scorecardresearch
 
Advertisement

Ind vs Eng 2nd Test Day 4: खराब रोशनी की वजह से चौथे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया 154 रन से आगे

aajtak.in | लंदन | 15 अगस्त 2021, 10:44 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का चौथा दिन खत्म हो गया है. खराब रोशनी के कारण खेल को पहले रोकना पड़ा. स्टंप्स तक टीम इंडिया का स्कोर 181-6 है. वह 154 रन से आगे है. पंत 14 और ईशांत शर्मा 4 रन पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

Ind vs Eng Live Score Update Ind vs Eng Live Score Update

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच
  • लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच का चौथा दिन
  • इंग्लैंड की पहली पारी 391 रनों पर सिमटी
  • भारत ने पहली पारी में बनाए थे 364 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का चौथा दिन खत्म हो गया है. खराब रोशनी के कारण खेल को पहले रोकना पड़ा. स्टंप्स तक टीम इंडिया का स्कोर 181-6 है. वह 154 रन से आगे है. पंत 14 और ईशांत शर्मा 4 रन पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. 

10:40 PM (4 वर्ष पहले)

चौथे दिन का खेल खत्म

Posted by :- Devang Gautam

खराब की रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर 181-6 है. पंत 14 और ईशांत शर्मा 4 रन पर नाबाद लौटे. इस सत्र में भारत के तीन विकेट गिरे. भारत इंग्लैंड से 154 रन आगे है. 

10:32 PM (4 वर्ष पहले)

ऐसे बोल्ड हुए जडेजा

Posted by :- Devang Gautam
10:26 PM (4 वर्ष पहले)

जडेजा भी लौटे पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam

भारत को एक और झटका लगा है. रवींद्र जडेजा भी आउट हो गए हैं. वह मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हुए. जडेजा 3 रन बनाकर आउट हुए. इस सत्र में भारत का ये तीसरे विकेट गिरा है. 175 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है. 

10:13 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को पांचवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे आउट हो गए हैं. रहाणे 61 रन बनाकर आउट हुए हैं. वह मोईन अली की गेंद पर आउट हुए. भारत के लिए ये बड़ा झटका है. उसका स्कोर 168-5 है और वह 141 रन से आगे है. 
 

Advertisement
9:56 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को चौथा झटका

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. पुजारा 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए. स्लिप में रूट ने उनका कैच पकड़ा. 155 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है. वह 128 रन से आगे है. रहाणे 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

9:34 PM (4 वर्ष पहले)

फॉर्म में लौटे रहाणे

Posted by :- Devang Gautam

अजिंक्य रहाणे फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने अर्धशतक जड़कर आलोचकों को जवाब दिया है. रहाणे की ये फिफ्टी ऐसे समय आई है जब टीम इंडिया को उसकी जरूरत थी. टीम इंडिया एक वक्त 55 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. रहाणे ने इसके बाद पुजारा के साथ पारी को संभाला. दोनों के बीच 85 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रहाणे 50 और पुजारा 38 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 140-3 है. वह 113 रनों से आगे है.
 

9:20 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की लीड 100 के पार

Posted by :- Devang Gautam

भारत की लीड 100 रन के पार हो गई है. उसने 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं. पुजारा 37 और रहाणे 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. बता दें इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त ली थी. 

8:58 PM (4 वर्ष पहले)

जम गए हैं पुजारा और रहाणे

Posted by :- Devang Gautam

पुजारा और रहाणे क्रीज पर जम चुके हैं. दोनों के बीच 65 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पुजारा 36 और रहाणे 32 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 120-3 है. वह इंग्लैंड से 93 रन से आगे हो गई है. 

8:34 PM (4 वर्ष पहले)

तीसरे सेशन का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. रहाणे और पुजारा क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 107-3 है. 

Advertisement
8:13 PM (4 वर्ष पहले)

चाय तक भारत का स्कोर 105-3

Posted by :- Devang Gautam

चौथे दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. भारत ने इस सत्र में 49 रन बनाए. बड़ी बात ये है कि उसने एक भी विकेट नहीं खोया. पुजारा और रहाणे के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रहाणे 24 और पुजारा 29 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 105-3 है. 

8:03 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के 100 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. पुजारा के चौके के साथ 100 रन पूरे हुए. भारत 76 रन से आगे हो गया है. उसका स्कोर 103-3 है. रहाणे 23 और पुजारा 28 पर खेल रहे हैं.

7:52 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 93-3

Posted by :- Devang Gautam

48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 93 रन है. रहाणे 21 और पुजारा 20 रन पर खेल रहे हैं. पुजारा अब तक 131 गेंदें खेल चुके हैं. 

7:34 PM (4 वर्ष पहले)

पुजारा-रहाणे पारी को संभालने में जुटे

Posted by :- Devang Gautam

पुजारा और रहाणे पारी को संभालने में जुटे हैं. दोनों के पास आलोचकों को जवाब देने का ये बेहतरीन मौका है. रहाणे 16 और पुजारा 13 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन है. 

7:07 PM (4 वर्ष पहले)

पुजारा और रहाणे के बीच साझेदारी बन रही

Posted by :- Devang Gautam

पुजारा और रहाणे के बीच साझेदारी बन रही है. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 20 रन जोड़ लिए हैं. रहाणे 12 और पुजारा 11 पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 75-3 है. 

Advertisement
6:39 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे सेशन का खेल जारी

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे सेशन का खेल जारी है. रहाणे और पुजारा क्रीज पर जमे हैं. रहाणे 3 और पुजारा 6 रन पर खेल रहे हैं. भारत को यहां पर बड़ी साझेदारी की जरूरत है. ये सेशन भारत के लिए अहम होने वाला है. भारत का स्कोर 61-3 है.

6:18 PM (4 वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मार्क वुड ने की. उनका सामना पुजारा ने किया. पुजारा ने इस ओवर को मेडन खेला. वह 3 रन पर खेल रहे हैं. उनका साथ रहाणे दे रहे हैं. वह 1 रन पर हैं. भारत का स्कोर 56-3 है. 
 

5:36 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में, लंच तक स्कोर 56-3

Posted by :- Devang Gautam

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में है. लंच तक उसका स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 56 रन है. पुजारा 3 और रहाणे 1 रन पर नाबाद हैं. चौथे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा. उसने इस सेशन में तीन विकेट झटके. 
 

5:35 PM (4 वर्ष पहले)

ऐसे आउट हुए कोहली

Posted by :- Devang Gautam
5:29 PM (4 वर्ष पहले)

कप्तान कोहली का फ्लॉप शो जारी

Posted by :- Devang Gautam

कप्तान विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी है. वह दूसरी पारी में भी नाकाम रहे हैं. कोहली 31 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें सैम करन ने विकेट के पीछे कैच कराया. इसी के साथ कोहली के शतक का इंतजार और बढ़ गया है. वह 49 पारियों में एक भी शतक नहीं बना पाए हैं. इंडिया का स्कोर 53-3 है और इस वक्त मुश्किल में है. पुजारा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Advertisement
5:16 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 53-2

Posted by :- Devang Gautam

22 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए हैं. कोहली 20 और पुजारा 2 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

4:55 PM (4 वर्ष पहले)

विराट कोहली का ट्रेडमार्क कवर ड्राइव

Posted by :- Devang Gautam
4:52 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिया का स्कोर 36-2

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने 16 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए हैं. कोहली 5 और पुजारा 0 पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड से 9 रन आगे है. टीम इंडिया के लिए अगले 10-15 ओवर अहम होने वाले हैं. अगर टीम इंडिया का एक और विकेट इन ओवरों में गिर जाता है तो फिर वह बैकफुट पर आ जाएगी. 

4:33 PM (4 वर्ष पहले)

'हिटमैन' रोहित शर्मा सस्ते में आउट

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. स्टार ओपनर रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. रोहित 36 गेदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित का विकेट भी मार्क वुड ने लिया है. रोहित ने वुड की शॉर्ट बॉल पर पुल लगाया और बाउंड्री में मोईन अली ने उनका कैच लपका. भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन है. पुजारा 0 पर खेल रहे हैं. उनका साथ देने कप्तान विराट कोहली आए हैं. 

4:17 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को पहला झटका

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. पहली पारी में 129 रन बनाने वाले केएल राहुल का बल्ला दूसरी पारी में शांत रहा. वह 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राहुल मार्क वुड की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. 18 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है. 

Advertisement
3:58 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिया का स्कोर 15-0

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने 6 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं. रोहित 12 और राहुल 2 रन पर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज सावधानी से खेल रहे हैं. 

3:44 PM (4 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2-0

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. इन दोनों गेंदबाजों ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के लिए शुरू में दिक्कतें पैदा की है. हालांकि दोनों बल्लेबाज सावधानी से खेल रहे हैं और अच्छा लेफ्ट कर रहे हैं. भारत ने 3 ओवर के बाद 2 रन बनाए हैं. 

3:32 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की बैटिंग शुरू

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर है. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत जेम्स एंडरसन कर रहे हैं. 

3:06 PM (4 वर्ष पहले)

लॉर्ड्स टेस्ट का चौथा दिन होगा रोमांचक

Posted by :- Devang Gautam
3:03 PM (4 वर्ष पहले)

सिराज ने लिए 4 विकेट

Posted by :- Devang Gautam

पहले टेस्ट की तरह भारतीय तेज गेंदबाजों ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भी अच्छी गेंदबाजी की. मो सिराज ने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जबकि ईशांत ने 3 और मो. शमी के खाते में 2 विकेट आए. 

Advertisement
2:59 PM (4 वर्ष पहले)

जो रूट ने खेली 180 रनों की पारी

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने टेस्ट सीरीज का अपना दूसरा शतक जमाया है. रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 180 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड 391 रन तक पहुंच पाया और भारत पर 27 रनों की बढ़त हासिल कर पाया. रूट के अलावा बेयरस्टो ने 57 और रोरी बर्न्स ने 49 रनों की पारी खेली. 

Advertisement
Advertisement