वक्त एक विकेट पर116 रन है. क्रेग ब्रेथवेट 48 और किर्क मैकेंजी 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 45 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. भारतीय गेंदबाज आज कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं.

Advertisement
7:36 PM (2 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

तीसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है. भारत की ओर से पहला ओवर जयदेव उनादकट ने फेंका है जिसमें तीन रन बने. 42 ओवरों की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 89 रन है. क्रेग ब्रेथवेट 37 और किर्क मैकेंजी 17 रन पर खेल रहे है.

7:03 PM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में तीसरे दिन का खेल

Posted by :- Anurag Jha

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बनाए थे. आज दोनों टीमों के बीच रोचक जंग की उम्मीद है. भारतीय स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

Advertisement
Advertisement