श्रीलंका की बेहतरीन शुरुआत भारत ने पहला टी 20 जीत लिया है. श्रीलंका को 38 रनों से हरा दिया है. एक सधी शुरुआत के बाद श्रीलंका ने सरेंडर किया और भारतीय गेंदबाजों ने ये जीत दिलवा दी.
स्कोर- भारत- 164/5, श्रीलंका- 126/10
श्रीलंका की बल्लेबाजी बिखर गई है. अब श्रीलंका के आठ विकेट गिर गए हैं. भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों का सरेंडर हो गया है.
स्कोर- श्रीलंका को जीतने के लिए 15 गेंदों में चाहिए 41 रन
मैंच के अंतिम पड़ाव में भारत ने शानदार वापसी कर ली है. अब श्रीलंका के 111 पर 6 विकेट गिर गए हैं. कम अंतराल में दो विकेट गंवा श्रीलंका मुश्किल में नजर आ रही है.
श्रीलंका को 25 गेंदों में 54 रन चाहिए जीतने के लिए
श्रीलंका को चौथा झटका लग गया है. एक सधी शुरुआत के बाद अब भारतीय टीम ने बढ़िया वापसी कर ली है. आशेन बंडारा को 9 रन पर आउट कर दिया गया है.
SL स्कोर- 13.5 ओवर- 100/4
एक सधी शुरुआत के बाद अब श्रीलंकाई बल्लेबाजी सुस्त पड़ गई है. भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं लगा पा रहे हैं. 12 ओवर में 82 रन बना पाई है श्रीलंका.
SL स्कोर- 12 ओवर में 82/3
बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हार्दिक ने अपनी पहली गेंद पर छक्का भी खा लिया है. असलंका ने उनकी पहली ही गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया है.
भारतीय गेंदबाजों ने भारत की वापसी करवा दी है. अब श्रीलंका का तीसरा विकेट भी गिरा दिया गया है. एक सधी शुरुआत के बाद श्रीलंका की पारी संकट में दिख रही है.
श्रीलंका ने एक सधी शुरुआत के बाद अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत को ये बड़ी सफलता दिलवाई है.
श्रीलंका ने सधी शुरुआत ले ली है. एक विकेट जरूर गिरा है, लेकिन पांच ओवर में 44 रन बना लिए गए हैं. अविष्का भी बढ़िया टच में दिख रहे हैं, उनकी तरफ से लगातार शॉट लग रहे हैं.
श्रीलंका ने तेज शुरुआत के बाद अपना पहला विकेट गंवा दिया है. 23 रन पर श्रीलंका को पहला झटका लगा है. अब भारतीय गेंदबाजों की कोशिश है कि कम अंतराल में श्रीलंका को और झटके दिए जाएं.
श्रीलंका ने अपनी पारी का शानदार आगाज कर दिया है. पहली ही गेंद पर चौका लगा टीम ने अपने तेवर दिखा दिए हैं. अब भारतीय टीम को श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खामोश रखना होगा.
पृथ्वी शॉ- 0, शिखर धवन- 46, संजू सैमसन- 27, सूर्यकुमार यादव- 50, हार्दिक पांड्या- 10, इशान किशन- 20, क्रुणाल पांड्या- 3*
भारत ने 20 ओवर में 164 रन बनाए हैं. अंतिम ओवर में किसी से भी बड़ा शॉट नहीं देखा गया जिस वजह से भारत, श्रीलंका के सामने बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया. अब सारी जिम्मेदारी गेंदबाजों पर आ गई है.
हार्दिक भी पवेलिटन लौट गए हैं. अंतिम ओवर से पहले ही उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. अब किशन और क्रुणाल पर जिम्मेदारी आ गई है.
अब भारत को सिर्फ पांड्या और किशन से उम्मीद है. अंतिम ओवरों में एक तरफ किशन का बल्ला चलना शुरू हो गया है तो वहीं पांड्या अभी भी शांत दिख रहे हैं.
भारत को चौथा झटका लग गया है. शिखर के बाद सूर्यकुमार भी आउट हो गए हैं. उन्होंने अपना अर्धशतक जरूर पूरा किया, लेकिन टीम के लिए लंबी पारी नहीं खेल पाए.
भारत को तीसरा झटका लग गया है. कप्तान शिखर धवन आउट हो गए हैं. सूर्यकुमार संग उनकी बेहतरीन साझेदारी चल रही थी, लेकिन अब वे भी पवेलियन चलते बने हैं.
अब भारतीय टीम फिर वापसी करती दिख रही है. दोनों सूर्यकुमार और धवन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ने तेज बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 100 पार करवा दिया है.
भारत ने जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद फिर वापसी की कोशिश की है. अभी 10 ओवर के बाद भारत ने 78 रन बना लिए हैं. अब भारत को एक लंबी साझेदारी की दरकार है जिससे चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जा सके.
संजू सैमसन बेहतरीन बैटिंग कर रहे थे, लेकिन अब उनकी पारी का अंत हो गया है. वे 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अब सूर्यकुमार यादव, धवन संग पारी संभालेंगे.
संजू सैमसन ने आक्रमक खेलना शुरू कर दिया है. पारी को संभालने की कोशिश में वे अब अटैकिंग मोड में आ गए हैं. लेकिन अभी वे आउट होते-होते बचे हैं. उन्होंने शॉट अच्छा मारा, लेकिन गेंद एक बाउंस मार सीधे फील्डर के हाथ में जा पहुंची.
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद अब शिखर धवन और संजू सैमसन पारी को संभालने की कोशिश में लग गए हैं. भारत ने चार ओवर में 29 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. पहली ही गेंद पर श्रीलंकाई गेंदबाज ने पृथ्वी शॉ को शून्य पर आउट कर दिया है.
भारतीय टीम ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को खेलने का मौका दे दिया है. वे आज अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. ये है भारत की प्लेइंग इलेवन-
भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती
श्रीलंका: अविष्का फर्नाडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, चरीथ असालंका, दसुन शनाका (कप्तान), वाननिंदु हसरंगा, चमीका करूणारत्ने, अकीला धनंजय, दुशमंथा चमीरा, इसुरु उदाना
पहले टी 20 में श्रीलंका ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. अब भारतीय टीम श्रीलंका के सामने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी.