आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारतीय टीम बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस वर्ल्ड कप में अब तक दक्षिण अफ्रीका का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने उसे मात दी थी तो दूसरे मैच में बांग्लादेश ने उसका मानमर्दन किया था. दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड कप इतिहास को देखते हुए उसे चोकर्स कहा जाता है. दक्षिण अफ्रीका इस ठप्पे से पीछा छुड़ाती नहीं दिख रही है. इंग्लैंड के खिलाफ हार समझ में आती है, लेकिन बांग्लादेश के सामने नतमस्तक होना उसकी ख्याति के खिलाफ ही गया है. उसकी परेशानियां कम भी नहीं हो रही हैं. उसके मुख्य तेज गेंदबाज डेल स्टेन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. लुंगी नगिदी भी 10 दिनों के लिए बाहर हैं. उन्हें द ओवल में खेले गए मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हो गई थी.
"We've plugged a few gaps since then."
India captain #ViratKohli says his team is a stronger outfit than the one that fell at the final hurdle in the Champions Trophy 2017. ⬇️ #TeamIndia | #CWC19 pic.twitter.com/ATy1DYETME
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 5, 2019
टीम इंडिया के लिए टॉप ऑर्डर का टिकना जरूरी
वहीं, भारत के लिहाज से देखा जाए तो उसके लिए यह अच्छी खबर है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाज बिखर गए थे. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के दो मुख्य गेंदबाजों का न होना निश्चित ही भारतीय बल्लेबाजों के लिए राहत की बात होगी. अब उनके सामने कैगिसो रबाडा की चुनौती अहम होगी. भारतीय बल्लेबाजी की लय शीर्ष-3 के प्रदर्शन पर काफी निर्भर करती है. इन तीन में से अगर एक भी अंत तक खड़े हो जाता है तो भारत का स्कोर अच्छा होता है. बीते दो साल में यही देखा गया है. ऐसे में रोहित शर्मा-शिखर धवन की सलामी जोड़ी पर अच्छी शुरुआत का दारोमदार है तो विराट कोहली पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी है.
Are you backing #TeamIndia or will #ProteaFire shine through? #CWC19
Preview ⬇️ pic.twitter.com/zeRrOpU97r
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 5, 2019
नंबर-4 के लिए राहुल होंगे पहली पसंद
वर्ल्ड कप से पहले नंबर-4 को लेकर काफी चर्चा रही थी. बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में लोकेश राहुल चौथे नंबर पर खेले थे और शतक जमाया था. ऐसे में माना जा रहा है कि कोहली अपने पसंदीदा राहुल को कम से कम पहले मैच में तो नंबर-4 पर भेजेंगे वरना केदार जाधव भी इस स्थान के लिए विकल्प हैं. राहुल अगर चार नंबर पर आते हैं तो जाधव 5 और फिर महेंद्र सिंह धोनी 6 नंबर पर आ सकते हैं.
चहल और कुलदीप में किसे मिलेगा मौका ?
गेंदबाजी में कोहली किन दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरते हैं यह देखना होगा. काफी हद तक संभावना है कि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर की कुमार की जोड़ी मैदान पर होगी, लेकिन मोहम्मद शमी की फॉर्म को देखते हुए कोहली, कुमार की जगह उन्हें मौका दे सकते हैं. बुमराह का खेलना तय है. तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में भारत के पास हार्दिक पांड्या का विकल्प है. वहीं देखना यह भी दिलचस्प होगा कि कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन कुलदीप यादव की जोड़ी के साथ ही जाते हैं या अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को मौका देते हैं.
हाशिम अमला का खराब फॉर्म बड़ी परेशानी
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी को लेकर चिंता नई है, लेकिन उसकी पुरानी चिंता उसकी बल्लेबाजी है. टीम की बल्लेबाजी कमजोर है और क्विंटन डि कॉक और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने की स्थिति में दिखता नहीं है. अनुभवी जेपी जेपी डुमिनी और डेविड मिलर शुरुआत तो अच्छी करते हैं, लेकिन उसे अंजाम तक नहीं पहुंचा पाते. हाशिम अमला खराब फॉर्म से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. डुसेन ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाया था तो मार्करम ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी.
प्लेइंग इलेवन :
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डुसैन, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी