IND U-19 Team (@BCCI) टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 46.5 ओवरों में 232 रनों पर ढेर हो गई. कप्तान यश धुल ने सबसे ज्यादा 82 रनों का योगदान दिया. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.4 ओवरों में 187 रनों पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 65 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से विक्की ओस्तवाल ने पांच और राज बावा ने चार विकेट चटकाए.
भारत टीम ग्रुप-बी के अपने दूसरे मुकाबले में बुधवार को आयरलैंड का सामना करेगी. यह मुकाबला त्रिनिदाद एंड टोबैगो में खेला जाएगा.
💥 India young-guns overcome 'Baby AB'
— ICC (@ICC) January 15, 2022
🏏 Bawa and Cox make emphatic hundreds
🙌 UAE's team effort proves too good
Talking points aplenty after four matches on day two of #U19CWC 2022!https://t.co/tzJ8bHeBlk
𝐀𝐥𝐥 𝐎𝐯𝐞𝐫: A winning start to India U19's World Cup campaign as they beat SA U19 by 45 runs.
— BCCI (@BCCI) January 15, 2022
Vicky Ostwal takes 𝟱-𝟮𝟴 while Raj Bawa takes 4-47🙌🏾
Details - https://t.co/WTnMdNWmzS#U19CWC #BoysInBlue #INDvSA pic.twitter.com/1dovovzbVU
233 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई. टीम ने 83 रन पर ही तीन बड़े विकेट गंवा दिए. यहां तक विक्की ओस्तवाल ने सबसे ज्यादा 2 शिकार किए.
भारतीय टीम के लिए कप्तान यश धुल ने 100 बॉल पर सबसे ज्यादा 82 रन बनाए. कौशल तांबे ने 35 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए मैथ्यू बोस्ट ने 3 विकेट झटके.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 232 रन पर ऑलआउट हो गई. उसने साउथ अफ्रीका के सामने 233 रन का टारगेट सेट किया.
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम के खिलाफ टॉस जीता. अफ्रीकी टीम ने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
गयाना में खेले जा रहे भारत-साउथ अफ्रीका अंडर-19 मुकाबले में गीली आउट फील्ड के कारण खेल में देरी हो रही है. पिच से कवर्स हटा लिए गए हैं. अब जल्द ही टॉस होगा और फिर भारतीय समयानुसार 7.05 बजे मैच शुरू होगा.
वेस्टइंडीज के गयाना में खेले जा रहे मुकाबले में बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है. मैदान और पिच का मुआयना अब सवा छह बजे होगा. इसके बाद ही टॉस को लेकर फैसला किया जाएगा.
यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप बी में रखा गया है. इस ग्रुप में युगांडा, साउथ अफ्रीका और आयरलैंड की टीम भी शामिल है.
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ थोड़ी देर में खेला जाएगा. यह मैच वेस्टइंडीज के गयाना में खेला जा रहा है. टीम इंडिया यह मैच जीतकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी.