Team India भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का टारगेट दिया था. बांग्लादेश की दूसरी पारी 324 रनों पर ही सिमट हो गई. ओपनर जाकिर हसन ने 100 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं शाकिब हसन ने 84 और नजमुल हुसैन ने 67 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए स्पिनर अक्षर पटेल ने शानदार बॉलिंग करते हुए चार विकेट लिए. उमेश यादव, अश्विन और कुलदीप यादव ने उनका बखूबी साथ दिया.
भारत ने खेल के अंतिम दिन एक घंटे के अंदर ही मैच अपने नाम किया. बांग्लादेश ने आज छह विकेट पर 272 रनों से आगे खेलना शुरू किया. सिराज ने पहले मेहदी हसन मिराज को आउट कर बांग्लादेश टीम को सातवां झटका दिया. उधर शाकिब ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए लेकिन उन्हें कुलदीप यादव ने 84 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. शाकिब के बाद बाकी दो विकेट काफी जल्द गिर गए. सीरीज का दूसरा एवं आखिरी टेस्ट 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा.
Axar Patel wraps up Bangladesh as India seal an emphatic win in Chattogram.#BANvIND | #WTC23 | 📝 https://t.co/ym1utFHW3S pic.twitter.com/B4utY6wPy6
— ICC (@ICC) December 18, 2022
भारतीय टीम ने चटगांव टेस्ट में 188 रनों से जीत हासिल की है. बांग्लादेश की दूसरी पारी 324 रनों पर ही सिमट गई. जाकिर हसन ने 100 और शाकिब अल हसन ने 84 रनों की पारी खेली. भारत के लिए अक्षर पटेल ने चार और कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
WHAT. A. WIN! 👏👏#TeamIndia put on an impressive show to win the first #BANvIND Test by 188 runs 🙌🙌
— BCCI (@BCCI) December 18, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/CVZ44N7IRe pic.twitter.com/Xw9jFgtsnm
भारत पहली पारी- 404
बांग्लादेश पहली पारी- 150
भारत दूसरी पारी- 258/2
बांग्लादेश दूसरी पारी- 324
बांग्लादेश को आठवां झटका लग चुका है. शाकिब अल हसन भी आउट हो गए हैं. शाकिब को कुलदीप यादव ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया. शाकिब ने 84 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश का स्कोर- 322/8. ताइजुल और इबादत हुसैन क्रीज पर हैं.
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अकेले मोर्चा संभाल रखा है. शाकिब ने तीन चौके और चार छक्के की मदद से 80 बॉल पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. बांग्लादेश का स्कोर- 290/7. शाकिब 53 और ताइजुल 0 रन पर नाबाद हैं.
Shakib Al Hasan gets to his fifty!#BANvIND | #WTC23 | 📝 https://t.co/ym1utFHW3S pic.twitter.com/PEhUYO8wU3
— ICC (@ICC) December 18, 2022
बांग्लादेश का सातवां विकेट गिर गया है. मेहदी हसन मिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. मेहदी हसन को मोहम्मद सिराज ने आउट किया. मेहदी ने 13 रन बनाए. शाकिब अल हसन 47 और ताइजुल इस्लाम 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश का स्कोर- 283/7.
Siraj picks up the first wicket on Day 5.
— BCCI (@BCCI) December 18, 2022
Mehidy Hasan Miraz departs.#TeamIndia need 3 wickets to win.
Live - https://t.co/GUHODPfRj9 #BANvIND pic.twitter.com/aSeGjLAku0
चटगांव टेस्ट में पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है. दिन का पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका जिसमें पांच रन बने. बांग्लादेश का स्कोर फिलहाल छह विकेट पर 277 रन है. शाकिब अल हसन 41 और मेहदी हसन मिराज 13 रन पर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत है. आपको याद दिला दें कि जीत के लिए बांग्लादेश को 513 रनों का टारगेट मिला था.