scorecardresearch
 
Advertisement

Ind vs Ban LIVE Score Asia Cup 2023 Super 4 Match: सुपर-चार के आखिरी मैच में टीम इंडिया की हार, बांग्लादेश ने 6 रन से हराया

aajtak.in | 15 सितंबर 2023, 11:32 PM IST

IND vs BAN, Asia Cup 2023 Live Cricket Score: एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हरा दिया. भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को होगा.

Shubman Gill Shubman Gill

हाइलाइट्स

  • भारत-बांग्लादेश के बीच एशिया कप मुकाबला
  • कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में थी टक्कर
  • भारतीय टीम को बांग्लादेश ने 6 रन से हराया
  • शुभमन गिल की शतकीय पारी बेकार

India vs Bangladesh Match LIVE Score Asia Cup 2023: एश‍िया कप के सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हरा दिया. भारत की ओर से शुभमन गिल ने 121 रनों की पारी खेली, जो बेकार चली गई. इस मैच में व‍िराट कोहली, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद स‍िराज और हार्दिक पंड्या को आराम द‍िया गया था. उनकी जगह तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने ली थी.

11:14 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश की 6 रन से जीत

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया था. इस टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 259 रन ही बना सकी.

10:59 PM (2 वर्ष पहले)

अक्षर आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को बहुत झटका लगा है. अक्षर पटेल 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अक्षर को मुस्तफिजुर रहमान ने आउट किया.

10:55 PM (2 वर्ष पहले)

शार्दुल ठाकुर आउट

Posted by :- Anurag Jha

शार्दुल ठाकुर का विकेट भारत ने गंवा दिया है. ठाकुर ने 13 गेंदों पर 11 रन बनाए. भारत का स्कोर आठ विकेट पर 249 रन है. जीत के लिए भारत को 11 गेंदों पर 17 रन बनाने हैं.

10:52 PM (2 वर्ष पहले)

दो ओवर्स बाकी

Posted by :- Anurag Jha

भारत को अब यहां से जीत के लिए 12 गेंदों पर 17 रन बनाए. अक्षर पटेल 38 और शार्दुल ठाकुर 11 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
10:47 PM (2 वर्ष पहले)

क्या जीत पाएगी टीम इंडिया?

Posted by :- Anurag Jha

मैच काफी रोमांचक हो चुका है. आखिरी 3 ओवरों में भारत को जीत के लिए 31 रन बनाने हैं. अक्षर पटेल 26 और शार्दुल ठाकुर 9 रन पर खेल रहे हैं.

10:42 PM (2 वर्ष पहले)

24 गेंद बाकी

Posted by :- Anurag Jha

चार ओवरों में भारत को जीत के लिए 38 रन बनाने हैं. अक्षर पटेल 23 और शार्दुल ठाकुर 5 रन पर खेल रहे हैं.

10:33 PM (2 वर्ष पहले)

5 ओवर्स बाकी

Posted by :- Anurag Jha

अब भारत को जीत के लिए 30 गेंदों पर 44 रन चाहिए. अक्षर पटेल 21 और शार्दुल ठाकुर दो रन पर खेल रहे हैं.

10:24 PM (2 वर्ष पहले)

गिल आउट

Posted by :- Anurag Jha

शुभमन गिल की बेहतरीन पारी का अंत हो गया है. गिल को महेदी हसन ने तौफीक हृदोय के हाथों कैच कराया. गिल ने 133 गेंदों पर 121 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और पांच छक्के लगाए. भारत का स्कोर 43.4 ओवरों के बाद सात विकेट पर 209 रन है.

10:22 PM (2 वर्ष पहले)

गिल पर जिम्मेदारी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का स्कोर छह विकेट पर 209 रन है. 43.3 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. यहां से भारत को जीत के लिए 39 गेंदों पर 57 रन बनाने हैं.

Advertisement
10:00 PM (2 वर्ष पहले)

गिल का शतक

Posted by :- Anurag Jha

शुभमन गिल ने अपना शतक पूरा कर लिया है. गिल ने 117 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है. गिल ने इस दौरान छह चौके और चार छक्के लगाए. गिल के वनडे करियर का यह पांचवां शतक रहा. भारत का स्कोर छह विकेट पर 183 रन है और 66 गेंदों का खेल बाकी है.

9:55 PM (2 वर्ष पहले)

जडेजा आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को छठा झटका लग चुका है. रवींद्र जडेजा को मुस्तफिजुर रहमान ने बोल्ड कर दिया. जडेजा ने 7 रन बनाए. भारत का स्कोर छह विकेट पर 170 रन है. शुभमन गिल 98 और शार्दुल ठाकुर 0 रन पर खेल रहे हैं.

9:34 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव को शाकिब अल हसन ने बोल्ड कर दिया. शाकिब ने 34 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर 32.5 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 140 रन है.

9:19 PM (2 वर्ष पहले)

शुभमन गिल की शानदार बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

29.3 ओवरों के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 123 रन है. शुभमन गिल 69 और सूर्यकुमार यादव यादव 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज रहे जिन्हें मेहदी हसन मिराज ने एलबीडब्ल्यू किया.

8:41 PM (2 वर्ष पहले)

गिल का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

शुभमन गिल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. गिल ने 61 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया. भारत का स्कोर 20.1 ओवरों के बाद तीन विकेट पर 90 रन है.

Advertisement
8:32 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को तीसरा झटका लग चुका है. केएल राहुल को महेदी हसन ने शमीम हुसैन के हाथों कैच आउट करा दिया. राहुल ने 39 गेंदों पर 19 रन बनाए. भारत का स्कोर 17.5 ओवरों के बाद तीन विकेट पर 74 रन है.

8:27 PM (2 वर्ष पहले)

गिल-राहुल जमे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय पारी में 16.3 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर दो विकेट पर 74 रन है. शुभमन गिल 42 और केएल राहुल 19 रन पर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 57 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.

7:56 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 42/2

Posted by :- Anurag Jha

10 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 42 रन है. शुभमन गिल 19 और केएल राहुल 11 रन पर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 224 रनों की और जरूरत है.

7:29 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत को दूसरा झटका लग चुका है. डेब्यू मैच खेल रहे तिलक वर्मा कुछ खास नहीं कर पाए. तिलक को तंजीम हसन शाकिब ने बोल्ड कर दिया. तिलक ने 5 रन बनाए. तीन ओवर्स के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 17 रन है.

7:17 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. रोहित शर्मा को डेब्यू कर रहे तंजीम हसन शाकिब ने चलता किया. रोहित अपना खाता भी नहीं खोल पाए और उनका कैच अनामुल हक ने पकड़ा. भारत का स्कोर 3-1. तिलक वर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.

Advertisement
6:43 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को बनाने होंगे 266 रन

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया है. बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 265 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने 85 गेंदों पर 80 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं तौहीद हृदोय ने भी 54 रनों की पारी खेली. हृदोय ने 81 गेंदों की पारी में 5 चौके और दो छक्के लगाए. नसुम अहमद ने 44 और महेदी हसन ने नाबाद 29 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दो और शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए.

6:28 PM (2 वर्ष पहले)

नसुम आउट

Posted by :- Anurag Jha

नसुम अहमद की अच्छी पारी का अंत हो गया है. नसुम को प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड कर दिया. नसुम ने 44 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट पर 238 रन है. 47.2 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है.

6:17 PM (2 वर्ष पहले)

नसुम की शानदार बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश का स्कोर 45.2 ओवरों के बाद सात विकेट पर 228 रन है. नसुम अहमद 39 और महेदी हसन 14 रन पर खेल रहे हैं.

6:01 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश को सातवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. जमकर बैटिंग कर रहे तौफीक हृदोय को शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. हृदोय ने 81 गेंदों पर 54 रन बनाए. बांग्लादेश का स्कोर 42 ओवरों के बाद सात विकेट पर 197 रन है.

5:55 PM (2 वर्ष पहले)

हृदोय का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

40.5 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 193 रन है. तौफीक हृदोय 54 और नसुम अहमद 18 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
5:36 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश को छठा झटका

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश को छठा झटका लग चुका है. शमीम हुसैन को जडेजा ने बोल्ड कर दिया है. शमीम ने एक रन बनाए. बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 162 रन है. 34.5 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है.

5:29 PM (2 वर्ष पहले)

शाकिब आउट

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश को पांचवां झटका लग चुका है. शाकिब अल हसन को शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड कर दिया. शाकिब ने 85 गेंदों पर 80 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. बांग्लादेश का स्कोर 33.4 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 160 रन है.

5:18 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश के 150 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

शाकिब अल हसन और तौफीक हृदोय ने बांग्लादेश को संकट से उबार लिया है. दोनों खिलाड़ियों ने 96 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. शाकिब अल हसन 77 और तौफीक हृदोय 38 रन पर खेल रहे हैं. बांग्लादेश का स्कोर 31.3 ओवरों के बाद चार विकेट पर 155 रन है.

4:56 PM (2 वर्ष पहले)

शाकिब का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

 शाकिब अल हसन और तौफीक हृदोय ने बांग्लादेशी पारी को संभाल लिया है. शाकिब ने अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली है. 26 ओवरों के बाद स्कोर चार विकेट पर 124 रन है. शाकिब 60और तौफीक हृदोय 25 रन पर खेल रहे हैं.

4:40 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश का स्कोर 83/4

Posted by :- Anurag Jha

21.2 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 83 रन है. शाकिब अल हसन 36 और तौफीक हृदोय 8 रन पर खेल रहे हैं,

Advertisement
4:16 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश की हालत खराब

Posted by :- Anurag Jha

14.2 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 60 रन है. मिराज आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज रहे जिन्हें अक्षर पटेल ने चलता किया. शाकिब अल हसन और तौफीका हृदोय क्रीज पर हैं.

3:59 PM (2 वर्ष पहले)
3:55 PM (2 वर्ष पहले)

10 ओवर्स पूरे

Posted by :- Anurag Jha

10 ओवरों की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 44 रन है. शाकिब अल हसन 14 और मेहदी हसन मिराज 7 रन पर खेल रहे हैं.

3:33 PM (2 वर्ष पहले)

अनामुल हक OUT

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश की हालत खस्ता हो गई है. अनामुल हक भी पवेलियन चलते बने हैं. अनामुल को शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. बांग्लादेश का स्कोर 5.4 ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 28 रन है. शाकिब अल हसन 9 और मेहदी हसन मिराज 0 रन पर नाबाद हैं.

3:22 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा है. शार्दुल ने तंजीद हसन को बोल्ड कर दिया. तंजीद ने तीन चौके की मदद से 13 रन बनाए. बांग्लादेश का स्कोर 3.3 ओवरों के बाद दो विकेट पर 19 रन है.

Advertisement
3:13 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश को पहला व‍िकेट आउट

Posted by :- Krishan Kumar

बांग्लादेश को पहला झटका लगा है,  शमी ने ल‍िटन दास को जीरो रन पर बोल्ड कर द‍िया. 

2:57 PM (2 वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर को नहीं मौका, BCCI ने बताई वजह

Posted by :- Krishan Kumar

श्रेयस अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. इसका मतलब है कि भारत वर्ल्ड कप टीम में श्रेयस की जगह तिलक को ट्राय कर रहा है, जो अभी के ल‍िहाज से एकदम ठीक फैसला है. अय्यर को लेकर बीसीसीआई का आधिकारिक बयान आया है. जिसमें कहा गया श्रेयस अय्यर की हालत में सुधार दिख रहा है लेकिन वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. 

2:48 PM (2 वर्ष पहले)

बांग्लादेश की ओर तंजीम हसन साकिब ने किया डेब्यू

Posted by :- Krishan Kumar

बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब ने वनडे डेब्यू किया है. वो 20 साल के हैं. वह अब तक 12 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं, इन मैचों में उन्होंने 22 व‍िकेट लिए हैं.  वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं.  

2:40 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के ख‍िलाफ बांग्लादेश की प्लेइंग 11

Posted by :- Krishan Kumar

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, एनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब,  मुस्ताफिजुर रहमान

2:39 PM (2 वर्ष पहले)

ये है बांग्लादेश के ख‍िलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Posted by :- Krishan Kumar

भारत की बांग्लादेश के ख‍िलाफ प्लेइंग इलेवन :रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

Advertisement
2:37 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली, कुलदीप, बुमराह, सिराज और हार्दिक को आराम

Posted by :- Krishan Kumar

कोहली, कुलदीप, बुमराह, सिराज और हार्दिक नहीं खेल रहे. उनकी जगह तिलक, श्रेयस, सूर्या, शमी और शार्दुल ठाकुर ने ली है. 

2:33 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने बांग्लादेश के ख‍िलाफ टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला.

Posted by :- Krishan Kumar

रोहित शर्मा ने टॉस जीता और कोलंबो में बांग्लादेश के ख‍िलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

 

2:31 PM (2 वर्ष पहले)

त‍िलक वर्मा भारत की ओर से वनडे खेलने वाले 251 नंबर के ख‍िलाड़ी

Posted by :- Krishan Kumar

त‍िलक वर्मा भारत की ओर से वनडे खेलने वाले 251 नंबर के ख‍िलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले तिलक ने वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ हुई हाल‍िया सीरीज में टी 20 डेब्यू किया था. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं 

 

2:29 PM (2 वर्ष पहले)

मुश्फिकुर रहीम नहीं खेलेंगे मैच, शाक‍िब हसन की टीम में वापसी

Posted by :- Krishan Kumar

बांग्लादेश को इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम की सेवाएं नहीं मिलेंगी, जिससे लिटन दास के विकेटकीपिंग करने की उम्मीद है. कप्तान शाकिब अल हसन अपने परिवार के साथ समय बिताने के बाद वापस टीम से जुड़ गए हैं.

2:28 PM (2 वर्ष पहले)

जिस प‍िच पर भारत और श्रीलंका का फाइनल होगा, वहीं हो रहा है ये मुकाबला

Posted by :- Krishan Kumar

जिस प‍िच पर भारत और श्रीलंका का 17 स‍ितंबर को फाइनल होगा, वहीं भारत और बांग्लादेश का मुकाबला हो रहा है.

Advertisement
2:22 PM (2 वर्ष पहले)

त‍िलक वर्मा को वनडे डेब्यू का मौका

Posted by :- Krishan Kumar

त‍िलक वर्मा को वनडे में डेब्यू करने का मौका म‍िला है. 

 

Advertisement
Advertisement