scorecardresearch
 
Advertisement

India vs West Indies 2nd Test Day 2 Highlights: वेस्टइंडीज का जवाबी हमला, दूसरे दिन स्टम्प तक बनाए 86/1 रन

aajtak.in | पोर्ट ऑफ स्पेन | 22 जुलाई 2023, 3:14 AM IST

India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 86 रन बना लिए थे.

तेजनारायण चंद्रपॉल तेजनारायण चंद्रपॉल

हाइलाइट्स

  • भारत-WI के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट का दूसरा दिन
  • भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए
  • विराट कोहली ने बनाए शानदार 121 रन
  • विंडीज ने दूसरे दिन स्टम्प तक एक विकेट पर 86 रन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में है. भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रनों का स्कोर बनाया है. विराट कोहली ने भारत के लिए 121 रनों की पारी खेली. वहीं रोहित शर्मा (80), रवींद्र जडेजा (61), यशस्वी जायसवाल (57) और आर. अश्विन (56) ने भी अहम योगदान दिया. जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 86 रन बना लिए थे. क्रेग ब्रेथवेट 37 और किर्क मैकेंजी 14 रन बनाकर नाबाद लौटे.

3:14 AM (2 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बना लिए हैं. क्रेग ब्रेथवेट 37 और किर्क मैकेंजी 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज की ओर से आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल रहे, जिन्हें रवींद्र जडेजा ने चलता किया. वेस्टइंडीज पहली पारी के आधार पर भारत से अब भी 352 रन पीछे है और उसके 9 विकेट बाकी है. 

2:44 AM (2 वर्ष पहले)

विंडीज को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

रवींद्र जडेजा ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. जडेजा ने तेजनारायण चंद्रपॉल को आर. अश्विन के हाथों कैच आउट कराया. चंद्रपॉल ने 95 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. अब किर्क मैकेंजी क्रीज पर उतरे हैं. विंडीज का स्कोर- 71/1. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.

2:05 AM (2 वर्ष पहले)

वेस्टइंडीज के 50 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

22 ओवरों की समाप्ति के बाद विंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन है. क्रेग ब्रेथवेट 30 और चंद्रपाल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी पारी में दो-दो चौके लगाए हैं. भारतीय टीम को पहले विकेट की तलाश है.

1:14 AM (2 वर्ष पहले)

वेस्टइंडीज की सधी शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में सधी शुरुआत की है. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल बैटिंग कर रहे हैं. ब्रेथवेट ने 19 और चंद्रपॉल ने छह रन बनाए. वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 25 रन है. 

Advertisement
11:59 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की पहली पारी 438 रनों पर सिमटी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की पहली पारी 438 रनों पर खत्म हो गई है. आर. अश्विन आखिर में आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. अश्विन ने केमार रोच ने बोल्ड किया. अश्विन ने आठ चौके की मदद से 56 रन बनाए. विराट कोहली ने भारत के लिए 121 रनों की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा (80), रवींद्र जडेजा (61), यशस्वी जायसवाल (57) के बल्ले से उपयोगी रन निकले. वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच और जोमेल वॉरिकन ने तीन-तीन विकेट लिए,

11:52 PM (2 वर्ष पहले)

अश्विन की फिफ्टी

Posted by :- Anurag Jha

आर. अश्विन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.अश्विन ने 75 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें सात चौके शामिल रहे.

11:47 PM (2 वर्ष पहले)

सिराज खाता खोले बगैर आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को नौवां झटका लगा है. मोहम्मद सिराज को जोमेल वॉरिकन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. सिराज ने अपना खाता भी नहीं खोला. भारत का स्कोर नौ विकेट पर 426 रन है. आर. अश्विन अपने अर्धशतक से छह रन दूर हैं.

11:28 PM (2 वर्ष पहले)

उनादकट पवेलियन लौटे

Posted by :- Anurag Jha

122.4 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारतीय टीम का स्कोर आठ विकेट पर 416 रन है. जयदेव उनादकट आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उनादकट को जोमेल वॉरिकन ने विकेटकीपर जोशुआ दा डिसिल्वा के हाथों स्टम्प आउट कराया. उनादकट ने 7 रन बनाए. आर. अश्विन 34 और मोहम्मद सिराज 0 रन पर खेल रहे हैं.

11:13 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली ने शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली ने शतक का यूं मनाया जश्न, अनुष्का का रिएक्शन भी वायरल

Advertisement
10:51 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 398/7

Posted by :- Anurag Jha

भारत का स्कोर फिलहाल सात विकेट पर 398 रन है. आर. अश्विन 21 और जयदेव उनादकट 2 रन पर खेल रहे हैं. ईशान किशन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जिन्हें जेसन होल्डर ने जोशुआ दा सिल्वा के हाथों कैच आउट कराया. ईशान ने 37 गेंदों पर 25 रन बनाए. 

10:20 PM (2 वर्ष पहले)

अश्विन-ईशान क्रीज पर डटे

Posted by :- Anurag Jha

लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. भारत का स्कोर फिलहाल छह विकेट पर 376 रन है. ईशान किशन 20 और आर. अश्विन छह रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 16 रनों की साझेदारी हुई है.

9:32 PM (2 वर्ष पहले)

लंच का ऐलान

Posted by :- Anurag Jha

दूसरे दिन के खेल में लंच का ऐलान कर दिया गया है. लंच के समय तक भारत ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 373 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 18 और आर. अश्विन छह रन बनाकर खेल रहे हैं.

9:19 PM (2 वर्ष पहले)

जडेजा आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को छठा झटका लग चुका है. रवींद्र जडेजा को केमार रोच ने विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा के हाथों कैच आउट कराया. जडेजा ने 152 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर छह विकेट पर 360 रन है. आर. अश्विन और ईशान किशन क्रीज पर हैं.

8:52 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली 121 रन बनाकर रनआउट हो गए हैं. कोहली को अल्जारी जोसेफ ने डायरेक्ट थ्रो पर चलता किया. कोहली ने 206 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाए. भारत का स्कोर पांच विकेट पर 342 रन है. रवींद्र जडेजा 55 और ईशान किशन 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
8:47 PM (2 वर्ष पहले)
8:42 PM (2 वर्ष पहले)

जडेजा ने भी अर्धशतक लगाया

Posted by :- Anurag Jha

97 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 337 रन है. विराट कोहली 119 और रवींद्र जडेजा 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर अबतक 155 रनों की साझेदारी की है.

8:06 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली ने जड़ी सेंचुरी

Posted by :- Anurag Jha

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है. कोहली ने मुकाबले के दूसरे दिन शैनन गेब्रियल की गेंद को चौके के लिए भेजकर अपनी सेंचुरी पूरी की. कोहली ने 10 चौके की मदद से 180 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां शतक रहा.

7:36 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 290/4

Posted by :- Anurag Jha

दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर उतर चुके हैं. वेस्टइंडीज की ओर से पहला ओवर शैनन गेब्रियल ने फेंका है जिसमें दो रन आए. भारत का स्कोर 85 ओवरों के बाद चार विकेट पर 290 रन है.

Advertisement
7:29 PM (2 वर्ष पहले)

विराट कोहली क्या पूरा करेंगे शतक?

Posted by :- Anurag Jha

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल कुछ ही देर में शुरू होगा. आज के खेल में सबकी निगाहें विराट कोहली पर हैं, जो अपने 29वें टेस्ट शतक से 13 रन दूर है. अगर कोहली शतक लगा पाते हैं तो वह डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों की बराबरी कर लेंगे.

Advertisement
Advertisement