scorecardresearch
 
Advertisement

India vs West Indies 2nd Test Day 1 Highlights: रोहित-कोहली का धमाका, पहले दिन के बाद मजबूत स्थिति में भारत

aajtak.in | पोर्ट ऑफ स्पेन | 21 जुलाई 2023, 3:20 AM IST

India vs West Indies 2nd Test LIVE Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. स्टम्प के समय तक भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 288 रन बना लिए.

Virat kohli (@Getty) Virat kohli (@Getty)

हाइलाइट्स

  • भारत-WI के बीच दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में
  • पहले दिन भारत के चार विकेट पर 288 रन
  • रोहित शर्मा ने 80 रनों की शानदार पारी खेली
  • विराट कोहली शतक से सिर्फ 13 रन दूर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में है. पहले दिन की समाप्ति तक भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 288 रन बना लिए थे. विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन पर नाबाद थे.

भारतीय टीम ने डोमिनिका टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से जीत हासिल की थी, जिसके कारण उसके हौसले काफी बुलंद हैं. देखा जाए तो यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट इतिहास का यह 100वां टेस्ट मैच है. ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में शानदार खेल दिखाना चाहेंगी.

3:11 AM (2 वर्ष पहले)

पहले दिन का खेल समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. खेल समाप्ति तक भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 288 रन बना लिए थे. विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन पर नाबाद थे. कोहली ने 161 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा ने अबतक 84 गेंदों का सामना किया है और उनके बल्ले से चार चौके निकले. जडेजा और कोहली के बीच अबतक 106 रनों की साझेदारी हुई है.

भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 80 और यशस्वी जायसवाल ने 57 रनों की पारी खेली. रोहित और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी. खास बात यह रही कि भारत ने पहले और तीसरे सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाया, लेकिन दूसरे सत्र में उसने चार विकेट खोए. विंडीज की ओर से केमार रोच, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर और जोमेल वॉरिकन को एक-एक विकेट मिला है.

2:33 AM (2 वर्ष पहले)

कोहली-जडेजा जमे

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के बीच काफी शानदार साझेदारी हो रही है. दोनों ने मिलकर अबतक 84 रन जोड़े हैं. भारत का स्कोर 74.2 ओवर के बाद चार विकेट पर 266 रन है. विराट कोहली 70 और रवींद्र जडेजा 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.

1:56 AM (2 वर्ष पहले)

कोहली का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली ने 97 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. कोहली ने जोमेल वॉरिकन की गेंद पर चौके के साथ यह मुकाम हासिल किया. कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी में छह चौके लगाए हैं. भारत का स्कोर चार विकेट पर 240 रन है.

1:47 AM (2 वर्ष पहले)

कोहली अर्धशतक के करीब

Posted by :- Anurag Jha

65 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. भारत का स्कोर चार विकेट पर 227 रन है. विराट कोहली 45 और रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा और कोहली ने मिलकर अबतक 45 रनों की साझेदारी की है. 

Advertisement
1:09 AM (2 वर्ष पहले)

कोहली-जडेजा क्रीज पर

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का स्कोर इस समय चार विकेट पर 191 रन है. भारतीय पारी में 56 ओवरों का खेल हो चुका है. विराट कोहली 23 और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पहले टेस्ट की तुलना में काफी अच्छी गेंदबाजी की है. 

12:25 AM (2 वर्ष पहले)

रहाणे आउट

Posted by :- Anurag Jha

टीम इंडिया को चौथा झटका लग चुका है. अजिंक्य रहाणे को शैनन गेब्रियल ने बोल्ड कर दिया. रहाणे के विकेट के साथ ही चायकाल की घोषणा कर दी गई. रहाणे ने आठ रन बनाए. भारत का स्कोर चार विकेट पर 182 रन है.

12:03 AM (2 वर्ष पहले)

कोहली-रहाणे क्रीज पर

Posted by :- Anurag Jha

49 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 178 रन है. विराट कोहली 17 और अजिंक्य रहाणे छह रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 61 गेंदों पर 23 रनों की साझेदारी हुई है.

11:26 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित आउट

Posted by :- Anurag Jha

रोहित शर्मा की शानदार पारी का अंत हो गया है. रोहित को जोमेल वॉरिकन ने बोल्ड कर दिया. रोहित ने 143 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 156 रन है.

11:10 PM (2 वर्ष पहले)

शुभमन गिल आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है. केमार रोच ने शुभमन गिल को विकेट के पीछे जोशुआ डा सिल्वा के हाथों कैच आउट करा दिया. गिल ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए. भारत का स्कोर दो विकेट पर 153 रन है. रोहित शर्मा 78 और विराट कोहली 0 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
10:51 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत को पहला झटका लग चुका है. यशस्वी जायसवाल को जेसन होल्डर ने पवेलियन रवाना कर दिया है. होल्डर ने जायसवाल को गली में किर्क मैकेंजी के हाथों कैच कराया. जायसवाल ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. भारत का स्कोर 32.2 ओवरों में एक विकेट पर 139 रन है. रोहित शर्मा 74 और शुभमन गिल 0 रन पर खेल रहे हैं.

10:23 PM (2 वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बैटिंग कर रहे हैं. लंच के बाद का पहला ओवर शैनन गेब्रियल ने फेंका जिसमें चार रन आए. भारत का 27.3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 125 रन है.

9:37 PM (2 वर्ष पहले)

लंच की घोषणा

Posted by :- Anurag Jha

पहले दिन के खेल में लंच का ऐलान कर दिया गया है. लंच के समय तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 121 रन बना लिए है. पहले सेशन में 26 ओवरों का खेल हुआ. रोहित शर्मा 63 और यशस्वी जायसवाल 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने 102 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए है. वहीं यशस्वी ने अपनी पारी में आठ चौके और एक सिक्स लगाया है.

9:26 PM (2 वर्ष पहले)

यशस्वी का भी अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

यशस्वी जायसवाल भी अपनी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं. यशस्वी ने सिर्फ 49 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और एक सिक्स लगाया है. भारत का स्कोर 23.5 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 118 रन है.

9:03 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

रोहित शर्मा ने केमार रोच की गेंद पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रोहित ने सिर्फ 74 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. रोहित ने अपनी पारी में पांच चौके और एक सिक्स लगाया है. भारत का स्कोर 18.5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 98 रन है. रोहित 59 और यशस्वी 34 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
8:54 PM (2 वर्ष पहले)

विंडीज को पहले विकेट की तलाश

Posted by :- Anurag Jha

भारत के ओपनर बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग जारी है. 17 ओवरों की समा्प्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 83 रन है. रोहित शर्मा 44 और यशस्वी जायसवाल 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का रन रेट से 4.88 का है.

8:25 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के 50 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को एक बार फिर से शानदार शुरुआत मिली है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है. रोहित ने अबतक 26 और यशस्वी ने 22 रन बना लिए हैं. 11 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 51 रन है.

8:06 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 29/0

Posted by :- Anurag Jha

सात ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 29 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 10 और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी ने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया है. वहीं रोहित के बल्ले से एक चौका निकला.

7:35 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर उतरे हैं. वेस्टइंडीज की ओर से पहला ओवर केमार रोच ने किया है जिसमें कुल चार रन बने.

7:32 PM (2 वर्ष पहले)

ब्रेथवेट-रोहित को किया गया सम्मानित

Posted by :- Anurag Jha

मुकाबले की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के कप्तानों (रोहित शर्मा और क्रेग ब्रेथवेट) को मोमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया गया. आपको बता दें कि ये भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आपस में 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरी हैं. ऐसे में ये सम्मान तो बनता ही था.

Advertisement
7:12 PM (2 वर्ष पहले)

ये है वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज, जोशुआ डा सिल्वा(विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वॉरिकन, शैनन गेब्रियल.

7:10 PM (2 वर्ष पहले)

ये है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज.

 

7:08 PM (2 वर्ष पहले)

विंडीज ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में मुकेश कुमार को शार्दुल ठाकुर की जगह मौका मिला है. वेस्टइंडीज के लिए किर्क मैकेंजी अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. वहीं तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल भी इस मुकाबले में खेल रहे हैं.

7:01 PM (2 वर्ष पहले)

मुकेश का डेब्यू

Posted by :- Anurag Jha

भारत की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला है.

6:10 PM (2 वर्ष पहले)

दोनों टीमों का ये है स्क्वॉड

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लॉकवुड, जोशुआ डासिल्वा, एलिक अथानाजे, रहकीम कॉर्नवाल, शेनॉन गैब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, केमार रोच, टी चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जोमेल वॉरिकन.

Advertisement
5:34 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली भी बना रहे ये रिकॉर्ड

Posted by :- Anurag Jha

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दरअसल, यह उनके करियर का ओवरऑल (टेस्ट, वनडे, टी20) 500वां इंटरनेशनल मुकाबला होगा. वो 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी और भारत के चौथे प्लेयर होंगे.

5:33 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का विंडीज के खिलाफ ये 100वां टेस्ट

Posted by :- Anurag Jha

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. इस टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही टीम इंडिया एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर देगी. दरअसल, दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मुकाबला रहेगा. टीम इंडिया ने अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. अब वेस्टइंडीज भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएगी.

भारत ने इन टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट खेले
इंग्लैंड- 131 टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया- 107 टेस्ट
वेस्टइंडीज- 99 टेस्ट
न्यूजीलैंड- 62 टेस्ट
पाकिस्तान- 59 टेस्ट

Advertisement
Advertisement