केएल राहुल (@BCCI) India vs Sri Lanka 2nd ODI: श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 216 रनों का टारगेट दिया था. भारत की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने गेंद से जलवा दिखाया. दोनों के सामने श्रीलंकाई बैटर्स की एक ना चली. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल दिखाते हुए श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया.
श्रीलंका इस हार के साथ ही वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम हो गई है. उसने भारत को पीछे छोड़ दिया है जिसने अबतक 436 मुकाबले हारे हैं. यही नहीं श्रीलंका की भारत के खिलाफ यह वनडे इंटरनेशनल में 95वीं हार रही. अब श्रीलंका ने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है.
A victory by 4️⃣ wickets for #TeamIndia in the second #INDvSL ODI here in Kolkata and the series is sealed 2️⃣-0️⃣ 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/jm3ulz5Yr1 @mastercardindia pic.twitter.com/f8HvDZRJIY
भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है. 216 रनों के टारगेट को भारत ने 43.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम की जीत के हीरो केएल राहुल राहुल रहे जिन्होंने नाबाद 64 रन बनाए. केएल राहुल ने 103 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए. राहुल के अलावा हार्दिक पंड्या ने 36 और श्रेयस अय्यर ने 28 रनों की पारी खेली.
India take an unassailable 2-0 lead in the ODI series against Sri Lanka 💪
— ICC (@ICC) January 12, 2023
#INDvSL | 📝: https://t.co/q1Pjk60ZeG pic.twitter.com/Tip69dPjns
इससे पहले श्रीलंकाई टीम 39.4 ओवर में 215 रन पर पैक हो गई थी. श्रीलंका की ओर से नुवानिडु फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 50 और कुसल मेंडिस ने 34 रनों की पारी खेली. कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने भारत की ओर से शानदार खेल दिखाते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं उमरान मलिक को दो और अक्षर को एक विकेट हासिल हुआ था.
भारतीय टीम अब जीत के करीब पहुंच गई है. केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. राहुल ने 93 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की जिसमें तीन चौके शामिल थे. भारत को अब 22 रन जीतने के लिए चाहिए.
भारतीय टीम को पांचवां झटका लग चुका है. हार्दिक पंड्या 36 रन बनाकर चामिका करुणारत्ने की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. हार्दिक ने चार चौके लगाए. भारत का स्कोर- 163/5. अब भारत को 93 गेंदों पर 53 रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम अब मजबूती के साथ इस मुकाबले में लौट आई है. 29.4 ओवरों का खेल हो चुका है और भारत ने चार विकेट पर 145 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 37 और हार्दिक पंड्या 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल और हार्दिक दोनों ने ही तीन-तीन चौके लगाए हैं.
A much needed 50-run partnership for #TeamIndia comes up between @klrahul & @hardikpandya7.
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
Live - https://t.co/MY3Wc5253b #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/PyHSwTth8v
भारतीय टीम का स्कोर 22 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 116 रन है. केएल राहुल 21 और हार्दिक पंड्या 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अब 100 रनों की आवश्यकता है.
भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. अब श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए हैं. श्रेयस को कासुन राजिता ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. हालांकि श्रेयस ने रिव्यू जरूर लिया, लेकिन वह अंपायर्स कॉल निकला. भारत का स्कोर 86/4.
भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. विराट कोहली 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए हैं. कोहली को लाहिरू कुमारा ने आउट किया. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन है. श्रेयस अय्यर 13 और केएल राहुल 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है. अब शुभमन गिल भी आउट हो गए हैं. गिल को लाहिरू कुमारा ने नुवानिदु फर्नांडो के हाथों कैच आउट कराया. गिल ने 12 गेंदों पर 21 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिल थे.
भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित को चामिका करुणारत्ने ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर- 33/1. शुभमन गिल 13 और विराट कोहली 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
श्रीलंकाई टीम 215 रनों पर सिमट गई है. श्रीलंकाई टीम 39.4 ओवर ही खेल पाई. श्रीलंका की ओर से नुवानिडु फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 50 और कुसल मेंडिस ने 34 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दुनिथ वेल्लालेगे ने 32 और हसारंगा ने 21 रनों का योगदान दिया. कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने भारत की ओर से तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं उमरान मलिक को दो और अक्षर ने एक विकेट लिया.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
Fine bowling effort from our bowlers as Sri Lanka are all out for 215 in 39.4 overs.
Three wickets apiece for @imkuldeep18 & @mdsirajofficial 👌👌
Scorecard - https://t.co/jm3ulz5Yr1 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/4QWOFvcZhR
श्रीलंका का स्कोर अब दो सौ रनों के पार पहुंच चुका है. दुनिथ वेल्लेलागे 25 और कासुन राजिता 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीत अबतक 29 रनों की साझेदारी हुई है. श्रीलंका का स्कोर- 206/8.
उमरान मलिक को भी आखिरकार एक विकेट मिल ही गया है. उमरान ने वानिंदु हसारंगा का विकेट लिया जो अक्षर पटेल को कैच दे बैठे. हसारंगा ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा. श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 152 रन है.
श्रीलंका का छठा विकेट गिर चुका है. चरित असलंका भी आउट हो गए हैं. असलंका को कुलदीप यादव ने कॉट एंड बोल्ड किया. असलंका ने 15 रनों की पारी खेली. हसारंगा 5 और दुनिथ वेल्लालेगे दो रन पर नॉटआउट हैं. श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 133 रन है.
श्रीलंकाई टीम के पांच विकेट गिर चुके हैं और वह बैकफुट पर आ चुकी है. पहले नुवानिडु फर्नांडो को शुभमन गिल ने एक बेहतरीन थ्रो के जरिए रन-आउट किया. फिर कप्तान दासुन शनाका दो रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए. श्रीलंका का स्कोर 23.2 ओवर के बाद पांच विकेट पर 126 रन है.
लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने भी अपने पहले ही ओवर में सफलता हासिल की. उन्होंने 103 रन के स्कोर पर श्रीलंकाई टीम को तीसरा झटका दिया. उन्होंने धनंजय डि सिल्वा को पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड किया.
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया. उन्होंने 102 रन के स्कोर पर श्रीलंकाई टीम को दूसरा झटका दिया. उन्होंने कुसल मेंडिस को 34 रनों पर LBW आउट किया. मेंडिस ने नुवानिदु फर्नांडो के साथ 73 रनों की पार्टनरशिप की.
2ND ODI. WICKET! 16.6: Kusal Mendis 34(34) lbw Kuldeep Yadav, Sri Lanka 102/2 https://t.co/MY3Wc5253b #INDvSL @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
कुसल मेंडिस और नुवानिदु फर्नांडो ने श्रीलंकाई टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. श्रीलंकाई टीम ने 14 ओवर में एक विकेट गंवाकर 83 रन बनाए. मेंडिस ने 24 और फर्नांडो ने 34 रन बनाए.
Nuwanidu Fernando makes his ODI debut and gets his cap from Dasun Shanaka 🧢
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 12, 2023
ODI cap no: 2️⃣0️⃣7️⃣#INDvSL pic.twitter.com/ZxcLUFDRFF
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई टीम को 29 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया. उन्होंने ओपनर अविष्का फर्नांडो को क्लीन बोल्ड किया. अविष्का 17 बॉल पर 20 रन ही बना सके.
भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच कोलकाता वनडे मैच शुरू हो गया है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने कसी हुई शुरुआत की है. शुरुआती तीन ओवरों में श्रीलंका बगैर विकेट गंवाए सिर्फ 9 रन बना सकी.
भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया है. चोटिल लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर कर, उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. चहल को सीरीज के पहले वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंकाई टीम: अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, धनंजया डि सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा
Sri Lanka have won the toss and elect to bat first in the 2nd ODI at Kolkata.
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/jm3ulz5Yr1 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/DKNDtd6rYT
भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल.
श्रीलंकाई टीम: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, दिलशान मधुशंका/लाहिरू कुमारा.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसंका, आविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, अशेन बंडारा, महीश तीक्ष्णा, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशन और लाहिरू कुमारा.
इस मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी विनिंग प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे. फैन्स को उम्मीद है कि इस मैच में केएल राहुल को आराम देकर बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. मगर वास्तविकता देखी जाए, तो इसके आसार बेहद कम ही नजर आ रहे हैं.
Touchdown Kolkata 📍
— BCCI (@BCCI) January 11, 2023
A special birthday celebration here for #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid 😃🎂#INDvSL pic.twitter.com/FbLvxbYWuN
भारत के खिलाफ श्रीलंकाई टीम का वनडे रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 19 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें से भारतीय टीम ने 14 और श्रीलंका ने सिर्फ 2 सीरीज जीती हैं. जबकि 3 सीरीज ड्ऱॉ रहीं. 1997 के बाद से श्रीलंकाई टीम भारत को किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में नहीं हरा सकी है.
सीरीज का पहला मैच 67 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना रखी है. यदि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम यह दूसरा मैच भी जीत लेती है, तो इस सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी. जबकि श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका यह मैच जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे.
We're here in Kolkata for the 2nd ODI against Sri Lanka.
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
Will #TeamIndia clinch the series today?#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/3FWoefQmEn
भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला थोड़ी देर में खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस आधा घंटा पहले होगा.