scorecardresearch
 

ICC ने पावरप्ले नियमों में किया बड़ा बदलाव... कम ओवर के T20 मैचों में दिखेगा असर

बारिश या किसी अन्य कारणों से छोटा किए टी20 मैचों में पावरप्ले कितने ओवर्स का पावरप्ले होगा, यह स्पष्ट रूप से तय कर दिया गया है. अगर बारिश के चलते मुकाबला 5-5 ओवर्स का होता है, तो उसमें पावरप्ले 1.3 ओवर्स का होगा.

Advertisement
X
Team India (Photo- BCCI)
Team India (Photo- BCCI)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 क्रिकेट के लिए भी प्लेइंग-कंडीशन्स में कुछ बदलाव किए हैं. आईसीसी ने बारिश या किसी अन्य वजहों से प्रभावित टी20 मैचों में पावरप्ले ओवर्स को नए सिरे से परिभाषित किया है. यह नियम जुलाई 2025 से टी20 इंटरनेशनल में प्रभावी हो जाएगा.

अब यदि किसी टी20 इंटरनेशनल मैच को मौसम या किसी अन्य कारणों के चलते से छोटा किया जाता है, तो उसमें कितने ओवर्स का पावरप्ले होगा, यह स्पष्ट रूप से तय कर दिया गया है. मान लीजिए की यदि 8-8 ओवरों का मैच होता है, तो उसमें पावरप्ले 2.2 ओवर्स का होगा. इस दौरान सिर्फ दो फील्डर 30-गज के घेरे के बाहर रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 'स्टॉप क्लॉक रूल, नो-बॉल पर कैच की समीक्षा...', ICC ने प्लेइंग कंडीशन्स में किए बड़े बदलाव

पहले 8-8 ओवरों के मैच में पावरप्ले 2 ओवर्स का होता था. वहीं 9 ओवर्स की पारी में 3 ओवर्स पावरप्ले के होते थे. अब अगर बारिश या अन्य वजहों से मुकाबला 5-5 ओवर्स का होता है, तो उसमें पावरप्ले 1.3 ओवर्स का होगा. यदि 6 ओवर का मैच होता है तो पावरप्ले 1.5 ओवर्स का होगा. इसी तरह से ये क्रम बढ़ता चला जाएगा.

Advertisement

बारिश से प्रभावित मैचों में पावरप्ले ओवर्स:

ओवर्स की संख्या पावरप्ले ओवर्स
5 1.3
6 1.5
7 2.1
8 2.2
9 2.4
10 3
11 3.2
12 3.4
13 3.5
14 4.1
15 4.3
16 4.5
17 5.1
18 5.2
19 5.4

पावरप्ले से जुड़े नियम में बदलाव के बाद अंपायर या टीमों को यह तय करने में कोई भ्रम नहीं रहेगा कि कितने ओवर तक पावरप्ले चलेगा. यह नियम बारिश या अन्य कारणों से प्रभावित टी20 मैचों को ज्यादा पारदर्शी बनाने की दिशा में एक और कदम है. इस नियम के लागू होने के बाद बारिश या अन्य वजहों से शॉर्ट किए गए मैचों में फील्डिंग प्रतिबंधों को लेकर पूरी स्पष्टता रहेगी.

कन्कशन से जुड़े नियमों को लेकर भी स्पष्टता

इसी बीच आईसीसी ने कन्कशन नियमों में भी बदलाव किया. अब इसके लिए आईसीसी ने सभी टीमों को निर्देश दिया है कि वे मैच शुरू होने से पहले ही कन्कशन रिप्लेसमेंट के लिए 5 खिलाड़ियों को नामित करें. इसमें एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर होना चाहिए. एक ही खिलाड़ी को एक से ज्यादा भूमिका में नामित किया जा सकता है, जैसे किसी ऑलराउंडर को बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के रूप नामित करना. हालांकि अगर वह ऑलराउंडर बल्लेबाज की जगह लेता है, तो रेफरी उसे गेंदबाजी करने से रोक सकता है. या गेंदबाज की जगह लेता है तो उसे बल्लेबाजी करने से रोका जा सकता है.

Advertisement

यदि विदेशी टीम के पास 14 सदस्यीय स्क्वॉड है और कोई अतिरिक्त खिलाड़ी उपलब्ध नहीं है, तो प्लेइंग-11 के बाहर के तीन खिलाड़ी नामित किए जा सकते हैं. उनमें से 2 खिलाड़ियों को दो भूमिकाओं के लिए नामित किया जा सकता है. अगर कोई उपलब्ध खिलाड़ी उस देश में मौजूद हो और टीम के लिए खेलने के योग्य हो, तो उसे भी नामित किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ICC ने नियमों में किया बड़ा बदलाव... अब ऐसे कैच नहीं होंगे मान्य, VIDEO

कन्कशन रिप्लेसमेंट लाइक फॉर लाइक होना चाहिए. उदाहरण के लिए बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज या गेंदबाज की जगह गेंदबाज. मैच रेफरी के पास हमेशा यह निर्धारित करने का अधिकार होगा कि कन्कशन सब्स्टीट्यूट काफी हद तक लाइक फॉर लाइक है या नहीं. यदि किसी बल्लेबाज को विकेटकीपर के रूप में नामित किया गया है तो रेफरी उसे विकेटकीपिंग करने को कह सकते हैं. या रेफरी यह अनुमति दे सकते हैं कि प्लेइंग-11 का कोई अन्य खिलाड़ी विकेटकीपिंग करे.

टीम किसी भी योग्य खिलाड़ी को नामित कर सकती है, भले वह प्लेइंग स्क्वॉड का हिस्सा न हो. असाधारण परिस्थिति में अगर जरूरत पड़ी, तो मैच रेफरी एक ऐसे खिलाड़ी को भी रिप्लेसमेंट मान सकते हैं जो नामित सूची में नहीं है, लेकिन उसका उल्लेख नामांकन फॉर्म में किया गया हो.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement