scorecardresearch
 
Advertisement

India vs England 2nd T20: भारत की धमाकेदार वापसी, दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को सात विकेट से धोया

aajtak.in | अहमदाबाद | 14 मार्च 2021, 11:13 PM IST

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाकेदार वापसी की है. कप्तान विराट कोहली और ईशान किशन की पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने इसे 17.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

India vs England (IND vs ENG) Live Score, 2nd T20 India vs England (IND vs ENG) Live Score, 2nd T20

हाइलाइट्स

  • भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच
  • भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया
  • कप्तान कोहली ने बनाए 76 रन
  • ईशान किशन ने भी जड़ा अर्धशतक
10:36 PM (4 वर्ष पहले)

भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाकेदार वापसी की है. कप्तान विराट कोहली और ईशान किशन की पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने इसे 17.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. 

10:19 PM (4 वर्ष पहले)

ईशान के बाद कोहली की फिफ्टी

Posted by :- Devang Gautam

ईशान किशन के बाद विराट कोहली ने भी फिफ्टी बनाई है. इस पारी के साथ ही कोहली फॉर्म में लौट आए हैं. पिछली कई पारियों से उनका बल्ला शांत था. कोहली 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ श्रेयस अय्यर दे रहे हैं, जो 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 144-3 है. 

10:10 PM (4 वर्ष पहले)

26 रन बनाकर आउट हुए पंत

Posted by :- Devang Gautam

ईशान किशन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने शानदार शॉट लगाए. उन्होंने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए. पंत ने 2 छक्के और 2 चौके जड़े. उन्होंने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 133-3 है. कोहली 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

10:00 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 111-2

Posted by :- Devang Gautam

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन है. कोहली 28 गेंदों पर 40 रन और पंत 5 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 54 रन और चाहिए. 
 

Advertisement
9:51 PM (4 वर्ष पहले)

डेब्यू मैच में ही ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

Posted by :- Devang Gautam

ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार डेब्यू किया है. उन्होंने अपने पहले ही टी-20 मैच में अर्धशतक जड़ा है. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में ईशान किशन को खेलने का मौका मिला. वह 32 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 छक्के और 5 चौके लगाए. 
 

9:42 PM (4 वर्ष पहले)

कमाल की बैटिंग कर रहे कोहली और ईशान किशन

Posted by :- Devang Gautam

विराट कोहली और ईशान किशन कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड के गेंदबाजों को बिल्कुल मौका नहीं दे रहे. कोहली 34 और ईशान किशन 41 रन पर खेल रहे हैं. आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर 75-1 है. 

9:37 PM (4 वर्ष पहले)

छठे ओवर में आए 16 रन

Posted by :- Devang Gautam

भारत के लिए छठा ओवर शानदार रहा है. टॉम करन के इस ओवर में कोहली और ईशान किशन ने 16 रन बनाए. ईशान किशान ने करन की गेंदों पर शानदार शॉट लगाए. वह 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं कोहली 31 रन पर पहुंच गए हैं. भारत का स्कोर 67-1 है. 
 

9:25 PM (4 वर्ष पहले)

फॉर्म में लौट रहे कोहली

Posted by :- Devang Gautam

कप्तान विराट कोहली फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं. वह अच्छे शॉट लगा रहे हैं. कोहली 14 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं ईशान किशन 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34-1 है. 

9:21 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 22-1

Posted by :- Devang Gautam

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन है. कोहली और ईशान किशन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली 14 और ईशान 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Advertisement
9:10 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की खराब शुरुआत, राहुल बिना खाता खोले आउट

Posted by :- Devang Gautam

पहले ही ओवर में भारत को पहला झटका लगा है. के एल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्हें सैम करन ने बटलर के हाथों कैच आउट कराया. 
 

8:52 PM (4 वर्ष पहले)

भारत के सामने 165 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. वहीं, स्टोक्स ने 24, मॉर्गन ने 28, मलान ने 24 और बेयरस्टो ने 20 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से सुंदर और शार्दुल सबसे सफल गेंदबाज रहे. दोनों ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2-2 विकेट झटके. वहीं भुवनेश्वर कुमार और चहल ने 1-1 विकेट लिए. 

8:39 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा

Posted by :- Devang Gautam

शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया है. उन्होंने कप्तान मॉर्गन को पंत के हाथों कैच आउट कराया है. मॉर्गन 28 रन बनाकर आउट हुए. 18वें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा है. इंग्लैंड का स्कोर 142-5 है. 

8:27 PM (4 वर्ष पहले)

चहल का स्पेल खत्म

Posted by :- Devang Gautam

युजवेंद्र चहल ने अपने 4 ओवर पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिए. 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन है. मॉर्गन 22 और स्टोक्स 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

8:23 PM (4 वर्ष पहले)

सुंदर ने बेयरस्टो को भी भेजा पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam

वॉशिंगटन सुंदर ने भारत को चौथी सफलता दिलाई है. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया है. सुंदर ने 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट लिया. बेयरस्टो 20 रन बनाकर आउट हुए. 119 के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा है. सुंदर का ये दूसरी विकेट है. 14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 120-4 है. 

Advertisement
8:15 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के 100 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के 100 रन पूरे हो गए हैं. 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर इयोन मॉर्गन ने चौका मारा, जिसके बाद इंग्लैंड का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा. शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में तीन चौके लगे. दो चौके मॉर्गन के बल्ले से आए तो एक लेगबाई रहा. 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 111-3 है. 

8:08 PM (4 वर्ष पहले)

वॉशिंगटन की 'सुंदर' गेंदबाजी

Posted by :- Devang Gautam

वॉशिगंटन सुंदर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई है. सुंदर ने ओपनर जेसन रॉय को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराया है. सुंदर ने ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट लिया. 12वें ओवर में इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा है. रॉय 46 रन बनाकर आउट हुए. 91 के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है. 
 

7:58 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 83-2

Posted by :- Devang Gautam

10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 83-2 है. जेसन रॉय 44 और बेयरस्टो 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पंड्या के इस ओवर में कुल 9 रन बने. वह तीन ओवर में अब तक 27 रन दे चुके हैं. 

7:51 PM (4 वर्ष पहले)

चहल ने दिलाई इंडिया को दूसरी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

युजवेंद्र चहल ने इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई है. उन्होंने डेविड मलान को LBW किया है. 64 के स्कोर पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा है. मलान 24 रन बनाकर आउट हुए. चहल ने ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट लिया. 9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 74-2 है. रॉय 39 और बेयरस्टो 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

7:45 PM (4 वर्ष पहले)

महंगा रहा पंड्या का ओवर

Posted by :- Devang Gautam

हार्दिक पंड्या का दूसरा ओवर महंगा रहा. उनके ओवर में 13 रन बने. 8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 64-1 है. रॉय 31 और मलान 24 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
7:39 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के 50 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के 50 रन सातवें ओवर में पूरे हुए. युजवेंद्र चहल के इस ओवर में कुल 7 रन बने. रॉय ने उनकी गेंद पर छक्का भी मारा. वह 26 रन पर खेल रहे हैं. मलान 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 51-1 है.

7:34 PM (4 वर्ष पहले)

पॉवर प्ले में बने 44 रन

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड का पॉवर प्ले खत्म हो गया है. उसने एक विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए. भारत की ओर से छठा ओवर हार्दिक पंड्या ने किया. उनके इस ओवर में 7 रन बने. रॉय 20 और मलान 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

7:27 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 37-1

Posted by :- Devang Gautam

5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन है. रॉय और मलान 16-16 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से पांचवां ओवर शार्दुल ठाकुर ने किया. 

7:20 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 30-1

Posted by :- Devang Gautam

4 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं. वॉशिंगटन सुंदर के दूसरे ओवर में कुल 7 रन बने. जेसन रॉय 15 और मलान 11 रन पर खेल रहे हैं. 
 

7:16 PM (4 वर्ष पहले)

तीसरे ओवर से आए 11 रन

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने तीसरे ओवर में कुल 11 रन बनाए. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में एक चौका भी लगा. तीन ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 23-1 है. रॉय 13 और मलान 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Advertisement
7:11 PM (4 वर्ष पहले)

सुंदर को मैच का दूसरा ओवर

Posted by :- Devang Gautam

कप्तान कोहली ने गेंद वॉशिंगटन सुंदर को गेंद सौंपी है. उनकी पहली ही गेंद पर जेसन रॉय ने छक्का जड़ा. हालांकि इसके बाद की पांच गेंदें उनकी अच्छी रही और सिर्फ एक रन बना. सुंदर के इस ओवर में कुल सात रन बने. दो ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 12-1 है.  

7:06 PM (4 वर्ष पहले)

भुवनेश्वर ने दिलाई पहली सफलता

Posted by :- Devang Gautam

भारत की ओर से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया. उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. भुवनेश्वर ने ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट लिया है. उन्होंने जोस बटलर को LBW किया. 1 के स्कोर पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा है. बटलर के आउट होने के बाद डेविड मलान बैटिंग करने आए. उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा. पहला ओवर खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 5-1 है. 

6:49 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय टीम इस प्रकार

Posted by :- Devang Gautam

केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल.

6:47 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड टीम इस प्रकार

Posted by :- Devang Gautam
6:35 PM (4 वर्ष पहले)

भारत ने जीता टॉस, टीम में दो बदलाव

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. शिखर धवन की जगह ईशान किशन और अक्षर पटेल की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है. 
 

Advertisement
6:15 PM (4 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन करेंगे डेब्यू

Posted by :- Devang Gautam

भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन डेब्यू करेंगे. हालांकि, उन्हें किसकी जगह अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाएगा ये साफ नहीं है. दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा खेला है. उन्हें इसका इनाम मिला है. 

6:11 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित का टीम में रहना जरूरी

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा का टीम में रहना जरूरी है. टेस्ट सीरीज के दौरान वह शानदार फॉर्म में थे. पहले टी-20 मैच में उन्हें आराम देना भारतीय टीम को भारी पड़ा. उनकी जगह शामिल किए गए शिखर धवन कुछ खास नहीं कर सके. वहीं, कोहली भी लंबे समय से टी20 क्रिकेट में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. गेंदबाजों के पास पहले मैच में कुछ था ही नहीं क्योंकि रन बहुत कम बने थे. युजवेंद्र चहल की जगह राहुल तेवतिया को उतारा जा सकता है, जो आक्रामक बल्लेबाजी में भी माहिर हैं.

6:05 PM (4 वर्ष पहले)

पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज रहे फ्लॉप

Posted by :- Devang Gautam

पहले टी-20 मैच में भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे. श्रेयस अय्यर के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका. अय्यर ने 67 रन बनाए थे. कप्तान कोहली ने हालांकि शुरुआती मैच से पहले ‘एक्स फैक्टर’ (मैच जिताने वाले खिलाड़ी) की बात की थी, लिहाजा ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या से उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दोनों गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपने विकेट गंवा बैठे थे. 

5:57 PM (4 वर्ष पहले)

वापसी करने में माहिर टीम इंडिया

Posted by :- Devang Gautam

पहले टी20 के दौरान बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में भारतीय खिलाड़ी फीके साबित हुए. लेकिन यह भी मानना होगा कि हार के बाद शानदार वापसी में विराट कोहली की टीम माहिर है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया अगले तीनों मैच जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही थी. 

Advertisement
Advertisement