scorecardresearch
 

Shoaib Akhtar: '... तो सचिन के 1 लाख से ज्यादा रन होते,' शोएब अख्तर का मास्टर ब्लास्टर पर बड़ा बयान

रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'आप अब वनडे क्रिकेट में दो नई गेंदों के साथ खेलते हैं. आपने नियमों को और कड़े बना दिए हैं. आप इस वक्त बल्लेबाजों को अधिक तवज्जो दे रहे हैं.

Advertisement
X
Shoaib Akhtar (Getty)
Shoaib Akhtar (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मौजूदा नियमों को लेकर एक बार फिर बोले शोएब अख्तर
  • ... क्रिकेट के नियमों पर लगातार सवाल खड़े करते रहे हैं

इंटरनेशनल क्रिकेट के मौजूदा नियमों को लेकर एक बार फिर शोएब अख्तर ने सवाल खड़े किए हैं. शोएब ने कहा है कि अगर सचिन तेंदुलकर आज के दौर में क्रिकेट खेल रहे होते तो उनके एक लाख से ज्यादा रन होते. शोएब अख्तर मौजूदा क्रिकेट के नियमों पर लगातार सवाल खड़े करते रहे हैं. शोएब अख्तर इन नियमों को सिर्फ बल्लेबाजों के ही मुफीद बताते रहे हैं. 

अख्तर का सचिन पर बड़ा बयान

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'आप अब वनडे क्रिकेट में दो नई गेंदों के साथ खेलते हैं. आपने नियमों को और कड़े बना दिए हैं. आप इस वक्त बल्लेबाजों को अधिक तवज्जो दे रहे हैं. आपने अब तीन रिव्यू का भी नियम रख दिया है. अगर यही नियम सचिन तेंदुलकर के समय में होते तो वह एक लाख रन से ज्यादा कर चुके होते.'

शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को लेकर कहा कि उन्होंने अपने समय में मुश्किल गेंदबाजों को खेला है. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' शोएब ने कहा, 'मुझे वास्तव में सचिन पर दया आती है, वह शुरू में वसीम (अकरम) और वकार (यूनुस) के खिलाफ खेले, उन्होंने शेन वॉर्न के खिलाफ खेला, फिर उन्होंने (ब्रेट) ली और शोएब (अख्तर) का सामना किया, और बाद में उन्होंने अगली पीढ़ी के तेज गेंदबाजों को भी खेला. इसलिए मैं उन्हें बहुत बेहतरीन बल्लेबाज मानता हूं.'

Advertisement

इस पूर्व गेंदबाज ने बाउंसरों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की है. शोएब ने कहा कि अगर आपको क्रिकेट को बैलेंस करना है तो आपको बाउंसरों की संख्या बढ़ानी चाहिए. शोएब ने कहा कि जब टी-20 क्रिकेट नहीं होता था, तब टीमें एक साल में 12 से 15 टेस्ट मैच खेलती थीं, लेकिन टी-20 आने के बाद इनकी संख्या कम हो गई है और उस वक्त गेंदबाज भी फिट रहते थे. 

 

Advertisement
Advertisement