भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (@ICC) India vs Australia Nagpur Test Score: भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा 56 रन और रविचंद्रन अश्विन बगैर खाता खोले नाबाद हैं. जबकि केएल राहुल 20 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार हुए हैं. भारतीय टीम पहली पारी में अब भी ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 100 रनों से पीछे है.
बता दें कि मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रनों पर ढेर हो गई. मार्नस लाबुशेन ने 49 रन बनाए. जबकि स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए. सिराज और शमी को 1-1 सफलता मिली.
नागपुर मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 77 रन बना दिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 56 रन और रविचंद्रन अश्विन बगैर खाता खोले नाबाद हैं. जबकि केएल राहुल 20 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार हुए हैं. भारतीय टीम पहली पारी में अब भी ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 100 रनों से पीछे है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 177 रनों पर ढेर हुई.
Debutant Todd Murphy breaks the opening stand but India finish the opening day of the Nagpur Test on top.#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/rzMJy0hUFm pic.twitter.com/cir0bmZWMy
— ICC (@ICC) February 9, 2023
भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने 71 बॉल खेलीं और सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए. डेब्यू मैच खेल रहे टॉड मर्फी ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में धमाकेदार अंदाज में फिफ्टी लगाई. यह उनके करियर की 15वीं फिफ्टी है. उन्होंने 66 बॉल पर यह फिफ्टी पूरी की.
Solid batting from the India skipper.#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/rzMJy0hUFm pic.twitter.com/4RlxyjZ0Qo
— ICC (@ICC) February 9, 2023
भारतीय टीम ने पहली पारी में दमदार शुरुआत करते हुए 17 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 55 रन बना दिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 42 और केएल राहुल 12 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
नागपुर टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान केएल राहुल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला है. रोहित ने पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज पैट कमिंस के खिलाफ 3 चौके लगाकर 13 रन जुटाए.
नागपुर टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 177 रनों पर ढेर हो गई. मार्नस लाबुशेन ने 49 रन बनाए. जबकि स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए. सिराज और शमी को 1-1 सफलता मिली.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
Brilliant effort from #TeamIndia bowlers as Australia are all out for 177 in the first innings.
An excellent comeback by @imjadeja as he picks up a fifer 👏👏
Scorecard - https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/RPOign3ZEq
रवींद्र जडेजा ने मैच में 5 विकेट पूरे किए. उन्होंने अपना पांचवां शिकार पीटर हैंड्सकॉम्ब को बनाया. जडेजा ने टेस्ट करियर में यह 11वीं बार एक पारी में 5 विकेट झटके हैं.
That's a 5-wicket haul for @imjadeja 💥🫡🔥
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
His 11th in Test cricket.
Live - https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/Iva1GIljzt
नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह लड़खड़ाती नजर आई. टीम ने टी-ब्रेक तक 8 विकेट गंवाकर 174 रन ही बनाए. फिलहाल, पीटर हैंड्सकॉम्ब 29 रन और नाथन लियोन बगैर खाता खोले नाबाद हैं.
A brilliant session for #TeamIndia 💪💪
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
Four wickets for @imjadeja & two wickets for @ashwinravi99 in the afternoon session as Australia are 174/8 at Tea on Day 1 of the 1st Test.
Scorecard - https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/MWJLQV6qUC
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 172 के स्कोर पर सातवां विकेट गंवा दिया है. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को कैच आउट कराया. इसी के साथ अश्विन के टेस्ट में 451 विकेट पूरे हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 162 के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया है. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एलेक्स कैरी को 36 रनों पर क्लीन बोल्ड किया. इसी के साथ अश्विन के टेस्ट में 450 विकेट पूरे हो गए हैं. अश्विन अपने 89वें टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले वर्ल्ड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 80वें टेस्ट मैच में यह विकेट लिए थे.
Alex Carey becomes R Ashwin's 450th Test victim 👏#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/rzMJy0hUFm pic.twitter.com/9g6luAiqWt
— ICC (@ICC) February 9, 2023
ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 109 रनों पर ही सिमट गई है. मेहमान टीम को पांचवां झटका भी रवींद्र जडेजा ने दिया. उन्होंने क्रीज पर जमे स्टीव स्मिथ को शिकार बनाया. स्मिथ 37 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए.
लंच के बाद रवींद्र जडेजा ने अपना जादू दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 84 रनों पर लगातार दो विकेट झटके दिए. पहले उन्होंने मार्नस लाबुशेन को 49 रनों पर स्टम्प आउट कराया. यह विकेटकीपर केएस भरत के करियर की पहली स्टम्पिंग रहीं. फिर दूसरी बॉल पर जडे़जा ने नए बल्लेबाज मेट रेनशॉ को LBW आउट किया.
Two wickets in two balls as Australia lose their fourth ☝️#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/rzMJy0hmPO pic.twitter.com/v0Z31bbL4v
— ICC (@ICC) February 9, 2023
नागपुर टेस्ट मैच में पहले दिन लंच तक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दबाव में बनाए रखा. मेहमान कंगारू टीम ने लंच तक 2 विकेट गंवाकर 76 रन बना लिए हैं. फिलहाल, स्टीव स्मिथ 19 रन और मार्नस लाबुशेन 47 रन बनाकर नाबाद हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद अब संभलती दिख रही है. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप कर ली है. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर- 57/2 (24).
The #MenInBlue make early inroads with the red cherry in hand, putting pressure on the Aussies. 💪🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 9, 2023
Who will give #TeamIndia their next breakthrough in the #TestByFire? Tune-in to the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar. #BelieveInBlue pic.twitter.com/aG6ddb0NsM
ऑस्ट्रेलिया को 2 रन पर दूसरा बड़ा झटका लगा. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड किया. वॉर्नर सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिलहाल, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं.
मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2 रनों पर पहला झटका दिया. उन्होंने उस्मान ख्वाजा को LBW आउट किया. अंपायर ने नॉटआउट दिया था, पर भारतीय टीम ने DRS लिया, जिसमें सफलता मिली. ख्वाजा एक रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं.
Debut in international cricket for @KonaBharat 👍 👍
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
A special moment for him as he receives his Test cap from @cheteshwar1 👌 👌#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/dRxQy8IRvZ
SKY makes his TEST DEBUT as he receives the Test cap from former Head Coach @RaviShastriOfc 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
Good luck @surya_14kumar 👍 👍#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/JVRyK0Vh4u
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
Australia have elected to bat against #TeamIndia in the 1⃣st #INDvAUS Test in Nagpur.
Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx @mastercardindia pic.twitter.com/6ZnOd6MsCO
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
भारतीय टीम के लिए इस मैच के साथ सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत ने टेस्ट में डेब्यू किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में टॉड मर्फी को डेब्यू का मौका मिला है. रोहित शर्मा इस मैच में तीन स्पिनर और दो फास्ट बॉलर के साथ उतरे हैं.
1ST TEST. India XI: KL Rahul, R Sharma (c), C Pujara, V Kohli, S Yadav, S Bharat (wk), A Patel, R Ashwin, R Jadeja, M Shami, M Siraj. https://t.co/SwTGoyHfZx #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो गया है. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.
कुल टेस्ट मैच: 102
भारत जीता: 30
ऑस्ट्रेलिया जीता: 43
ड्रॉ: 28
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंडस्कोम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर/टॉड मर्फी, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड.
𝐓𝐡𝐞 𝐝𝐚𝐲 𝐰𝐞 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐰𝐚𝐢𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐨𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐞𝐫𝐢𝐞𝐬 𝐰𝐞 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐩𝐫𝐞𝐩𝐚𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐨𝐫!
— BCCI (@BCCI) February 8, 2023
The Border-Gavaskar Trophy is upon us! Let's get this rolling!#INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/a8awUcQOqh
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.
Hello from Nagpur 👋
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
It's the opening Day of what promises to be a cracking Border-Gavaskar Trophy 👌 👌
How excited are you❓#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/vaUpEL7Jrw
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की नजरें टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल पर टिकी हुई हैं. इस सीरीज के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल लंदन में 7 से 11 जून तक होना है. यह फाइनल मैच टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नंबर-1 पर रहते हुए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
जबकि भारतीय टीम नंबर-2 पर काबिज है. यदि टीम इंडिया यह सीरीज जीतती है, तो वह भी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. ऐसे में उसका खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से ही होगा.
इस सीरीज के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, तो केएल राहुल को उपकप्तानी सौंपी गई है. टेस्ट सीरीज में पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबदबा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार 2014 में भारतीय टीम से अपने घर में टेस्ट सीरीज जीती थी.
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो गया है. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. मैच में टॉस थोड़ी देर में होने वाला है.