रवींद्र जडेजा भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में मात दे दी है. टीम इंडिया की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने दूसरी पारी में सात विकेट चटकाकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी. जडेजा की बॉलिंग का ही कमाल था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुबह के सत्र में अपने नौ विकेट खो दिए. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 113 रनों पर ही सिमट गई. फिर रोहित शर्मा के ताबड़तोड़ 31 रनों ने टारगेट को आसान बना दिया.
आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने भी अपनी पहली पारी में 262 रन बनाए. यानी कि भारत सिर्फ एक रन से लीड हासिल नहीं कर पाया. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 74 और आर. अश्विन ने 37 रनों की पारी खेली. भारत के एक समय 150 रनों के अंदर ही सात विकेट गिर गए थे. इसके बाद अक्षर और अश्विन के बीच हुई 114 रनों की पार्टनरशिप ने ही टीम इंडिया की वापसी कराई.
In his 1️⃣0️⃣0️⃣th Test, @cheteshwar1 finishes off the chase in style 🙌🏻#TeamIndia secure a 6️⃣-wicket victory in the second #INDvAUS Test here in Delhi 👏🏻👏🏻
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8@mastercardindia pic.twitter.com/Ebpi7zbPD0
इससे पहले मुकाबले के तीसरे दिन लंच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी 113 रनों पर सिमट गई. देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी नौ विकेट 49 रनों के अंदर ही खो दिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 43 और लाबुशेन ने 35 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से जडेजा ने सात और अश्विन ने तीन विकेट चटकाए. जडेजा ने कुल मिलाकर मैच में 10 विकेट लिए.
2️⃣-0️⃣ ✅@cheteshwar1 with the winning runs as #TeamIndia register a 6️⃣-wicket win in Delhi 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/1wrCKXPASU
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. टीम इंडिया को जीत के लिए 115 रनों का ही टारगेट मिला था जिसे उसने तीसरे दिन चाय से पहले ही हासिल कर लिया. भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर तूफानी 31 रन बनाए. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी नाबाद 31 रनों की उपयोगी पारी खेली. इस जीत के साथ ही भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी है.
The Border-Gavaskar Trophy stays with India 🏆
— ICC (@ICC) February 19, 2023
The hosts go 2-0 up against with a comprehensive win in Delhi 👊#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/HS93GIyEwS pic.twitter.com/xI0xvh2vOm
टीम इंडिया अब जीत के करीब है. इस समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 101 रन है और उसे अब जीत के लिए 14 रनों की ही जरूरत है. चेतेश्वर पुजारा 25 और केएस भरत 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्लिक करें- रॉकस्टार रवींद्र जडेजा: 10 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं निकाल पाया तोड़, कैसे चोट से लौटकर पलट दी सीरीज़
श्रेयस अय्यर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे हैं. श्रेयस को नाथन लायन ने टॉड मर्फी के हाथों कैच आउट कराया. श्रेयस ने 12 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर चार विकेट पर 88 रन है. चेतेश्वर पुजारा 24 और केएस भरत क्रीज पर हैं.
विराट कोहली की पारी का अंत हो गया है. कोहली को टॉड मर्फाी ने स्टंप आउट कर दिया. कोहली ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाए. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 69 रन है. चेतेश्वर पुजारा 17 और श्रेयस अय्यर 0 रन पर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 46 रनों की आवश्यकता है.
13.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 59 रन है. चेतेश्वर पुजारा 16 और विराट कोहली 11 रन पर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए 56 रनों की जरूरत है. यहां से कोई चमत्कार ही ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला सकता है.
भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है. रोहित शर्मा रन आउट हो गए हैं. रोहित शर्मा ने 31 रनोंं की पारी खेली. भारत का स्कोर 6.5 ओवरों के बाद दो विकेट पर 39 रन है. रोहित ने अपनी पारी में दो छक्के और तीन चौके लगाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 76 रनों की जरूरत है.
क्लिक करें- 28 रन में 8 विकेट, रवींद्र जडेजा कहर की कहानी, जिसने ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब कर दी
तीसके दिन के खेल में लंच की घोषणा कर दी गई है. इस समय तक टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 14 रन है. रोहित शर्मा 12 और चेतेश्वर पुजारा एक रन पर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए अभी भी 101 रनों की जरूरत है और उसके 9 विकेट शेष हैं. यह सेशन वैसे भारत के पूरी तरह नाम रहा और उसने ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट चटकाए. जडेजा ने सात और अश्विन ने तीन विकेट लेकर कंगारू टीम की कमर तोड़ दी.
भारतीय टीम को पहला झटका लगा है. केएल राहुल को नाथन लायन ने चलता कर दिया है. एक रन बनाने वाले लायन का कैच एलेक्स कैरी ने लपका. भारत का स्कोर- 6/1. चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं.
भारत को जीत के लिए इस मैच में 115 रनों का टारगेट मिला है. लंच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 113 रनों पर सिमट गई. जडेजा ने सात विकेट चटकाए. वहीं अश्विन को तीन सफलताएं मिलीं. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी नौ विकेट 49 रनों पर खोए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 43 और लाबुशेन ने 35 रनों की पारी खेली. अब भारत के पास इस मैच को जीतने का सुनहरा मौका है. हालांकि चौथी पारी होने के चलते भारत के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है.
Just @imjadeja things 🫡🫡#INDvAUS pic.twitter.com/6wm0OeykQn
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
भारतीय टीम को नौवीं सफलता मिल गई है. जडेजा ने नाथन लायन को बोल्ड कर दिया. लायन आउट होने के बाद हैरान रह गए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 113 रन है. टॉड मर्फी 3 और मैथ्यू कुह्नमैन 0 रन पर खेल रहे हैं. जडेजा ने छह विकेट लिए हैं और उनका सामना करना ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रहा है.
ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिर चुका है. एलेक्स कैरी को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया है. कैरी ने सात रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 111 रन है. नाथन लायन और टॉड मर्फी क्रीज पर हैं. नाथन लायन ने आठ और मर्फी ने एक रन बनाया है.
ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लग चुका है. पैट कमिंस को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया. कमिंस ने 0 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 96 रन है और उसके सात विकेट गिर चुके हैं. एलेक्स कैरी और नाथन लायन क्रीज पर हैं. अश्विन ने तीन और जडेजा ने चार विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की लीड 97 रनों की है.
Two in Two for @imjadeja 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
Peter and Handscomb and Pat Cummins depart for a duck.
Live - https://t.co/1DAFKevk9X #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/UFREN8LN2Y
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिर चुका है. पीटर हैंड्सकॉम्ब खाता खोले बगैर आउट हो गए हैं. हैंडकॉम्ब को जडेजा ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 95 रन है.
भारतीय टीम को पांचवीं सफलता मिल गई है. अश्विन ने कंकशन सब्सटीट्यूट मैट रेनशॉ को आउट किया. रैनशॉ ने दो रन बनाए.
भारतीय टीम की मैच में वापसी हुई है. रवींद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को बोल्ड आउट कर दिया. लाबुशेन ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिस थे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 95 रन है. मैट रेनशॉ और पीटर हैंडकॉम्ब क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड 96 रनों की है.
आर. अश्विन ने अब स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया है. स्मिथ 9 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए. स्मिथ ने रिव्यू लिया था लेकिन वह अंपायर्स कॉल निकला. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 87 रन है. मार्नस लाबुशेन 29 और मैट रेनशॉ 0 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.
Ashwin strikes again as Steve Smith is given out LBW.
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
Australia 85/3 in the second innings.
Live - https://t.co/hQpFkyZGW8 #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/RBS9tN1QPt
17 ओवरों का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने अबतक दो विकेट पर 78 रन है. पिछले ओवर में भारत ने मार्नस लाबुशेन के खिलाफ एक रिव्यू गंवा दिया. फिलहाल लाबुशेन 26 और स्टीव स्मिथ तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. लाबुशेन ने अबतक पांच चौके लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की बढ़त अब 79 रन की हो गई है.
तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है और पहले ही ओवर में अश्विन ने विकेट ले लिया है. अश्विन ने हेड को कैच आउट कर दिया. अश्विन ने 46 गेंदों पर 43 रन बनाए जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 65/2. मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं.
Ashwin strikes early on!
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
Travis Head is caught behind for 43 runs.
Live - https://t.co/1DAFKevk9X #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/WLWKJbVNsz
दिल्ली टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी. ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Hello from Delhi 👋
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
Pep talk in a team huddle ✅
LIVE action coming up shortly 👍 👍#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/TtB7ZiMuXG