तेजनारायण चंद्रपॉल भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में है. भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रनों का स्कोर बनाया है. विराट कोहली ने भारत के लिए 121 रनों की पारी खेली. वहीं रोहित शर्मा (80), रवींद्र जडेजा (61), यशस्वी जायसवाल (57) और आर. अश्विन (56) ने भी अहम योगदान दिया. जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 86 रन बना लिए थे. क्रेग ब्रेथवेट 37 और किर्क मैकेंजी 14 रन बनाकर नाबाद लौटे.
पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बना लिए हैं. क्रेग ब्रेथवेट 37 और किर्क मैकेंजी 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज की ओर से आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल रहे, जिन्हें रवींद्र जडेजा ने चलता किया. वेस्टइंडीज पहली पारी के आधार पर भारत से अब भी 352 रन पीछे है और उसके 9 विकेट बाकी है.
रवींद्र जडेजा ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. जडेजा ने तेजनारायण चंद्रपॉल को आर. अश्विन के हाथों कैच आउट कराया. चंद्रपॉल ने 95 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. अब किर्क मैकेंजी क्रीज पर उतरे हैं. विंडीज का स्कोर- 71/1. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.
It only took 2 deliveries to dismiss Chanderpaul. @imjadeja spinning his magic!
— FanCode (@FanCode) July 21, 2023
.
.#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/NW1lmoUCXv
22 ओवरों की समाप्ति के बाद विंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन है. क्रेग ब्रेथवेट 30 और चंद्रपाल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी पारी में दो-दो चौके लगाए हैं. भारतीय टीम को पहले विकेट की तलाश है.
वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में सधी शुरुआत की है. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल बैटिंग कर रहे हैं. ब्रेथवेट ने 19 और चंद्रपॉल ने छह रन बनाए. वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 25 रन है.
भारतीय टीम की पहली पारी 438 रनों पर खत्म हो गई है. आर. अश्विन आखिर में आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. अश्विन ने केमार रोच ने बोल्ड किया. अश्विन ने आठ चौके की मदद से 56 रन बनाए. विराट कोहली ने भारत के लिए 121 रनों की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा (80), रवींद्र जडेजा (61), यशस्वी जायसवाल (57) के बल्ले से उपयोगी रन निकले. वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच और जोमेल वॉरिकन ने तीन-तीन विकेट लिए,
That's Tea on Day 2 of the second #WIvIND Test! #TeamIndia all out for 438 after an impressive batting performance! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) July 21, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/P2NGagS1yx pic.twitter.com/XfFbyqR5yF
आर. अश्विन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.अश्विन ने 75 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें सात चौके शामिल रहे.
भारतीय टीम को नौवां झटका लगा है. मोहम्मद सिराज को जोमेल वॉरिकन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. सिराज ने अपना खाता भी नहीं खोला. भारत का स्कोर नौ विकेट पर 426 रन है. आर. अश्विन अपने अर्धशतक से छह रन दूर हैं.
122.4 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारतीय टीम का स्कोर आठ विकेट पर 416 रन है. जयदेव उनादकट आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उनादकट को जोमेल वॉरिकन ने विकेटकीपर जोशुआ दा डिसिल्वा के हाथों स्टम्प आउट कराया. उनादकट ने 7 रन बनाए. आर. अश्विन 34 और मोहम्मद सिराज 0 रन पर खेल रहे हैं.
विराट कोहली ने शतक का यूं मनाया जश्न, अनुष्का का रिएक्शन भी वायरल
भारत का स्कोर फिलहाल सात विकेट पर 398 रन है. आर. अश्विन 21 और जयदेव उनादकट 2 रन पर खेल रहे हैं. ईशान किशन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जिन्हें जेसन होल्डर ने जोशुआ दा सिल्वा के हाथों कैच आउट कराया. ईशान ने 37 गेंदों पर 25 रन बनाए.
लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. भारत का स्कोर फिलहाल छह विकेट पर 376 रन है. ईशान किशन 20 और आर. अश्विन छह रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 16 रनों की साझेदारी हुई है.
दूसरे दिन के खेल में लंच का ऐलान कर दिया गया है. लंच के समय तक भारत ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 373 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 18 और आर. अश्विन छह रन बनाकर खेल रहे हैं.
That'll be Lunch on Day 2 of the 2nd Test.#TeamIndia 373/6
— BCCI (@BCCI) July 21, 2023
Scorecard - https://t.co/P2NGagSzo5… #WIvIND pic.twitter.com/T1aL1ixGNL
भारतीय टीम को छठा झटका लग चुका है. रवींद्र जडेजा को केमार रोच ने विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा के हाथों कैच आउट कराया. जडेजा ने 152 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर छह विकेट पर 360 रन है. आर. अश्विन और ईशान किशन क्रीज पर हैं.
विराट कोहली 121 रन बनाकर रनआउट हो गए हैं. कोहली को अल्जारी जोसेफ ने डायरेक्ट थ्रो पर चलता किया. कोहली ने 206 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाए. भारत का स्कोर पांच विकेट पर 342 रन है. रवींद्र जडेजा 55 और ईशान किशन 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे विराट कोहली... देखें सभी 76 शतकों की लिस्ट
विराट कोहली ने खत्म किया सूखा... 1677 दिनों बाद विदेशी धरती पर जड़ा शतक, बनाए कई रिकॉर्ड्स
97 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 337 रन है. विराट कोहली 119 और रवींद्र जडेजा 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर अबतक 155 रनों की साझेदारी की है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है. कोहली ने मुकाबले के दूसरे दिन शैनन गेब्रियल की गेंद को चौके के लिए भेजकर अपनी सेंचुरी पूरी की. कोहली ने 10 चौके की मदद से 180 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां शतक रहा.
Ending a 5-year wait in his 500th Int'l Game with a 💯
— FanCode (@FanCode) July 21, 2023
Just @imVkohli things!
.#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/5j5td33iO2
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर उतर चुके हैं. वेस्टइंडीज की ओर से पहला ओवर शैनन गेब्रियल ने फेंका है जिसमें दो रन आए. भारत का स्कोर 85 ओवरों के बाद चार विकेट पर 290 रन है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल कुछ ही देर में शुरू होगा. आज के खेल में सबकी निगाहें विराट कोहली पर हैं, जो अपने 29वें टेस्ट शतक से 13 रन दूर है. अगर कोहली शतक लगा पाते हैं तो वह डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों की बराबरी कर लेंगे.