scorecardresearch
 

India vs Australia Highlights: बारिश से धुल गया गाबा टी20... भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीती सीरीज

IND vs AUS 5th T20I: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की. भारत ने लगातार दो मैच जीते और फिर अब सीरीज अपने नाम कर ली है.

Advertisement
X
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मुकाबला गाबा में खेला गया है. (Photo: Getty)
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मुकाबला गाबा में खेला गया है. (Photo: Getty)

India vs Australia, 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला शनिवार (8 नवंबर) ब्रिस्बेन के द गाबा में हुआ. बारिश के चलते ये मुकबाला बेनतीजा रहा. भारत ने 4.5 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाए थे, जिसके बाद भारी बारिश और बिजली चमकने के चलते आगे का खेल नहीं हो पाया. मुकाबले के रद्द होने के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली.

दोनों टीमों के बीच कैनबरा टी20 मैच भी बारिश के चलते धुल गया था. फिर ऑस्ट्रेलिया ने मेलर्बन टी20 मैच को 4 विकेट से जीता. भारतीय टीम ने इसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए होबार्ट (5 विकेट) और गोल्ड कोस्ट (48 रन) टी20 मैच में कंगारू टीम को पराजित किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर पर भारत के खिलाफ 2008 के बाद से टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है. ये सिलसिला इस बार भी बरकरार रहा.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच अर्धशतकीय पार्टनरशिप हुई. अभिषेक को चार ओवर के भीतर दो जीवनदार जरूर मिले, लेकिन शुभमन शुरुआत से टच में दिखे. हालांकि उनकी मेहनत पर बारिश ने पानी फेर दिया

भारत का स्कोरकार्ड: (52/0, 4.5 ओवर्स)

Advertisement
बल्लेबाज विकेट रन
अभिषेक शर्मा नाबाद 29
शुभमन गिल नाबाद 23

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक परिवर्तन हुआ. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह इस मुकाबले में खेलने उतरे, जबकि तिलक वर्मा को रेस्ट दिया गया. दूसरी ओर मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम उसी प्लेइंग-11 के साथ उतरी, जिसने गोल्ड कोस्ट टी20 मैच में भाग लिया था.

यह भी पढ़ें: गाबा T20 में टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11 बदली, रिंकू सिंह का कमबैक... तिलक वर्मा बाहर, ये है असली वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टी20 क्रिकेट में 37 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 22 मैचों में जीत हासिल की. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिर्फ 12 मुकाबले जीते. इसके अलावा 3 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका. यानी टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी रहा है.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया (H2H)
कुल टी20I मैच: 37
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 12
भारत ने जीते: 22
बेनतीजा: 3

पांचवें टी20 में भारत की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.

पांचवें टी20 में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, बेन ड्वारशुइस.

Advertisement

भारत vs ऑस्ट्रेल‍िया टी20 सीरीज 2025
पहला टी20: 29 अक्टूबर, कैनबरा (मैच रद्द)
दूसरा टी20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न (ऑस्ट्रेल‍िया की 4 विकेट से जीत)
तीसरा टी20: 2 नवंबर, होबार्ट (टीम इंडिया 5 विकेट से जीती) 
चौथा टी20: 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट (भारत की 48 रनों से जीत)
पांचवां टी20: 8 नवंबर, ब्रिस्बेन (मैच रद्द)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement