ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा वनडे जीतकर टीम इंडिया को सावधान कर दिया है. अब दोनों टीमें मोहाली वनडे में जोर आजमाइश करती नजर आएंगी, जहां रविवार को चौथा वनडे खेला जाना है. रांची में खेला गया मुकाबला गंवाने के बाद मेजबान भारतीय टीम जख्मी शेर की तरह घात लगाए बैठी है. वह मोहाली वनडे में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी. उधर, ऑस्ट्रेलिया की नजरें पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी पर होंगी. मौजूदा सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है. टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों वनडे जीते थे.
वर्ल्ड कप से पहले ऋषभ पंत का होगा ‘ऑडिशन’, मोहाली में करेंगे कमाल?
The Aussies have arrived at PCA Stadium for today's fourth ODI #INDvAUS pic.twitter.com/DCv2TwKGUj
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 10, 2019
बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि महेंद्र सिंह धोनी आखिरी दो वनडे मैचों में आराम करेंगे. ऐसे में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का अगले मैचों में उतरना तय माना जा रहा है. चिंता अंबति रायडू को लेकर है, जिन्हें चौथे नंबर का विकल्प माना जा रहा था. लेकिन वह इस सीरीज में पूरी तरह से विफल रहे हैं. रायडू को कप्तान विराट कोहली बाहर भी बैठा सकते हैं. रोहित शर्मा और शिखर धवन भी लय नहीं है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजी कोहली के इर्द-गिर्द ही है.
IND vs AUS: मोहाली में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है भारत
मैच से जुड़ी जानकारी-
IND vs AUS : चौथा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
यह मैच रविवार (10 मार्च) को खेला जाएगा.
IND vs AUS : चौथा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
यह मैच मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs AUS : चौथा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. टॉस 1.00 बजे किया जाएगा.
IND vs AUS : चौथा वनडे मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1/HD) पर देखा जा सकता है.
IND vs AUS : चौथे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी . साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.
Those three tiny people at the far end of the pitch are coach Justin Langer, selector Trevor Hohns and captain Aaron Finch getting their first look at the wicket. Will the Aussies be unchanged? Toss at 1pm local time #INDvAUS pic.twitter.com/vXpgVCH71C
— Samuel Ferris (@samuelfez) March 10, 2019
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबति रायडू, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत.
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंडस्कॉम्ब, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, झाए रिचर्डसन, एडम जांपा, एंड्रयू टाय, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, एलेक्स केरी, नाथन लियोन, जैसन बेहरेनडोर्फ.