Shubman Gill India vs Bangladesh Match LIVE Score Asia Cup 2023: एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हरा दिया. भारत की ओर से शुभमन गिल ने 121 रनों की पारी खेली, जो बेकार चली गई. इस मैच में विराट कोहली, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया था. उनकी जगह तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने ली थी.
भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया था. इस टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 259 रन ही बना सकी.
What a win! 👏
— ICC (@ICC) September 15, 2023
Bangladesh end their #AsiaCup2023 campaign on a high by beating finalists India in the final Super 4 game 💪#INDvBAN | https://t.co/ZOsknWbjNs pic.twitter.com/LKJJ7hdJ4b
भारत को बहुत झटका लगा है. अक्षर पटेल 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अक्षर को मुस्तफिजुर रहमान ने आउट किया.
शार्दुल ठाकुर का विकेट भारत ने गंवा दिया है. ठाकुर ने 13 गेंदों पर 11 रन बनाए. भारत का स्कोर आठ विकेट पर 249 रन है. जीत के लिए भारत को 11 गेंदों पर 17 रन बनाने हैं.
भारत को अब यहां से जीत के लिए 12 गेंदों पर 17 रन बनाए. अक्षर पटेल 38 और शार्दुल ठाकुर 11 रन पर खेल रहे हैं.
मैच काफी रोमांचक हो चुका है. आखिरी 3 ओवरों में भारत को जीत के लिए 31 रन बनाने हैं. अक्षर पटेल 26 और शार्दुल ठाकुर 9 रन पर खेल रहे हैं.
चार ओवरों में भारत को जीत के लिए 38 रन बनाने हैं. अक्षर पटेल 23 और शार्दुल ठाकुर 5 रन पर खेल रहे हैं.
अब भारत को जीत के लिए 30 गेंदों पर 44 रन चाहिए. अक्षर पटेल 21 और शार्दुल ठाकुर दो रन पर खेल रहे हैं.
शुभमन गिल की बेहतरीन पारी का अंत हो गया है. गिल को महेदी हसन ने तौफीक हृदोय के हाथों कैच कराया. गिल ने 133 गेंदों पर 121 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और पांच छक्के लगाए. भारत का स्कोर 43.4 ओवरों के बाद सात विकेट पर 209 रन है.
भारतीय टीम का स्कोर छह विकेट पर 209 रन है. 43.3 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. यहां से भारत को जीत के लिए 39 गेंदों पर 57 रन बनाने हैं.
शुभमन गिल ने अपना शतक पूरा कर लिया है. गिल ने 117 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है. गिल ने इस दौरान छह चौके और चार छक्के लगाए. गिल के वनडे करियर का यह पांचवां शतक रहा. भारत का स्कोर छह विकेट पर 183 रन है और 66 गेंदों का खेल बाकी है.
A fine innings calls for a finer celebration 👏💪⚡️
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Keep at it, @ShubmanGill.#TeamIndia #AsiaCup2023 pic.twitter.com/3e7F4tPnA6
भारत को छठा झटका लग चुका है. रवींद्र जडेजा को मुस्तफिजुर रहमान ने बोल्ड कर दिया. जडेजा ने 7 रन बनाए. भारत का स्कोर छह विकेट पर 170 रन है. शुभमन गिल 98 और शार्दुल ठाकुर 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव को शाकिब अल हसन ने बोल्ड कर दिया. शाकिब ने 34 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर 32.5 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 140 रन है.
29.3 ओवरों के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 123 रन है. शुभमन गिल 69 और सूर्यकुमार यादव यादव 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज रहे जिन्हें मेहदी हसन मिराज ने एलबीडब्ल्यू किया.
India needs 140 runs in 20 overs.
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Live - https://t.co/OHhiRDZM6W… #INDvBAN pic.twitter.com/wU2avVayyM
शुभमन गिल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. गिल ने 61 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया. भारत का स्कोर 20.1 ओवरों के बाद तीन विकेट पर 90 रन है.
भारतीय टीम को तीसरा झटका लग चुका है. केएल राहुल को महेदी हसन ने शमीम हुसैन के हाथों कैच आउट करा दिया. राहुल ने 39 गेंदों पर 19 रन बनाए. भारत का स्कोर 17.5 ओवरों के बाद तीन विकेट पर 74 रन है.
भारतीय पारी में 16.3 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर दो विकेट पर 74 रन है. शुभमन गिल 42 और केएल राहुल 19 रन पर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 57 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
10 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 42 रन है. शुभमन गिल 19 और केएल राहुल 11 रन पर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 224 रनों की और जरूरत है.
End of powerplay ✅
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Shubman Gill & KL Rahul in the middle as #TeamIndia move to 42/2 after 10 overs 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/OHhiRDZM6W #AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/U2SzXc79z5
भारत को दूसरा झटका लग चुका है. डेब्यू मैच खेल रहे तिलक वर्मा कुछ खास नहीं कर पाए. तिलक को तंजीम हसन शाकिब ने बोल्ड कर दिया. तिलक ने 5 रन बनाए. तीन ओवर्स के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 17 रन है.
भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. रोहित शर्मा को डेब्यू कर रहे तंजीम हसन शाकिब ने चलता किया. रोहित अपना खाता भी नहीं खोल पाए और उनका कैच अनामुल हक ने पकड़ा. भारत का स्कोर 3-1. तिलक वर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.
बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया है. बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 265 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने 85 गेंदों पर 80 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं तौहीद हृदोय ने भी 54 रनों की पारी खेली. हृदोय ने 81 गेंदों की पारी में 5 चौके और दो छक्के लगाए. नसुम अहमद ने 44 और महेदी हसन ने नाबाद 29 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दो और शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Bangladesh post a total of 265/8 on the board.
Shardul Thakur was the pick of the bowlers with three wickets to his name.
Scorecard - https://t.co/Qi56Y95GFN… #INDvBAN pic.twitter.com/XRiCoWIqZR
नसुम अहमद की अच्छी पारी का अंत हो गया है. नसुम को प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड कर दिया. नसुम ने 44 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट पर 238 रन है. 47.2 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है.
बांग्लादेश का स्कोर 45.2 ओवरों के बाद सात विकेट पर 228 रन है. नसुम अहमद 39 और महेदी हसन 14 रन पर खेल रहे हैं.
बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. जमकर बैटिंग कर रहे तौफीक हृदोय को शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. हृदोय ने 81 गेंदों पर 54 रन बनाए. बांग्लादेश का स्कोर 42 ओवरों के बाद सात विकेट पर 197 रन है.
40.5 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 193 रन है. तौफीक हृदोय 54 और नसुम अहमद 18 रन पर खेल रहे हैं.
बांग्लादेश को छठा झटका लग चुका है. शमीम हुसैन को जडेजा ने बोल्ड कर दिया है. शमीम ने एक रन बनाए. बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 162 रन है. 34.5 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है.
A Special DOUBLE Hundred 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Well done, Ravindra Jadeja!
Follow the match - https://t.co/OHhiRDZM6W#TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/9RZE0SUSYL
बांग्लादेश को पांचवां झटका लग चुका है. शाकिब अल हसन को शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड कर दिया. शाकिब ने 85 गेंदों पर 80 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. बांग्लादेश का स्कोर 33.4 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 160 रन है.
शाकिब अल हसन और तौफीक हृदोय ने बांग्लादेश को संकट से उबार लिया है. दोनों खिलाड़ियों ने 96 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. शाकिब अल हसन 77 और तौफीक हृदोय 38 रन पर खेल रहे हैं. बांग्लादेश का स्कोर 31.3 ओवरों के बाद चार विकेट पर 155 रन है.
शाकिब अल हसन और तौफीक हृदोय ने बांग्लादेशी पारी को संभाल लिया है. शाकिब ने अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली है. 26 ओवरों के बाद स्कोर चार विकेट पर 124 रन है. शाकिब 60और तौफीक हृदोय 25 रन पर खेल रहे हैं.
21.2 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 83 रन है. शाकिब अल हसन 36 और तौफीक हृदोय 8 रन पर खेल रहे हैं,
14.2 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 60 रन है. मिराज आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज रहे जिन्हें अक्षर पटेल ने चलता किया. शाकिब अल हसन और तौफीका हृदोय क्रीज पर हैं.
10 ओवरों की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 44 रन है. शाकिब अल हसन 14 और मेहदी हसन मिराज 7 रन पर खेल रहे हैं.
बांग्लादेश की हालत खस्ता हो गई है. अनामुल हक भी पवेलियन चलते बने हैं. अनामुल को शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. बांग्लादेश का स्कोर 5.4 ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 28 रन है. शाकिब अल हसन 9 और मेहदी हसन मिराज 0 रन पर नाबाद हैं.
Second wicket for @imShard 🙌
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Wicket number 3⃣ inside the powerplay for #TeamIndia 😎
Anamul Haque departs for 4.
Follow the match ▶️ https://t.co/OHhiRDZM6W #AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/SA7HdWVI3h
बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा है. शार्दुल ने तंजीद हसन को बोल्ड कर दिया. तंजीद ने तीन चौके की मदद से 13 रन बनाए. बांग्लादेश का स्कोर 3.3 ओवरों के बाद दो विकेट पर 19 रन है.
Bangladesh 2⃣ down!
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Shardul Thakur strikes to dismiss Tanzid Hasan 👍👍
Follow the match ▶️ https://t.co/OHhiRDZM6W #TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/GPmSXrncDW
बांग्लादेश को पहला झटका लगा है, शमी ने लिटन दास को जीरो रन पर बोल्ड कर दिया.
श्रेयस अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. इसका मतलब है कि भारत वर्ल्ड कप टीम में श्रेयस की जगह तिलक को ट्राय कर रहा है, जो अभी के लिहाज से एकदम ठीक फैसला है. अय्यर को लेकर बीसीसीआई का आधिकारिक बयान आया है. जिसमें कहा गया श्रेयस अय्यर की हालत में सुधार दिख रहा है लेकिन वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं.
बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब ने वनडे डेब्यू किया है. वो 20 साल के हैं. वह अब तक 12 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं, इन मैचों में उन्होंने 22 विकेट लिए हैं. वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, एनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्ताफिजुर रहमान
भारत की बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन :रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
कोहली, कुलदीप, बुमराह, सिराज और हार्दिक नहीं खेल रहे. उनकी जगह तिलक, श्रेयस, सूर्या, शमी और शार्दुल ठाकुर ने ली है.
रोहित शर्मा ने टॉस जीता और कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
तिलक वर्मा भारत की ओर से वनडे खेलने वाले 251 नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई हालिया सीरीज में टी 20 डेब्यू किया था. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं
बांग्लादेश को इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम की सेवाएं नहीं मिलेंगी, जिससे लिटन दास के विकेटकीपिंग करने की उम्मीद है. कप्तान शाकिब अल हसन अपने परिवार के साथ समय बिताने के बाद वापस टीम से जुड़ गए हैं.
जिस पिच पर भारत और श्रीलंका का 17 सितंबर को फाइनल होगा, वहीं भारत और बांग्लादेश का मुकाबला हो रहा है.
तिलक वर्मा को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला है.