England vs New Zealand World Cup 2023 Opening Match: ICC वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस उद्घाटन मुकाबले में दोनों टीमों के 5 बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. इनमें इंग्लैंड के सुपरस्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और लॉकी फर्ग्यूसन शामिल हैं.
इनमें से तीन खिलाडी जिनमें बेन स्टोक्स, विलियमसन, साउदी और फर्ग्यूसन चोट के चलते बाहर हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में जोस बटलर की कप्तानी वाली अंग्रेज टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का पहले बैटिंग कर रही है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लिश टीम को बैटिंग का न्योता दिया.
ICC वर्ल्ड कप में केन विलियमसन न्यूजीलैंड के कप्तान हैं, लेकिन वो आईपीएल में इंजर्ड हो गए थे. इसके बाद वो ठीक हो गए पर उनकी फिटनेस वैसी नहीं हो पाई. विलियमसन ने पहले प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजी की थी. मगर वर्ल्ड कप के पहले मैच से बाहर हो गए थे. उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम न्यूजीलैंड की कप्तानी संभाल रहे हैं.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
न्यूजीलैंड के लिए इस मुकाबले में तेज गेंदबाज टिम साउदी भी फिट नहीं हैं. वे इंग्लैंड दौरे पर कैच लेते हुए अंगुली चोटिल कर बैठे थे. वहीं फास्ट बॉलर लॉकी फर्ग्यूसन भी वर्ल्ड कप के उद्घाटन मुकाबले से बाहर हैं. वो हल्की चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि उन्हें किस तरह की चोट है?
A number of big names are all set to miss the @cricketworldcup opener 👀
— ICC (@ICC) October 4, 2023
Details 👉https://t.co/dToRJlv4rS#CWC23 #ENGvNZ pic.twitter.com/0KJf55hpLE
वहीं भारतीय मूल के कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी को बाहर करने की वजह टीम कॉम्बिनेशन को माना गया. ईश की जगह न्यूजीलैंड ने मिचेल सैंटनर को इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर चुना. सेंटनर की जगह टीम में भारतीय मूल के रचिन रवींद्र को मौका दिया गया.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वॉक्स, आदिल रशिद, मार्क वुड.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम (कप्तान) डेवॉन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क कैंपमैन, जिम्मी नीशाम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.