scorecardresearch
 
Advertisement

तीसरे वनडे में श्रीलंका की 3 विकेट से जीत, सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा

aajtak.in | कोलंबो | 23 जुलाई 2021, 11:36 PM IST

श्रीलंका ने वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 3 विकेट से मात दे दी है. शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया 43.1 ओवर में 225 रन पर आउट हो गई. DLS से श्रीलंका को 47 ओवर में 227 रनों का टारगेट मिला, जो उसने 39 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से ओपनर अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए.

India vs Sri Lanka (IND vs SL) Live Match Score, 3rd odi India vs Sri Lanka (IND vs SL) Live Match Score, 3rd odi

हाइलाइट्स

  • भारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला
  • सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका की जीत
  • सीरीज पर टीम इंडिया ने किया 2-1 से कब्जा
  • कप्तानी के टेस्ट में पास हुए शिखर धवन
11:36 PM (4 वर्ष पहले)

श्रीलंका ने जीता आखिरी वनडे

Posted by :- Devang Gautam

श्रीलंका ने वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 3 विकेट से मात दे दी है. शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया 43.1 ओवर में 225 रन पर आउट हो गई. DLS से श्रीलंका को 47 ओवर में 227 रनों का टारगेट मिला, जो उसने 39 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से ओपनर अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए.

11:16 PM (4 वर्ष पहले)

श्रीलंका को छठा झटका, ओपनर फर्नोंडो लौटे पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam

श्रीलंका को छठा झटका लगा है. ओपनर फर्नांडो आउट हो गए हैं. वह 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें राहुल चाहर ने स्लिप में पृथ्वी शॉ के हाथों आउट कराया. 214 के स्कोर पर श्रीलंका का छठा विकेट गिरा है. 
 

11:01 PM (4 वर्ष पहले)

श्रीलंका को पांचवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

श्रीलंका को पांचवां झटका लगा है. कप्तान दासुन शनाका बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. राहुल चाहर ने उनका विकेट लिया. 195 के स्कोर पर श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा है.
 

10:54 PM (4 वर्ष पहले)

श्रीलंका को चौथा झटका

Posted by :- Devang Gautam

श्रीलंका को चौथा झटका लगा है. हार्दिक पंड्या ने चरिथ असलांका को LBW कर दिया है. असलांका 24 रन बनाकर आउट हुए.  194 के स्कोर पर श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा है. उसे जीत के लिए 33 रन और चाहिए.
 

Advertisement
10:35 PM (4 वर्ष पहले)

जीत से 56 रन दूर श्रीलंका

Posted by :- Devang Gautam

29 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 171-3 है. चरिथ असलांका 11 और फर्नांडो 67 रन पर खेल रहे हैं श्रीलंका को जीत के लिए 56 रन और चाहिए.

10:17 PM (4 वर्ष पहले)

सकारिया ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने धनंजय डिसिल्वा को आउट कर दिया है. डिसिल्वा 2 रन बनाकर आउट हुए. 151 के स्कोर पर श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा है. 25 ओवर के बाद उसका स्कोर 151-3 है.

10:06 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को दूसरी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

भारत को दूसरी सफलता मिली है. भानुका राजपक्षे आउट हो गए हैं. वह 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें चेतन सकारिया ने के गौतम के हाथों कैच कराया. 23 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 144-2 है.

9:55 PM (4 वर्ष पहले)

जीत की ओर बढ़ती श्रीलंका

Posted by :- Devang Gautam

श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने मैच को एकतरफा बना दिया. वह आसानी से जीत की ओर बढ़ रही है. 21 ओवर में उसका स्कोर 132-1 है. भानुका 54 और फर्नांडो 56 पर खेल रहे हैं.

9:36 PM (4 वर्ष पहले)

श्रीलंका के 100 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

श्रीलंका आसानी से जीत की ओर बढ़ रही है. 17 ओवर में उसके 100 रन पूरे हो गए हैं. सिर्फ एक विकेट उसने खोया है. 17 ओवर में उसका स्कोर 104-1 है. फर्नांडो 50 और भानुका राजपक्षे 32 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
9:09 PM (4 वर्ष पहले)

श्रीलंका का स्कोर 68-1

Posted by :- Devang Gautam

11 ओवर के बाद श्रीलंका ने 1 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए हैं. फर्नांडो 35 और मिनोद राजपक्षे 19 रन पर खेल रहे हैं. 

8:48 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को पहली सफलता

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को पहली सफलता हाथ लगी है. अपना पहला मैच खेल रहे स्पिनर के गौतम ने मिनोद भानुका को आउट कर दिया है. वह 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. चेतन सकारिया ने उनका कैच लपका. 35 के स्कोर पर श्रीलंका को पहला झटका लगा है. 5.3 ओवर के बाद उसका स्कोर 35-1 है.

8:42 PM (4 वर्ष पहले)

श्रीलंका की अच्छी शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

श्रीलंकाई ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की है. अविष्का फर्नांडो और मिनोद भानुका क्रीज पर हैं. दोनों ने 5 ओवर में 25 रन जोड़ लिए. इसमें फर्नांडो का 16 और मिनोद का 7 रनों का योगदान है.

8:05 PM (4 वर्ष पहले)

225 रनों पर सिमटी भारतीय पारी

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके. पूरी टीम 43.1 ओवर में 225 रनों पर सिमट गई. ओपनर पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. संजू सैमसन ने 46 और सूर्यकुमार यादव ने 40 रनों की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से जयाविक्रमा और अकिला धनंजय ने 3-3 विकेट लिए. 

7:42 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार हो गया है. 40 ओवर में उसने 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए हैं. नवदीप सैनी 11 औऱ राहुल चाहर 12 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
7:20 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को आठवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

भारत की पारी लड़खड़ा गई है. उसके 8 विकेट गिर चुके हैं. नीतीश राणा आउट होने वाले आठवें बल्लेबाज रहे. वह 7 रन ही बना पाए. 195 के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा है.

7:17 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को सातवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

भारत का सातवां विकेट भी गिर गया है. के गौतम 2 रन पर आउट हो गए है. वह धनंजय की गेंद पर आउट हुए. 194 के स्कोर पर भारत का सातवां विकेट गिरा है. 32.3 ओवर के बाद उसका स्कोर 194-7 है.
 
 

7:10 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव 40 रन पर आउट

Posted by :- Devang Gautam

भारत को छठा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए हैं. वह 40 रन पर आउट हुए. सूर्या स्पिनर अकिला धनंजय की गेंद पर LBW हुए. 190 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है. 31 ओवर के बाद उसका स्कोर 190-6 है.

6:57 PM (4 वर्ष पहले)

हार्दिक पंड्या एक बार फिर बल्ले से नाकाम

Posted by :- Devang Gautam

हार्दिक पंड्या एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे हैं. वह 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह स्पिनर जयाविक्रमा की गेंद पर LBW हुए. 179 के स्कोर पर भारत का 5 विकेट गिरा है, 28.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 179-5 है.
 

6:40 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को चौथा झटका

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. मनीष पांडे सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं. वह 11 रन बनाकर आउट हुए.157 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है. 24.5 ओवर के बाद उसका स्कोर 157-4 है.

Advertisement
6:36 PM (4 वर्ष पहले)

दोबारा शुरू हुआ मैच

Posted by :- Devang Gautam

कोलंबो में बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. सूर्यकुमार ने पहली ही गेंद पर चौका मारा है. उन्होंने चमीरा की गेंद पर चौका मारा. वह 30 रन पर पहुंच गए हैं. उनका साथ मनीष पांडे दे रहे हैं. वह 10 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 155-3 है. 

6:12 PM (4 वर्ष पहले)

47-47 ओवर का होगा मैच

Posted by :- Devang Gautam

मैच 6.30 बजे फिर से शुरू होगा. दोनों टीमों के तीन-तीन ओवर घटा दिए गए हैं. मैच अब 47-47 ओवर का होगा.

5:42 PM (4 वर्ष पहले)

कोलंबो में बारिश थमी

Posted by :- Devang Gautam

कोलंबो में बारिश थम गई है. मैदान से कवर्स को हटाया जा रहा है. मैच किसी भी वक्त शुरू हो सकता है.
 

5:17 PM (4 वर्ष पहले)

कोलंबो में तेज हुई बारिश

Posted by :- Devang Gautam

कोलंबो में बारिश और तेज हो गई. मैदान पर कवर्स हैं. 

4:53 PM (4 वर्ष पहले)

बारिश ने रोका मैच

Posted by :- Devang Gautam

कोलंबो में बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा है. मैच के रोके जाने तक टीम इंडिया ने 23 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार और मनीष पांडे नाबाद हैं.

Advertisement
4:50 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 150 के करीब

Posted by :- Devang Gautam

23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 147 रन है. सूर्यकुमार 22 और मनीष पांडे 10 रन पर खेल रहे हैं. 

4:29 PM (4 वर्ष पहले)

शॉ के बाद सैमसन भी लौटे पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam

अपना पहला वनडे खेल रहे संजू सैमसन 46 रन पर आउट हो गए हैं. उन्होंने 46 गेंदों का सामना किया. वह अच्छी बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. 118 के स्कोर भारत का तीसरा विकेट गिरा है. 18.4 ओवर के बाद उसका स्कोर 118-3 है.
 

4:14 PM (4 वर्ष पहले)

पृथ्वी शॉ 49 रन पर आउट

Posted by :- Devang Gautam

पृथ्वी शॉ एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. वह 49 रन पर आउट हो गए. उन्हें शनाका ने LBW किया. 102 के स्कोर भारत का दूसरा विकेट गिरा है. सैमसन 33 रन पर खेल रहे हैं. 15.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 102-2 है.

4:07 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के 100 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. 15वें ओवर में 100 रन पूरे हुए. शॉ 49 और सैमसन 32 रन पर खेल रहे हैं. 

3:57 PM (4 वर्ष पहले)

शॉ और सैमसन की अच्छी बल्लेबाजी

Posted by :- Devang Gautam

पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों युवा बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं और खराब गेंदों पर बाउंड्री भी मार रहे हैं. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 76-1 है. शॉ 33 और सैमसन 24 रन पर खेल रहे हैं. 
 

Advertisement
3:45 PM (4 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद स्कोर 59-1

Posted by :- Devang Gautam

धवन के आउट होने के बाद शॉ और सैमसन ने रन रेट पर असर नहीं पड़ने दिया है. दोनों तेजी से रन बटोर रहे हैं. 9 ओवर तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 59 हन बनाए हैं. शॉ 28 और सैमसन 12 रन पर खेल रहे हैं. शॉ और संजू के बीच 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
 

3:31 PM (4 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद क्या है स्कोर

Posted by :- Devang Gautam

6 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए हैं. शॉ 18 और संजू सैमसन 7 रन पर खेल रहे हैं. 

3:28 PM (4 वर्ष पहले)

डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की दी गई भारतीय कैप

Posted by :- Devang Gautam
3:16 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को पहला झटका

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. ओपनर शिखर धवन आउट हो गए हैं. वह 11 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. तेज गेंदबाज चमीरा ने उनका विकेट लिया. 28 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है. 2.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 28-1 है.

3:13 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की तेज शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय ओपनर्स ने तेज शुरुआत की है. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने मैच के पहले ही ओवर में 11 रन जड़ दिए. इस ओवर में 1 चौका पड़ा और 5 रन वाइड से आए. अगला ओवर भी श्रीलंका के लिए महंगा रहा. स्पिनर अकिला धनंजय के इस ओवर में 8 रन बने. दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 19-0 है. 


 

Advertisement
2:43 PM (4 वर्ष पहले)

तीसरे वनडे के लिए श्रीलंका की प्लेइंग 11

Posted by :- Devang Gautam
2:39 PM (4 वर्ष पहले)

ये है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Posted by :- Devang Gautam

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, के गौतम, राहुल चाहर, नवदीव सैनी, चेतन सकारिया.

2:37 PM (4 वर्ष पहले)

भारत ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. टीम में 6 बदलाव किए गए हैं. पांच खिलाड़ी आज वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करेंगे. ये खिलाड़ी है संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन सकारिया, के. गौतम और राहुल चाहर. इसके अलावा तेज गेंदबाज नवदीव सैनी को भी टीम में शामिल किया गया है.
 

2:14 PM (4 वर्ष पहले)

टीम मैनेजमैंट के सामने होगी ये भी दुविधा

Posted by :- Devang Gautam

टीम प्रबंधन के सामने एक और दुविधा यह होगी कि आक्रामक ईशान किशन को ही उतारा जाए या संजू सैमसन को वनडे क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया जाए. मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में अपनी जगह बरकरार रखेंगे. 

2:13 PM (4 वर्ष पहले)

क्या पडिक्कल या गायकवाड़ को मिलेगा मौका?

Posted by :- Devang Gautam

शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने पहला मैच 7 विकेट से जीता, जबकि दूसरे मैच में मिली 3 विकेट से जीत में दीपक चाहर ने 69 रनों की नाबाद पारी खेली. अब देखना यह है कि भारत पारी की शुरुआत के लिए शिखर धवन के साथ पृथ्वी शॉ को ही उतारता है या देवदत्त पड्डिकल या ऋतुराज गायकवाड़ को मौका देता है. शॉ ने पहले दो मैच में 43 और 13 रन बनाए. 

Advertisement
2:11 PM (4 वर्ष पहले)

'क्लीन स्वीप' करने उतरेगी टीम इंडिया

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 'क्लीन स्वीप' करने उतरेगी. आज के मैच से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के सामने दुविधा होगी कि वह इस मैच में प्रयोग करें या ‘क्लीन स्वीप’ के लिए विजयी संयोजन को बरकरार रखें.
 

Advertisement
Advertisement