scorecardresearch
 
Advertisement

Ind Vs Ban 1st Test Day 1 Live Score: बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन श्रेयस अय्यर ने मचाया धमाल, शतक से चूके चेतेश्वर पुजारा

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 दिसंबर 2022, 4:26 PM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चटगांव टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 278 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की ओर से पहले दिन श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने कमाल की पारियां खेलीं.

India Vs Bangladesh LIVE SCORE India Vs Bangladesh LIVE SCORE

हाइलाइट्स

  • भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच
  • पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर- 278/6
  • चेतेश्वर पुजारा ने 90 रन बनाए, श्रेयस 82 पर नाबाद
  • विराट कोहली सिर्फ 1 रन ही बना पाए

टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी. लेकिन टीम इंडिया की खराब शुरुआत हुई और भारत ने 48 के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए. हालांकि, इसके बाद ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने भारत की पारी को संभाला.

4:16 PM (3 वर्ष पहले)

शतक से चूके पुजारा, कोहली हुए फ्लॉप

Posted by :- Mohit Grover

भारत की बल्लेबाजी को देखें तो चेतेश्वर पुजारा ने 90 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपने शतक से चूक गए. पुजारा करीब 1500 से दिनों से कोई सेंचुरी नहीं जड़ पाए हैं और उनका इंतज़ार लंबा बढ़ गया है. हालांकि, अन्य बल्लेबाजों पर नज़र डालें तो विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. साथ ही केएल राहुल 22, शुभमन गिल 20 और ऋषभ पंत 46 रन बना पाए.
 

4:14 PM (3 वर्ष पहले)

पहले दिन का खेल खत्म, भारत- 278/6

Posted by :- Mohit Grover

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है. टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट खोकर 278 रन है. भारत ने पहले दिन की आखिरी बॉल पर अक्षर पटेल का विकेट खो दिया. श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. अब भारत की नज़र दूसरे दिन बड़ा स्कोर खड़ा करने पर होगी, वहीं श्रेयस अपना शतक पूरा करना चाहेंगे. 

3:50 PM (3 वर्ष पहले)

चेतेश्वर पुजारा का विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

पहले दिन का खेल खत्म होने में कुछ ही देर बाकी है, लेकिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. चेतेश्वर पुजारा 90 रन बनाकर आउट हो गए हैं और अपने शतक से चूक गए. ताइजुल इस्लाम ने यहां भी टीम इंडिया को परेशान किया और पुजारा का विकेट लिया. भारत का स्कोर 261/5 हो गया है. 
 

2:31 PM (3 वर्ष पहले)

पुजारा और श्रेयस अय्यर की फिफ्टी

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया ने इस मैच में जबरदस्त वापसी की है. श्रेय अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने यहां अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं. दोनों के बीच 93 रनों की साझेदारी भी हो गई है. अभी भारत का स्कोर 64.2 ओवर में 205/4 हो गया है.

Advertisement
1:50 PM (3 वर्ष पहले)

चाय तक भारत का स्कोर 174/4

Posted by :- Mohit Grover

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट मैच में पहले दिन टी-ब्रेक हो गया है. भारत का स्कोर 174/4 हो गया है, श्रेयस अय्यर 41 और चेतेश्वर पुजारा 42 के स्कोर पर नाबाद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 62 रनों की साझेदारी हो गई है. 

1:31 PM (3 वर्ष पहले)

श्रेयस और पुजारा ने संभाली टीम इंडिया की पारी

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया ने शुरुआती 4 विकेट खोने के बाद एक बार फिर मैच में वापसी की है. भारत का स्कोर अब 164/4 हो गया है. चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर के बीच अहम पार्टनरशिप हुई है, जिसने टीम इंडिया को संभाला है. दोनों खिलाड़ी अभी तक 52 रन जोड़ चुके हैं. 

12:37 PM (3 वर्ष पहले)

धीरे-धीरे आगे बढ़ रही टीम इंडिया की पारी

Posted by :- Mohit Grover

दूसरे सेशन में टीम इंडिया धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाने में जुटी है. भारत का स्कोर 125/4 हो गया है और अभी 38 ओवर हुए हैं. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर 8 और चेतेश्वर पुजारा 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

12:18 PM (3 वर्ष पहले)

ऋषभ पंत 46 रन बनाकर लौटे

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

पांचवें नंबर पर उतरे ऋषभ पंत 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड किया. 112 रनों के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा. पंत ने पुजारा के साथ 64 रनों की भागीदारी की.

12:00 PM (3 वर्ष पहले)

ऋषभ पंत का धमाका जारी

Posted by :- Mohit Grover

ऋषभ पंत ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी है और भारत का स्कोर इसी के साथ 100 के पार चला गया है. अभी तक ऋषभ पंत 38 बॉल में 36 रन बना चुके हैं और चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर पंत अभी तक 50 रनों की पार्टनरशिप कर चुके हैं. 

Advertisement
11:45 AM (3 वर्ष पहले)

लंच के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Mohit Grover

लंच के बाद एक बार फिर टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. ऋषभ पंत  और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं, दोनों की नज़रें पार्टनरशिप बनाने पर टिकी हैं. 

11:10 AM (3 वर्ष पहले)

लंच तक भारत का स्कोर 85/3

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट के पहले दिन लंच हो गया है और टीम इंडिया का स्कोर 85/3 है. टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत 29, चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऋषभ पंत ने अपनी पारी में अभी तक 4 चौके, 1 छक्का जमा दिया है. 

10:43 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 50 रनों के पार

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार चला गया है, अभी ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं. बांग्लादेश ने शुरुआती झटके देकर भारत को बैकफुट पर धकेला है, अब कोशिश एक पार्टनरशिप कर टीम इंडिया की पारी को संभालने की होगी.

•    पहला विकेट- शुभमन गिल, 41/1
•    दूसरा विकेट- केएल राहुल, 45/2
•    तीसरा विकेट- विराट कोहली, 48/3

10:34 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की हालत खराब

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया की हालत पहले सेशन में ही खराब हो गई है. सिर्फ 20 ओवर में ही भारत के 48 रन पर तीन विकेट गिर गए हैं. ताइजुल हसन ने विराट कोहली को LBW आउट कर दिया है. भारत का स्कोर 19.3 ओवर में 48/3 हो गया है.

10:26 AM (3 वर्ष पहले)

कप्तान केएल राहुल भी आउट हुए

Posted by :- Mohit Grover

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले सेशन में ही टीम इंडिया को डबल झटका लगा है. कप्तान केएल राहुल 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं, खलीद अहमद ने उन्हें बोल्ड किया. भारत का स्कोर 18.1 ओवर में 45/2 हो गया है.

Advertisement
10:00 AM (3 वर्ष पहले)

शुभमन गिल का विकेट गिरा

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को पहले सेशन में ही पहला झटका लग गया है. शुभमन गिल 20 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे, ताइजुल इस्लाम की बॉल पर वह स्वीप खेलने की कोशिश में अपना कैच थमा बैठे. भारत का स्कोर 41/1 (13.2 ov) हो गया है. 

9:45 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की सधी हुई शुरुआत

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ सधी हुई शुरुआत की है. 10 ओवर के बाद भारत बिना विकेट खोए 35 रन बनाकर खेल रहा है, टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल 16, शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

9:02 AM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Mohit Grover

चटगांव में भारत-बांग्लादेश का पहला टेस्ट शुरू हो गया है. टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे हैं. टेस्ट मैच का पहला दिन और पहला सेशन है, ऐसे में टीम इंडिया की नज़र अच्छी शुरुआत पर है. बांग्लादेश की ओर से एबादत हसन ने बॉलिंग की शुरुआत की है. 

8:48 AM (3 वर्ष पहले)

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरूल हसन, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हसन

8:47 AM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहले बैटिंग

Posted by :- Mohit Grover

भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने यहां पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. टीम इंडिया इस मैच में 3 स्पिनर्स के साथ खेल रही है. रोहित शर्मा चोट की वजह से पहले मैच का हिस्सा नहीं हैं. 

Advertisement
Advertisement