Ind vs Eng Live Score Update भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का चौथा दिन खत्म हो गया है. खराब रोशनी के कारण खेल को पहले रोकना पड़ा. स्टंप्स तक टीम इंडिया का स्कोर 181-6 है. वह 154 रन से आगे है. पंत 14 और ईशांत शर्मा 4 रन पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
खराब की रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर 181-6 है. पंत 14 और ईशांत शर्मा 4 रन पर नाबाद लौटे. इस सत्र में भारत के तीन विकेट गिरे. भारत इंग्लैंड से 154 रन आगे है.
India slip further behind as Moeen hits the top of Jadeja’s off stump.
— Sony Sports (@SonySportsIndia) August 15, 2021
Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! 📺#ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #RavindraJadeja #MoeenAli pic.twitter.com/kzoQIn9XFu
भारत को एक और झटका लगा है. रवींद्र जडेजा भी आउट हो गए हैं. वह मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हुए. जडेजा 3 रन बनाकर आउट हुए. इस सत्र में भारत का ये तीसरे विकेट गिरा है. 175 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है.
टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे आउट हो गए हैं. रहाणे 61 रन बनाकर आउट हुए हैं. वह मोईन अली की गेंद पर आउट हुए. भारत के लिए ये बड़ा झटका है. उसका स्कोर 168-5 है और वह 141 रन से आगे है.
टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. पुजारा 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए. स्लिप में रूट ने उनका कैच पकड़ा. 155 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है. वह 128 रन से आगे है. रहाणे 58 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अजिंक्य रहाणे फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने अर्धशतक जड़कर आलोचकों को जवाब दिया है. रहाणे की ये फिफ्टी ऐसे समय आई है जब टीम इंडिया को उसकी जरूरत थी. टीम इंडिया एक वक्त 55 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. रहाणे ने इसके बाद पुजारा के साथ पारी को संभाला. दोनों के बीच 85 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रहाणे 50 और पुजारा 38 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 140-3 है. वह 113 रनों से आगे है.
भारत की लीड 100 रन के पार हो गई है. उसने 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं. पुजारा 37 और रहाणे 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. बता दें इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त ली थी.
पुजारा और रहाणे क्रीज पर जम चुके हैं. दोनों के बीच 65 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पुजारा 36 और रहाणे 32 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 120-3 है. वह इंग्लैंड से 93 रन से आगे हो गई है.
तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. रहाणे और पुजारा क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 107-3 है.
चौथे दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. भारत ने इस सत्र में 49 रन बनाए. बड़ी बात ये है कि उसने एक भी विकेट नहीं खोया. पुजारा और रहाणे के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रहाणे 24 और पुजारा 29 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 105-3 है.
टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. पुजारा के चौके के साथ 100 रन पूरे हुए. भारत 76 रन से आगे हो गया है. उसका स्कोर 103-3 है. रहाणे 23 और पुजारा 28 पर खेल रहे हैं.
48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 93 रन है. रहाणे 21 और पुजारा 20 रन पर खेल रहे हैं. पुजारा अब तक 131 गेंदें खेल चुके हैं.
पुजारा और रहाणे पारी को संभालने में जुटे हैं. दोनों के पास आलोचकों को जवाब देने का ये बेहतरीन मौका है. रहाणे 16 और पुजारा 13 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन है.
पुजारा और रहाणे के बीच साझेदारी बन रही है. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 20 रन जोड़ लिए हैं. रहाणे 12 और पुजारा 11 पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 75-3 है.
दूसरे सेशन का खेल जारी है. रहाणे और पुजारा क्रीज पर जमे हैं. रहाणे 3 और पुजारा 6 रन पर खेल रहे हैं. भारत को यहां पर बड़ी साझेदारी की जरूरत है. ये सेशन भारत के लिए अहम होने वाला है. भारत का स्कोर 61-3 है.
लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मार्क वुड ने की. उनका सामना पुजारा ने किया. पुजारा ने इस ओवर को मेडन खेला. वह 3 रन पर खेल रहे हैं. उनका साथ रहाणे दे रहे हैं. वह 1 रन पर हैं. भारत का स्कोर 56-3 है.
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में है. लंच तक उसका स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 56 रन है. पुजारा 3 और रहाणे 1 रन पर नाबाद हैं. चौथे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा. उसने इस सेशन में तीन विकेट झटके.
WHAT A MOMENT!! 💥
— England Cricket (@englandcricket) August 15, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/GW3VJ3wfDv
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 | #RedForRuth pic.twitter.com/Sjj3BupG4Z
कप्तान विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी है. वह दूसरी पारी में भी नाकाम रहे हैं. कोहली 31 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें सैम करन ने विकेट के पीछे कैच कराया. इसी के साथ कोहली के शतक का इंतजार और बढ़ गया है. वह 49 पारियों में एक भी शतक नहीं बना पाए हैं. इंडिया का स्कोर 53-3 है और इस वक्त मुश्किल में है. पुजारा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
22 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए हैं. कोहली 20 और पुजारा 2 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 26 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

टीम इंडिया ने 16 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए हैं. कोहली 5 और पुजारा 0 पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड से 9 रन आगे है. टीम इंडिया के लिए अगले 10-15 ओवर अहम होने वाले हैं. अगर टीम इंडिया का एक और विकेट इन ओवरों में गिर जाता है तो फिर वह बैकफुट पर आ जाएगी.
टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. स्टार ओपनर रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. रोहित 36 गेदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित का विकेट भी मार्क वुड ने लिया है. रोहित ने वुड की शॉर्ट बॉल पर पुल लगाया और बाउंड्री में मोईन अली ने उनका कैच लपका. भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन है. पुजारा 0 पर खेल रहे हैं. उनका साथ देने कप्तान विराट कोहली आए हैं.
टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. पहली पारी में 129 रन बनाने वाले केएल राहुल का बल्ला दूसरी पारी में शांत रहा. वह 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राहुल मार्क वुड की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. 18 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है.
टीम इंडिया ने 6 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं. रोहित 12 और राहुल 2 रन पर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज सावधानी से खेल रहे हैं.
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. इन दोनों गेंदबाजों ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के लिए शुरू में दिक्कतें पैदा की है. हालांकि दोनों बल्लेबाज सावधानी से खेल रहे हैं और अच्छा लेफ्ट कर रहे हैं. भारत ने 3 ओवर के बाद 2 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर है. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत जेम्स एंडरसन कर रहे हैं.
An exciting contest awaits on Day 4 of the Lord's Test.#ENGvIND pic.twitter.com/qHRzoCOBcy
— BCCI (@BCCI) August 15, 2021
पहले टेस्ट की तरह भारतीय तेज गेंदबाजों ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भी अच्छी गेंदबाजी की. मो सिराज ने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जबकि ईशांत ने 3 और मो. शमी के खाते में 2 विकेट आए.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने टेस्ट सीरीज का अपना दूसरा शतक जमाया है. रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 180 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड 391 रन तक पहुंच पाया और भारत पर 27 रनों की बढ़त हासिल कर पाया. रूट के अलावा बेयरस्टो ने 57 और रोरी बर्न्स ने 49 रनों की पारी खेली.