scorecardresearch
 

International League T20 Schedule: तैयार हो जाएं मिनी IPL के लिए! जानिए यूएई की ILT20 लीग का शेड्यूल 

मिनी IPL कहे जा रहे यूएई के इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट का आगाज जल्द होने वाला है. इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. लीग का पहला मैच 13 जनवरी को खेला जाएगा. इस लीग में 6 टीमें हैं, जिसमें ज्यादातर मालिक आईपीएल कंपनी ही हैं. जानिए यूएई लीग का पूरा शेड्यूल...

Advertisement
X
Dubai international stadium (Getty)
Dubai international stadium (Getty)

International League T20 Schedule: यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमीरात (UAE) अपने यहां नई टी20 लीग शुरू करने जा रहा है. इसका नाम इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) है. इसे मिनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी कहा जा सकता है, क्योंकि इसमें कुल 6 टीमें हैं, जिनमें से ज्यादातर आईपीएल फ्रेंचाइजीज की ही हैं.

इंटरनेशनल लीग टी20 का पहला सीजन अगले साल जनवरी-फरवरी में होगा. इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इस लीग का पहला मैच 13 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच अबु धाबी नाइट राइडर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. 

हर एक टीम दूसरी टीम से दो बार भिड़ेगी

इस लीग का फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. पहले सीजन में कुल 6 टीमों के बीच फाइनल समेत 34 मैच खेले जाएंगे. इनमें दो क्वालिफायर मुकाबले और एक एलिमिनेटर मैच होगा. ग्रुप स्टेज में राउंड रॉबिन के तहत मैच खेले जाएंगे. इसमें हर एक टीम दूसरी टीम से दो बार भिड़ेगी.

इंटरनेशनल लीग टी20 की 6 टीमें इस प्रकार हैं

अबु धाबी नाइट राइडर्स 
दुबई कैपिटल्स
गल्फ जायंट्स
एमआई (मुंबई इंडियंस) अमीरात
डेजर्ट वाइपर्स
शारजाह वॉरियर्स

Advertisement

साउथ अफ्रीका लीग से होगा टकराव

इंटरनेशनल लीग टी20 का पूरी तरह से साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग से टकराव होगा. यह दोनों लीग एक ही समय पर खेली जाएंगी. साउथ अफ्रीका टी20 लीग भी 10 जनवरी से शुरू होगी, जिसका फाइनल मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा. ऐसे में यह दोनों ही लीग लगभग पूरी तरह से एक समय पर ही खेली जाएंगी.

इन टी20 लीगों का भी होगा आपस में टकराव

इसके अलावा इस इंटरनेशनल लीग टी20 का टकराव ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) से भी होगा. यह बीबीएल दिसंबर से शुरू होगी. जिसका फाइनल मैच 4 फरवरी को खेला जाएगा. इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) भी 9 फरवरी से शुरू होने के लिए तैयार है. इसके अलावा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) भी लगभग इसी विंडो में खेली जाएगी. ऐसे में 4-5 लीग का एक साथ टकराव होना संभव है.

 

Advertisement
Advertisement