scorecardresearch
 

Happy Birthday Gautam Gambhir: 'दाग अच्छे होते हैं', गौतम गंभीर के बर्थडे पर फैन्स ने ऐसा क्यों कहा?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार प्लेयर गौतम गंभीर ने भारत के लिए कुल 58 टेस्ट मैच में 4154 रन बनाए, 147 वनडे में 5238 रन बनाए और 37 टी-20 इंटरनेशनल में 932 रन बनाए. गंभीर आज (14 अक्टूबर) अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. गंभीर की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल जीता था.

Advertisement
X
Gautam Gambhir (Twitter)
Gautam Gambhir (Twitter)

Happy Birthday Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार प्लेयर गौतम गंभीर आज (14 अक्टूबर) अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. गंभीर इस समय राजनीति में सक्रिय हैं और भाजपा के दिल्ली से लोकसभा सांसद भी हैं. गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर खेल जगत के दिग्गज और फैन्स बधाइयां दे रहे हैं.

मगर इसी दौरान फैन्स ने गौतम गंभीर की उन पारियों को भी याद किया, जिनके बदौलत टीम इंडिया ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल जीता था. गंभीर की यह दोनों जुनूनी पारियां ही थीं, जिनके बदौलत भारतीय टीम दोनों बार चैम्पियन बन सकी. गंभीर ने दिसंबर 2018 में संन्यास लिया था.

गंभीर की इस फोटो को देखकर क्या याद आता है?

एक यूजर ने गंभीर की 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की पारी को याद करते हुए कहा कि 'दाग अच्छे होते हैं.' दरअसल, 2011 वर्ल्ड कप फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला गया था. उस मैच में गंभीर ने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 122 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान गंभीर की जर्सी आगे से पूरी तरह से गंदी हो गई थी. उस पर मिट्टी लग गई थी. 

Advertisement

इसी मिट्टी लगी हुई जर्सी को फैन्स ने शेयर किया और पोस्ट में लिखा, 'दाग अच्छे होते हैं. जब आप इस फोटो को देखेंगे, तो आपको वानखेड़े, वर्ल्ड कप ट्रॉफी, 97 रन याद आएगा. आपको यह सोचकर दर्द जरूर होगा कि उन्होंने शतक के लिए सिंगल नहीं लिया और परेरा को बड़ा हिट लगाने के चक्कर में आउट हो गए. मगर फिर आपको याद आएगा कि वह उनका खेल (सिंगल लेना) नहीं था.'

गौतम गंभीर का क्रिकेट करियर

58 टेस्ट: 4154 रन - 9 शतक
147 वनडे: 5238 रन - 11 शतक
37 टी20 इंटरनेशनल : 932 रन - 7 फिफ्टी

2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी मैच विनर रहे थे गंभीर

बता दें कि 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने दूसरी बार खिताब जीता था. तब नाबाद 91 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. इतना ही नहीं, गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी मैच विनिंग पारी खेली थी. तब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 54 बॉल पर 75 रनों की पारी खेली थी. यह मैच भी भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीता था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement