IND U-19 Team (getty) भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 290 रन बनाए थे. कप्तान यश ढुल ने 110 और शेख रशीद ने 94 रनोंं की पारी खेली. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी 41.5 ओवर्स में 194 रनोंं पर सिमट गई. भारत की ओर से विकी ओस्तवाल ने तीन, जबकि निशांत सिंधू और रवि कुमार ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं.
भारत ने लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा. फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की संभावना क्योंकि इंग्लिश टीम भी फॉर्म में है और वह भारत की तरह टूर्नामेंट में अजेय है.
India are through to their fourth successive #U19CWC final 💪#INDvAUS pic.twitter.com/DTHUrDxhZq
— ICC (@ICC) February 2, 2022
भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनोंं से करारी मात दी.
WHAT. A. PERFORMANCE! 💪 👌
— BCCI (@BCCI) February 2, 2022
India U19 beat Australia U19 by 9⃣6⃣ runs & march into the #U19CWC 2022 Final. 👏 👏 #BoysInBlue #INDvAUS
This is India U19's 4th successive & 8th overall appearance in the U19 World Cup finals. 🔝
Scorecard ➡️ https://t.co/tpXk8p6Uw6 pic.twitter.com/tapbrYrIMg
ऑस्ट्रेलियाई टीम का नौंवा विकेट गिर गया है. एल. शॉ 51 रन बनाकर रवि कुमार की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए. 39 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर नौ विकेट पर 178 रन है.
38 ओवर्स की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर आठ विकेट पर 174 रन है. एल.शॉ 49 और टॉम व्हिटनी दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने से दो विकेट दूर है.
विकी ओस्तवाल ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई है. 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकी ने विलियम साल्जमैन (चार रन) को बोल्ड आउट कर दिया. 32 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 125/7 रन है.
29 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 116 रन है. एल. शॉ 21 और टोबियास स्नेल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब 120 गेंदों पर 175 रनोंं की दरकार है.
#BoysInBlue are doing a superb job with the ball! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) February 2, 2022
Australia U19 are 119/6 after 30 overs. #INDvAUS #U19CWC
Follow the match ➡️ https://t.co/tpXk8p6Uw6 pic.twitter.com/dbc1ueNmvr
ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. कप्तान कूपर कोनोली भी टीम को मझधार में छोड़ पवेलियन लौट गए हैं. कोनोली को निशांत सिंधू ने शेख रशीद के हाथों कैच आउट कराया. 21 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 83 रन है.
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर चुका है. ओपनर कैंपबेल केलावे 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कैंपबेल को विकी ओस्तवाल ने निशांत सिंधू के हाथों कैच आउट कराया. 18 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 74 रन है.
2⃣ wickets in quick succession for India U19, courtesy Angkrish Raghuvanshi & Vicky Ostwal. 👏 👏 #BoysInBlue
— BCCI (@BCCI) February 2, 2022
Australia U19 3️⃣ down for 81 now after 20 overs in the chase. #INDvAUS #U19CWC
Follow the match ➡️ https://t.co/tpXk8p6Uw6 pic.twitter.com/79ZIQe59aD
भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. पार्टटाइम स्पिनर अंगकृष रघुवंशी ने कोरी मिलर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. मिलर ने 38 रनोंं की पारी खेली. 16.3 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 71 रन है.
6.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 19 रन है. कोरी मिलर 10 और कैलावे कैम्पबेल आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 71 बॉल पर 53 रनोंं की साझेदारी हो चुकी है.
7 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 21 रन है. कोरी मिलर 10 और कैलावे कैम्पबेल आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत के लिए कप्तान यश ढुल और उप-कप्तान शेख रशीद बल्ले से छाए रहे. ढुल ने 110 और रशीद ने 94 रनोंं का योगदान दिया. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 204 रनोंं की साझेदारी की.
1⃣1⃣0⃣ Off 1⃣1⃣0⃣ With 1⃣0⃣ Fours & 1⃣ Six! 🔥 🔥
— BCCI (@BCCI) February 2, 2022
How good was that knock from India U19 captain Yash Dhull! 👏 👏 #BoysInBlue #U19CWC #INDvAUS
Scorecard ➡️ https://t.co/tpXk8p6Uw6 pic.twitter.com/KysgCXvV96
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 291 रनोंं का लक्ष्य दिया है.
ICC U19 WC SF. 49.6: Tom Whitney to Dinesh Bana 6 runs, India U19 290/5 https://t.co/tpXk8p6Uw6 #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) February 2, 2022
43 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 208 रन है. यश ढुल 90 और शेख रशीद 91 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 189 बॉल पर 181 रनोंं की पार्टनरशिप हो चुकी है.
उप-कप्तान शेख रशीद ने भी अपना पचासा पूरा कर लिया है. शेख रशीद ने इस पारी 78 गेंदों का करते हुए दो चौके लगाए हैं. 36 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 153 रन है.
कप्तान यश ढुल ने 64 बॉल पर चार चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 120 रन है. शेख रशीद भी 36 रनोंं पर खेल रहे हैं.
Half-century for Yash Dhull! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 2, 2022
The India U19 captain is leading from the front as he brings up a fine FIFTY! 👍 👍 #BoysInBlue #INDvAUS #U19CWC
Follow the match ➡️ https://t.co/tpXk8p6Uw6 pic.twitter.com/7fd4eCz8tW
30 ओवर्स में भारत का स्कोर दो विकेट पर 114 रन है. कप्तान यश ढुल 46 और शेख रशीद 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 77 रनोंं की साझेदारी हुई है.
26 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 90 रन है. शेख रशीद 30 और यश ढुल 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 53 रनोंं की साझेदारी हो चुकी है.
भारत के 50 रन पूरे हो चुके हैं. फिलहाल 16 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 51 रन है. शेख रशीद 12 और यश ढुल 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों बल्लेबाजों से भारत को बड़ी पारियों की दरकार है.
भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. हरनूर सिंह 16 रन बनाकर निस्बेट की गेंद पर विकेटकीपर स्नेल को कैच थमा बैठे. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 38 रन है. शेख रशीद सात और यश ढुल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है. इन फॉर्म बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें विलियम साल्जमैन ने खूबसूरत गेंद पर बोल्ड आउट किया. 7.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 17 रन है.
भारतीय टीम की शुरुआत काफी धीमी रही है. पांच ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन है. अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह पांच-पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं. रघुवंशी ने अबतक 22 और हरनूर सिंह ने आठ बॉल का सामना किया है.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह की जोड़ी क्रीज पर है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर टॉम व्हिटनी ने फेका, जिसमें कुल दो रन बने. अंगकृष अपना खाता खोलने में सफल रहे, वही एक रन वाइड के तौर पर आया.
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 XI: कैंपबेल केलावे, टीग वायली, कोरी मिलर, कूपर कोनोली (कप्तान), लाचलन शॉ, निवेथन राधाकृष्णन, विलियम साल्जमैन, टोबियास स्नेल (विकेटकीपर), जैक सिनफील्ड, टॉम व्हिटनी, जैक निस्बेट.
भारत अंडर-19 XI: अंगकृष रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हेंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार.
भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अब बल्लेबाजों पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी है.
Hello & welcome from Antigua for India U19's #U19CWC 2022 semifinal against Australia U19 👋
— BCCI (@BCCI) February 2, 2022
🚨 Toss Update 🚨
India U19 have elected to bat against Australia U19. #INDvAUS #BoysInBlue
Follow the match ▶️ https://t.co/tpXk8oOLhY pic.twitter.com/UZsMlrBrGu