scorecardresearch
 
Advertisement

भारत की 38 रनों से जीत, श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने किया सरेंडर

aajtak.in | कोलंबो | 26 जुलाई 2021, 12:06 AM IST

भारत ने पहला टी 20 अपने नाम कर लिया है. श्रीलंका को 38 रनों से हराकर भारत ने वनडे के बाद टी 20 सीरीज की भी शानदार शुरुआत की है. पहले टी 20 में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन जरूर थोड़ा निराशाजनक रहा, लेकिन उम्दा गेंदबाजी ने ये मैच बचा लिया और श्रीलंका को मुंह की खानी पड़ी.

श्रीलंका की बेहतरीन शुरुआत श्रीलंका की बेहतरीन शुरुआत
11:31 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की 38 रनों से जीत

Posted by :- sudhanshu maheshwari

भारत ने पहला टी 20 जीत लिया है. श्रीलंका को 38 रनों से हरा दिया है. एक सधी शुरुआत के बाद श्रीलंका ने सरेंडर किया और भारतीय गेंदबाजों ने ये जीत दिलवा दी.

स्कोर- भारत- 164/5, श्रीलंका- 126/10

11:21 PM (4 वर्ष पहले)

श्रीलंका के गिरे 8 विकेट, जीत के करीब भारत

Posted by :- sudhanshu maheshwari

श्रीलंका की बल्लेबाजी बिखर गई है. अब श्रीलंका के आठ विकेट गिर गए हैं. भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों का सरेंडर हो गया है.

स्कोर- श्रीलंका को जीतने के लिए 15 गेंदों में चाहिए 41 रन 

11:12 PM (4 वर्ष पहले)

श्रीलंका को लगातार दो झटके, भारत की वापसी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

मैंच के अंतिम पड़ाव में भारत ने शानदार वापसी कर ली है. अब श्रीलंका के 111 पर 6 विकेट गिर गए हैं. कम अंतराल में दो विकेट गंवा श्रीलंका मुश्किल में नजर आ रही है.

श्रीलंका को 25 गेंदों में 54 रन चाहिए जीतने के लिए

10:59 PM (4 वर्ष पहले)

श्रीलंका को लगा चौथा झटका

Posted by :- sudhanshu maheshwari

श्रीलंका को चौथा झटका लग गया है. एक सधी शुरुआत के बाद अब भारतीय टीम ने बढ़िया वापसी कर ली है. आशेन बंडारा को 9 रन पर आउट कर दिया गया है.

SL स्कोर- 13.5 ओवर- 100/4

Advertisement
10:51 PM (4 वर्ष पहले)

श्रीलंका की रन गति पर लगा ब्रेक, हो रही कसी हुई गेंदबाजी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक सधी शुरुआत के बाद अब श्रीलंकाई बल्लेबाजी सुस्त पड़ गई है.  भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं लगा पा रहे हैं. 12 ओवर में 82 रन बना पाई है श्रीलंका.

SL स्कोर- 12 ओवर में 82/3

10:36 PM (4 वर्ष पहले)

हार्दिक ने डाली अपने स्पैल की पहली गेंद, खाया लंबा छक्का

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हार्दिक ने अपनी पहली गेंद पर छक्का भी खा लिया है. असलंका ने उनकी पहली ही गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया है.

10:28 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की मैच में शानदार वापसी, श्रीलंका को दिया तीसरा झटका

Posted by :- sudhanshu maheshwari

भारतीय गेंदबाजों ने भारत की वापसी करवा दी है. अब श्रीलंका का तीसरा विकेट भी गिरा दिया गया है. एक सधी शुरुआत के बाद श्रीलंका की पारी संकट में दिख रही है.

10:25 PM (4 वर्ष पहले)

श्रीलंका का गिरा दूसरा विकेट, चहल ने दिलवाई सफलता

Posted by :- sudhanshu maheshwari

श्रीलंका ने एक सधी शुरुआत के बाद अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत को ये बड़ी सफलता दिलवाई है.

10:17 PM (4 वर्ष पहले)

पांच ओवर में 44 रन पर पहुंचा श्रीलंका, सधी हुई शुरुआत

Posted by :- sudhanshu maheshwari

श्रीलंका ने सधी शुरुआत ले ली है. एक विकेट जरूर गिरा है, लेकिन पांच ओवर में 44 रन बना लिए गए हैं. अविष्का भी बढ़िया टच में दिख रहे हैं, उनकी तरफ से लगातार शॉट लग रहे हैं.

Advertisement
10:08 PM (4 वर्ष पहले)

श्रीलंका को लगा पहला झटका, 23 रन पर गिरा विकेट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

श्रीलंका ने तेज शुरुआत के बाद अपना पहला विकेट गंवा दिया है. 23 रन पर श्रीलंका को पहला झटका लगा है. अब भारतीय गेंदबाजों की कोशिश है कि कम अंतराल में श्रीलंका को और झटके दिए जाएं.

9:56 PM (4 वर्ष पहले)

श्रीलंका ने की पारी की चौके से शुरुआत

Posted by :- sudhanshu maheshwari

श्रीलंका ने अपनी पारी का शानदार आगाज कर दिया है. पहली ही गेंद पर चौका लगा टीम ने अपने तेवर दिखा दिए हैं. अब भारतीय टीम को श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खामोश रखना होगा.

9:52 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर कार्ड

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पृथ्वी शॉ- 0, शिखर धवन- 46, संजू सैमसन- 27, सूर्यकुमार यादव- 50, हार्दिक पांड्या- 10, इशान किशन- 20, क्रुणाल पांड्या- 3*

 

9:45 PM (4 वर्ष पहले)

भारत ने बनाए 164 रन, अंतिम ओवर में नहीं लगा कोई बड़ा शॉट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

भारत ने 20 ओवर में 164 रन बनाए हैं. अंतिम ओवर में किसी से भी बड़ा शॉट नहीं देखा गया जिस वजह से भारत, श्रीलंका के सामने बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाया. अब सारी जिम्मेदारी गेंदबाजों पर आ गई है.

9:37 PM (4 वर्ष पहले)

हार्दिय पांड्या का भी विकेट गिरा, अंतिम ओवर में किशन-क्रुणाल पर जिम्मेदारी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

हार्दिक भी पवेलिटन लौट गए हैं. अंतिम ओवर से पहले ही उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. अब किशन और क्रुणाल पर जिम्मेदारी आ गई है. 

Advertisement
9:30 PM (4 वर्ष पहले)

पांड्या का बल्ला शांत, किशन ने लगाया लंबा छक्का

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब भारत को सिर्फ पांड्या और किशन से उम्मीद है. अंतिम ओवरों में एक तरफ किशन का बल्ला चलना शुरू हो गया है तो वहीं पांड्या अभी भी शांत दिख रहे हैं.

9:19 PM (4 वर्ष पहले)

संकट में भारतीय पारी, धवन के बाद सूर्यकुमार भी पवेलियन लौटे

Posted by :- sudhanshu maheshwari

भारत को चौथा झटका लग गया है. शिखर के बाद सूर्यकुमार भी आउट हो गए हैं. उन्होंने अपना अर्धशतक जरूर पूरा किया, लेकिन टीम के लिए लंबी पारी नहीं खेल पाए.

9:13 PM (4 वर्ष पहले)

अर्धशतक बनाने से चूके शिखर धवन, भारत को लगा तीसरा झटका

Posted by :- sudhanshu maheshwari

भारत को तीसरा झटका लग गया है. कप्तान शिखर धवन आउट हो गए हैं. सूर्यकुमार संग उनकी बेहतरीन साझेदारी चल रही थी, लेकिन अब वे भी पवेलियन चलते बने हैं.

9:04 PM (4 वर्ष पहले)

सूर्यकुमार की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, धवन संग संभाल रहे पारी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब भारतीय टीम फिर वापसी करती दिख रही है. दोनों सूर्यकुमार और धवन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ने तेज बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 100 पार करवा दिया है.

8:54 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को लंबी साझेदारी की दरकार, 10 ओवर में भारत ने बनाए 78 रन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

भारत ने जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद फिर वापसी की कोशिश की है. अभी 10 ओवर के बाद भारत ने 78 रन बना लिए हैं. अब भारत को एक लंबी साझेदारी की दरकार है जिससे चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जा सके.

Advertisement
8:38 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को लगा दूसरा झटका, 27 रन बनाकर सैमसन आउट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

संजू सैमसन बेहतरीन बैटिंग कर रहे थे, लेकिन अब उनकी पारी का अंत हो गया है. वे 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अब सूर्यकुमार यादव, धवन संग पारी संभालेंगे.

8:30 PM (4 वर्ष पहले)

संजू सैमसन को मिला किस्मत का साथ, बाल-बाल बचे

Posted by :- sudhanshu maheshwari

संजू सैमसन ने आक्रमक खेलना शुरू कर दिया है. पारी को संभालने की कोशिश में वे अब अटैकिंग मोड में आ गए हैं. लेकिन अभी वे आउट होते-होते बचे हैं. उन्होंने शॉट अच्छा मारा, लेकिन गेंद एक बाउंस मार सीधे फील्डर के हाथ में जा पहुंची. 

8:23 PM (4 वर्ष पहले)

पहला विकेट जल्दी गिरा, धवन संभाल रहे सैमसन संग पारी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद अब शिखर धवन और संजू सैमसन पारी को संभालने की कोशिश में लग गए हैं. भारत ने चार ओवर में 29 रन बना लिए हैं.

8:04 PM (4 वर्ष पहले)

पहली ही गेंद पर गिरा भारत का विकेट, पृथ्वी शॉ आउट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. पहली ही गेंद पर श्रीलंकाई गेंदबाज ने पृथ्वी शॉ को शून्य पर आउट कर दिया है.

7:47 PM (4 वर्ष पहले)

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मिला खेलने का मौका, कर रहे अपना डेब्यू

Posted by :- sudhanshu maheshwari

भारतीय टीम ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को खेलने का मौका दे दिया है. वे आज अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. ये है भारत की प्लेइंग इलेवन- 

भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती

 

श्रीलंका: अविष्का फर्नाडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, चरीथ असालंका, दसुन शनाका (कप्तान), वाननिंदु हसरंगा, चमीका करूणारत्ने, अकीला धनंजय, दुशमंथा चमीरा, इसुरु उदाना

 

Advertisement
7:33 PM (4 वर्ष पहले)

INS Vs SL: श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पहले टी 20 में श्रीलंका ने टॉस जीत लिया है. उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. अब भारतीय टीम श्रीलंका के सामने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी.

Advertisement
Advertisement