scorecardresearch
 
Advertisement

India vs West Indies 1st Test Day 3 Score: टीम इंडिया की विंडीज पर धमाकेदार जीत, अश्विन ने दूसरी पारी में भी बरपाया कहर

aajtak.in | 15 जुलाई 2023, 2:54 AM IST

India vs West Indies 1st Test Day 3 LIVE Score: भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट में एक पारी और 141 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. भारत की ओर से आर. अश्विन ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए.

Team India Players Team India Players

हाइलाइट्स

  • भारत-विंडीज के बीच डोमिनका टेस्ट मैच
  • भारत ने पारी और 141 रनों से जीत हासिल की
  • विंडीज: पहली पारी 150, दूसरी पारी: 130
  • भारत ने पहली पारी 421/5 रनों पर घोषित की थी

भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से हरा दिया. मुकाबला तीन दिन में ही समाप्त हो गया. वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 130 रनों पर धराशायी हो गई. भारत के लिए दूसरी पारी में आर. अश्विन ने 71 रन देकर सात विकेट चटकाए. अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट लिए.

मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. पूरी टीम पहले ही दिन 150 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाया और टीम इंडिया की पहली पारी 421/5 रनों पर घोषित हुई. इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 271 रनों की बढ़त मिली. भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा (103), यशस्वी जायसवाल (171) ने शतकीय पारियां खेलीं.

2:53 AM (2 वर्ष पहले)

भारत की एक पारी और 141 रनों से जीत

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की लीड ले ली. मेजबान टीम के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी बेबस नजर आए और 130 रनों पर ही उसकी इनिंग्स समाप्त हो गई. भारत के लिए दूसरी पारी में आर. अश्विन ने 71 रन देकर सात विकेट चटकाए. अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट लिए.

2:28 AM (2 वर्ष पहले)

केमार रोच भी आउट

Posted by :- Anurag Jha

अश्विन को छठी सफलता मिल चुकी है. अश्विन ने केमार रोच को बोल्ड कर दिया. अश्विन अबतक इस पारी में छह विकेट ले चुके हैं. भारत अब जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है.

2:25 AM (2 वर्ष पहले)

वेस्टइंडीज को आठवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज को आठवां झटका लगा है. रहकीम कॉर्नवाल को आर. अश्विन ने शॉर्ट-लेग पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. कॉर्नवाल ने चार रन बनाए. अश्विन का इस पारी में यह पांचवां विकेट रहा. वेस्टइंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 108 रन है. जेसन होल्डर और केमार रोच बैटिंग कर रहे हैं.

2:10 AM (2 वर्ष पहले)

वेस्टइंडीज को सातवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज के सात विकेट गिर चुके हैं. अल्जारी जोसेफ अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे. जोसेफ ने 13 रन बनाए. विंडीज का स्कोर सात विकेट पर 100 रन है. जेसन होल्डर और रहकीम कॉर्नवाल क्रीज पर हैं.

Advertisement
1:50 AM (2 वर्ष पहले)

अश्विन को तीसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज के छह विकेट गिर चुके हैं. एलिक अथानाज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. अथानाज को आर. अश्विन ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. अथानाज ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. अश्विन का ये तीसरा विकेट रहा. विंडीज का स्कोर फिलहाल छह विकेट पर 80 रन है. जेसन होल्डर 4 और अल्जारी जोसेफ दो रन बनाकर खेल रहे हैं.

1:15 AM (2 वर्ष पहले)

विंडीज का पांचवां विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज की टीम के खिलाड़ियों का पवेलियन लौटने का सिलसिला जारी है. विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा भी चलते बने हैं. डा सिल्वा को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. डा सिल्वा ने 13 रन बनाए. वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 60 रन है. 

12:46 AM (2 वर्ष पहले)

कोहली ऐसे हुए थे आउट

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- 140 KG के खिलाड़ी की गेंद पर कोहली के उड़े होश, ऐसे हुए OUT, VIDEO

12:44 AM (2 वर्ष पहले)

जडेजा ने दिया चौथा झटका

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स की गेंदों को पढ़ नहीं पा रहे हैं. अब रेमन रीफर को रवींद्र जडेजा ने चलता कर दिया. रीफर (11 रन) भी एलबीडब्ल्यू आउट हुए. वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 34 रन है. जोशुआ डा सिल्वा 2 और एलिक अथानाज 0 रन पर हैं. वेस्टइंडीज को पारी की हार से बचने के लिए 237 रन चाहिए.

12:41 AM (2 वर्ष पहले)

ब्लैकवुड आउट

Posted by :- Anurag Jha

विंडीज को अब तीसरा झटका लगा है. रविचंद्रन अश्विन की गेंद को जर्मेन ब्लैकवुड पढ़ नहीं पाए और उन्हें एलबीडब्ल्यू होना पड़ा. ब्लैकवुड ने रिव्यू लिया लेकिन वह जाया गया. ब्लैकवुड सिर्फ 5 रन बना पाए. विंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 32 रन है.

Advertisement
12:15 AM (2 वर्ष पहले)

चायकाल की घोषणा

Posted by :- Anurag Jha

तीसरे दिन चायकाल का ऐलान कर दिया गया है. चाय के समय तक विंडीज का स्कोर दो विकेट पर 27 रन है. विंडीज पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है.

12:07 AM (2 वर्ष पहले)

क्रेग ब्रेथवेट आउट

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज को दूसरा झटका लग चुका है. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को आर. अश्विन ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया. पहली इनिंग्स में भी ब्रेथवेट को अश्विन ने ही आउट किया था. ब्रेथवेट 47 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 7 रन बना पाए. विंडीज का स्कोर दो विकेट पर 26 रन है. जर्मेन ब्लैकवुड 4 और रेमन रीफर 6 रन पर खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज भारत से अब भी 245 रन पीछे है.

11:47 PM (2 वर्ष पहले)

चंद्रपॉल आउट

Posted by :- Anurag Jha

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. तेजनारायण चंद्रपॉल को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. चंद्रपॉल सिर्फ 7 रन बना पाए. वेस्टइंडीज का स्कोर दूसरी पारी में फिलहाल एक विकेट पर 12 रन है. क्रेग ब्रेथवेट 4 और रेमन रीफर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

11:28 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने अपनी पारी घोषित की

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 421 रन बनाकर घोषित कर दी. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 171 और रोहित शर्मा ने 103 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने भी 76 रनों का योगदान दिया. पहली पारी के आधार पर भारत को 271 रनों की लीड हासिल हुई.

10:28 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली का बड़ा विकेट वेस्टइंडीज को मिल गया है. कोहली को रहकीम कॉर्नवॉल ने एलिक अथानाज के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर अब पांच विकेट पर 405 रन है. रवींद्र जडेजा 22 और ईशान किशन 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली ने 182 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे.

Advertisement
10:22 PM (2 वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय चार विकेट पर 405 रन है. विराट कोहली 76 और रवींद्र जडेजा 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की कुल लीड 255 रनों की हो चुकी है.

9:32 PM (2 वर्ष पहले)

तीसरे दिन लंच का ऐलान

Posted by :- Anurag Jha

डोमिनिका टेस्ट मैच में लंच के समय तक भारत ने चार विकेट पर 400 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 72 और रवींद्र जडेजा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की कुल लीड 250 रनों की हो चुकी है. इस सेशन में भारत ने 88 रन बनाए और उसके दो विकेट गिरे.

8:51 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली ने डोमिनिका टेस्ट मैच में अपना क्लास दिखाते हुए फिफ्टी पूरी कर ली है. कोहली ने 147 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. इस दौरान कोहली ने दो चौके लगाए. भारत का स्कोर चार विकेट पर 360 रन है. कोहली 51 और रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर खेल रहे है.

8:45 PM (2 वर्ष पहले)

रहाणे आउट

Posted by :- Anurag Jha

टीम इंडिया को चौथा झटका लग चुका है. उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. रहाणे को केमार रोच ने चलता कर दिया. रहाणे ने सिर्फ तीन रन बनाए. भारत का स्कोर चार विकेट पर 356 रन है. विराट कोहली 49 और रवींद्र जडेजा 0 रन पर खेल रहे हैं.

8:29 PM (2 वर्ष पहले)

यशस्वी आउट

Posted by :- Anurag Jha

यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक नहीं लगा पाए हैं. यशस्वी को अल्जारी जोसेफ ने 171 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है. यशस्वी का कैच विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा ने लपका. यशस्वी ने अपनी पारी में 387 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और एक सिक्स लगाया. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 350 रन है. विराट कोहली 46 और अजिंक्य रहाणे 0 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
7:46 PM (2 वर्ष पहले)

यशस्वी के 150 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

यशस्वी जायसवाल ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. यशस्वी ने 360 गेंदों पर अपने 150 रन पूरे किए है. इस दौरान यशस्वी ने 15 चौके लगाए. भारत का स्कोर दो विकेट पर 322 रन है.

7:38 PM (2 वर्ष पहले)

यशस्वी के पास इतिहास रचने का मौका

Posted by :- Anurag Jha

यशस्वी जायसवाल के पास आज इतिहास रचने का मौका है. अबतक भारत के लिए डेब्यू पर कोई भी खिलाड़ी दोहरा शतक नहीं लगा पाया है. यदि यशस्वी दोहरा शतक पूरा करते हैं तो वह टेस्ट डेब्यू पर डबल सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज होंगे. भारत की ओर से किसी डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड शिखर धवन के पास है. धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रनों की पारी खेली थी.

7:34 PM (2 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

डोमिनिका टेस्ट में तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. दिन का पहला ओवर जेसन होल्डर ने फेंक है जिसमें 3 रन आए. भारत का स्कोर दो विकेट पर 315 रन है. विराट कोहली 38 और यशस्वी जायसवाल 144 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement