scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs AUS, U-19 WC Semifinal: ऑस्ट्रेलिया को‌ हरा फाइनल में टीम इंडिया, इंग्लैंड से होगी टक्कर

aajtak.in | कूलीज | 03 फरवरी 2022, 2:01 AM IST

टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनोंं से करारी मात दी. अब फाइनल मुकाबले में भारत का सामना पांच फरवरी को इंग्लैंड से होगा.

IND U-19 Team (getty) IND U-19 Team (getty)

हाइलाइट्स

  • अंडर-19 WC का दूसरा सेमीफाइनल
  • भारत ने AUS को 96 रनों से दी मात
  • फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से
  • कप्तान यश ढुल का शानदार शतक

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 290 रन बनाए थे. कप्तान यश ढुल ने 110 और शेख रशीद ने 94 रनोंं की पारी खेली. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी 41.5 ओवर्स में 194 रनोंं पर सिमट गई. भारत की ओर से विकी ओस्तवाल ने तीन, जबकि निशांत सिंधू और रवि कुमार ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं.

1:59 AM (3 वर्ष पहले)

भारत लगातार चौथी बार फाइनल में

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा. फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की संभावना क्योंकि इंग्लिश टीम भी फॉर्म में है और वह  भारत की तरह टूर्नामेंट में अजेय है.

1:41 AM (3 वर्ष पहले)

भारत 96 रनों से जीता

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनोंं से करारी मात दी.

1:25 AM (3 वर्ष पहले)

भारत जीत से एक विकेट दूर

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलियाई टीम का नौंवा विकेट गिर गया है. एल. शॉ 51 रन बनाकर रवि कुमार की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए. 39 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर नौ विकेट पर 178 रन है.

1:20 AM (3 वर्ष पहले)

AUS का स्कोर- 174/8

Posted by :- Anurag Jha

38 ओवर्स की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर आठ विकेट पर 174 रन है. एल.शॉ 49 और टॉम व्हिटनी दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने से दो विकेट दूर है.

Advertisement
12:53 AM (3 वर्ष पहले)

AUS का सातवां विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

विकी ओस्तवाल ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई है. 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकी ने विलियम साल्जमैन (चार रन) को बोल्ड आउट कर दिया. 32 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 125/7 रन है.

12:46 AM (3 वर्ष पहले)

AUS का स्कोर- 119/6

Posted by :- Anurag Jha

29 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 116 रन है. एल. शॉ 21 और टोबियास स्नेल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब 120 गेंदों पर 175 रनोंं की दरकार है.

12:14 AM (3 वर्ष पहले)

भारत को चौथी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. कप्तान कूपर कोनोली भी टीम को मझधार में छोड़ पवेलियन लौट गए हैं. कोनोली को निशांत सिंधू ने शेख रशीद के हाथों कैच आउट कराया. 21 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 83 रन है.

12:05 AM (3 वर्ष पहले)

AUS का स्कोर- 74/3

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर चुका है. ओपनर कैंपबेल केलावे 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कैंपबेल को विकी ओस्तवाल ने निशांत सिंधू के हाथों कैच आउट कराया. 18 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 74 रन है.

11:56 PM (3 वर्ष पहले)

AUS का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. पार्टटाइम स्पिनर अंगकृष रघुवंशी ने कोरी मिलर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. मिलर ने 38 रनोंं की पारी खेली. 16.3 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 71 रन है.

Advertisement
11:45 PM (3 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

6.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 19 रन है. कोरी मिलर 10 और कैलावे कैम्पबेल आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 71 बॉल पर 53 रनोंं की साझेदारी हो चुकी है.

11:17 PM (3 वर्ष पहले)

AUS का स्कोर- 21/1

Posted by :- Anurag Jha

7 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 21 रन है. कोरी मिलर 10 और कैलावे कैम्पबेल आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं.

10:34 PM (3 वर्ष पहले)

ढुल-रशीद की दमदार पारी

Posted by :- Anurag Jha

भारत के लिए कप्तान यश ढुल और उप-कप्तान शेख रशीद बल्ले से छाए रहे. ढुल ने 110 और रशीद ने 94 रनोंं का योगदान दिया. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 204 रनोंं की साझेदारी की.

10:16 PM (3 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 291 रनोंं का लक्ष्य

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 291 रनोंं का लक्ष्य दिया है.

9:35 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 218/2 

Posted by :- Anurag Jha

43 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 208 रन है. यश ढुल 90 और शेख रशीद 91 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 189 बॉल पर 181 रनोंं की पार्टनरशिप हो चुकी है.

Advertisement
9:06 PM (3 वर्ष पहले)

रशीद का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

उप-कप्तान शेख रशीद ने भी अपना पचासा पूरा कर लिया है. शेख रशीद ने इस पारी 78 गेंदों का करते हुए दो चौके लगाए हैं. 36 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 153 रन है.

8:45 PM (3 वर्ष पहले)

ढुल का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

कप्तान यश ढुल ने 64 बॉल पर चार चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 120 रन है. शेख रशीद भी 36 रनोंं पर खेल रहे हैं.

8:40 PM (3 वर्ष पहले)

IND का स्कोर- 114/2

Posted by :- Anurag Jha

30 ओवर्स में भारत का स्कोर दो विकेट पर 114 रन है. कप्तान यश ढुल 46 और शेख रशीद 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 77 रनोंं की साझेदारी हुई है.

8:25 PM (3 वर्ष पहले)

रशीद-धुल की अर्धशतकीय पार्टनरशिप

Posted by :- Anurag Jha

26 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 90 रन है. शेख रशीद 30 और यश ढुल 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 53 रनोंं की साझेदारी हो चुकी है.

7:55 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के 50 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारत के 50 रन पूरे हो चुके हैं. फिलहाल 16 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 51 रन है. शेख रशीद 12 और यश ढुल 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों बल्लेबाजों से भारत को बड़ी पारियों की दरकार है.

Advertisement
7:35 PM (3 वर्ष पहले)

हरनूर सिंह OUT

Posted by :- Anurag Jha

भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. हरनूर सिंह 16 रन बनाकर निस्बेट की गेंद पर विकेटकीपर स्नेल को कैच थमा बैठे. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 38 रन है. शेख रशीद सात और यश ढुल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

7:09 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है. इन फॉर्म बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें विलियम साल्जमैन ने खूबसूरत गेंद पर बोल्ड आउट किया. 7.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 17 रन है.

6:55 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 13/0

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की शुरुआत काफी धीमी रही है. पांच ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन है. अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह पांच-पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं. रघुवंशी ने अबतक 22 और हरनूर सिंह ने आठ बॉल का सामना किया है.

6:37 PM (3 वर्ष पहले)

IND की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह की जोड़ी क्रीज पर है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर टॉम व्हिटनी ने फेका, जिसमें कुल दो रन बने. अंगकृष अपना खाता खोलने में सफल रहे, वही एक रन वाइड के तौर पर आया.

6:19 PM (3 वर्ष पहले)

कंगारू टीम में भी एक बदलाव

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 XI: कैंपबेल केलावे, टीग वायली, कोरी मिलर, कूपर कोनोली (कप्तान), लाचलन शॉ, निवेथन राधाकृष्णन, विलियम साल्जमैन, टोबियास स्नेल (विकेटकीपर), जैक सिनफील्ड, टॉम व्हिटनी, जैक निस्बेट.

Advertisement
6:18 PM (3 वर्ष पहले)

IND अंडर-19 टीम में एक बदलाव

Posted by :- Anurag Jha

भारत अंडर-19 XI: अंगकृष रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हेंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार.
 

6:15 PM (3 वर्ष पहले)

भारत ने टॉस जीत बल्लेबाजी चुनी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अब बल्लेबाजों पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी है.

 

 

Advertisement
Advertisement