scorecardresearch
 
Advertisement

ENG vs NZ LIVE Score, World Cup: वर्ल्ड कप के पहले मैच में रवींद्र-कॉन्वे के तूफानी शतक, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 36 ओवर में हराया

aajtak.in | 05 अक्टूबर 2023, 8:54 PM IST

England vs New Zealand LIVE Score, World Cup 2023: भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है. गुरुवार (5 अक्टूबर) को हुए पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 36.2 ओवर में ही 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में डेवॉन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने नाबाद शतक जमाए.

रचिन रवींद्र और डेवॉन कॉन्वे. (Getty) रचिन रवींद्र और डेवॉन कॉन्वे. (Getty)

हाइलाइट्स

  • वनडे वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार आगाज
  • पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया
  • इंग्लैंड- 282/9 (50), कीवी- 283/1 (36.2)
  • डेवॉन कॉन्वे और रचिन रवींद्र के नाबाद शतक

England vs New Zealand LIVE Score, World Cup 2023: मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 9 विकेट पर 282 रन बनाए. टीम के लिए जो रूट ने 86 गेंदों पर सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान जोस बटलर ने 43 और जॉनी बेयरस्टो ने 33 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स को 2-2 सफलता मिली.

283 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने 1 विकेट गंवाकर 36.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. मैच में डेवॉन कॉन्वे ने 152 और रचिन रवींद्र ने 123 रनों की नाबाद पारी खेली. इंग्लैंड के लिए एकमात्र विकेट सैम कुरेन ने लिया.

 

8:48 PM (2 वर्ष पहले)

ENG vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से मुकाबला जीता

Posted by :- Shribabu Gupta

283 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने 1 विकेट गंवाकर 36.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. मैच में डेवॉन कॉन्वे ने 152 और रचिन रवींद्र ने 123 रनों की नाबाद पारी खेली. रवींद्र का वनडे और इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक रहा. इंग्लैंड के लिए एकमात्र विकेट सैम कुरेन ने लिया. 

8:14 PM (2 वर्ष पहले)

Rachin Ravindra का तूफानी शतक

Posted by :- Shribabu Gupta

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने तूफानी अंदाज में शतक जमाया है. यह रवींद्र का वनडे और इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक है. उन्होंने 82 गेंदों पर शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के औऱ 9 चौके जमाए.

7:59 PM (2 वर्ष पहले)

Devon Conway ने जमाया तूफानी शतक

Posted by :- Shribabu Gupta

न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर डेवॉन कॉन्वे ने तूफानी अंदाज में शतक जमाया है. उन्होंने 83 गेंदों में यह शतक जमाया. उस दौरान कॉन्वे ने 2 छक्के और 13 चौके जमाए. न्यूजीलैंड टीम का स्कोर- 200/1 (27).

7:10 PM (2 वर्ष पहले)

Rachin Ravindra and Devon Conway की तूफानी फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 1 विकेट पर 100 रनों के पार पहुंच गया है. रचिन रवींद्र और डेवॉन कॉन्वे ने तूफानी अंदाज में अपनी फिफ्टी पूरी की है. रचिन की यह दूसरी वनडे फिफ्टी है. फिलहाल, कीवी टीम का स्कोर- 121/1 (15).

Advertisement
6:15 PM (2 वर्ष पहले)

Will Young आउट

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड को पहला झटका लग गया है. विल यंग को सैम कुरेन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया. यंग अपना खाता नहीं खोल पाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 1.4 ओवरों के बाद एक विकेट पर 10 रन है. डेवोन कॉन्वे 10 और रचिन रवींद्र खाता खोले बिना क्रीज पर हैं.

5:38 PM (2 वर्ष पहले)

ENG vs NZ LIVE Score: न्यूजीलैंड को मिला 283 रनों का टारगेट

Posted by :- Shribabu Gupta

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 9 विकेट पर 282 रन बनाए. टीम के लिए जो रूट ने 86 गेंदों पर सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान जोस बटलर ने 43 और जॉनी बेयरस्टो ने 33 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स को 2-2 सफलता मिली.

5:18 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने गंवाया 9वां विकेट

Posted by :- Shribabu Gupta

इंग्लैंड टीम 250 रनों के पार पहुंच गई है. मगर टीम ने 252 रनों पर अपना 9वां विकेट गंवा दिया है. मैट हेनरी ने सैम करन को कैच आउट कराया.

5:00 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को 7वां झटका, Joe Root आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है. 229 के स्कोर पर जो रूट के रूप में 7वां विकेट गंवाया. रूट 77 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए. ग्लेन फिलिप्स ने उन्हें शिकार बनाया.

4:53 PM (2 वर्ष पहले)

ENG vs NZ LIVE Score: इंग्लैंड को छठा झठका, Liam Livingstone आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

इंग्लैंड टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. मगर टीम ने 221 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया. ट्रेंट बोल्ट ने लियाम लिविंगस्टोन (20) को कैच आउट कराया.

Advertisement
4:23 PM (2 वर्ष पहले)

Joe Root की फिफ्टी, England की आधी टीम आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

जो रूट ने शानदार अंदाज में अपनी फिफ्टी लगाई. मगर इंग्लैंड ने 188 रनों पर 5वां विकेट गंवा दिया है. कप्तान जोस बटलर 43 रन बनाकर आउट हुए. मैट हेनरी की बॉल पर विकेटकीपर टॉम लैथम ने उनका शानदार कैच लपका.

3:39 PM (2 वर्ष पहले)

England Team को लगा चौथा बड़ा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

इंग्लैंड टीम मुश्किल में नजर आ रही है. टीम ने 118 के स्कोर पर मोईन अली के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. मोईन 11 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए.

3:20 PM (2 वर्ष पहले)

हैरी ब्रूक आउट

Posted by :- Anurag Jha

रचिन रवींद्र ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है. रवींद्र ने हैरी ब्रूक को डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच आउट कराया. रवींद्र ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 16 गेंदों पर 25 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर 17 ओवरों के बाद तीन विकेट पर 94 रन है. जो रूट 21 और मोईन अली 0 रन पर खेल रहे हैं.

2:58 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका

Posted by :- Krishan Kumar

इंग्लैंड को 64 रन के स्कोर पर लगा दूसरा झटका, जॉनी बेयरस्टो (33) रन बनाकर मिचेल सेंटनर की गेंद पर आउट. हैरी ब्रूक आए हैं क्रीज पर...  

2:51 PM (2 वर्ष पहले)

ENG vs NZ Score:11 ओवर में इंग्लैंड के 54 रन

Posted by :- Krishan Kumar

इंग्लैंड ने 11 ओवर की समाप्त‍ि पर 54 रन बना ल‍िए हैं.क्रीज पर जो रूट और जॉनी बेयरस्टो टिके हुए हैं.  

Advertisement
2:37 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को लगा पहला झटका

Posted by :- Krishan Kumar

इंग्लैंड को पहला झटका डेव‍िड मलान (14) के रूप में लगा. उन्हें मैट हेनरी ने व‍िकेटकीपर और कप्तान टॉम लाथम के हाथों आउट करवाया. इंग्लैंड का स्कोर उस समय 40/1 हुआ था. डेव‍िड मलान 2023 वर्ल्ड कप में आउट होने वाले पहले ख‍िलाड़ी रहे. 

2:24 PM (2 वर्ष पहले)

पांच ओवर्स पूरे

Posted by :- Anurag Jha

पांच ओवरों की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन है. जॉनी बेयरस्टो 12 और डेविड मलान 13 रन पर खेल रहे हैं.

2:16 PM (2 वर्ष पहले)

वर्ल्ड कप के इस मैच में बनेंगे तीन कीर्त‍िमान

Posted by :- Krishan Kumar

इंग्लैंड वर्ल्ड कप में 50वीं जीत से एक कदम दूर है. 
ट्रेंट बोल्ट को 200 विकेट पूरे करने के ल‍िए 3 व‍िकेट चाहिए.
जो रूट को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 1000 रन पूरा करने के ल‍िए 29 रनों की जरूरत है.   

ICC World Cup 2023

2:12 PM (2 वर्ष पहले)

वर्ल्ड कप 2023 का पहला मेडन ओवर मैट हेनरी के नाम

Posted by :- Krishan Kumar

World Cup 2023 First Maiden Over: वर्ल्ड कप 2023 का पहला मेडन ओवर न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने फेंका. यह इंग्लैंड की पारी का दूसरा ओवर था.  

2:03 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है. ट्रेंट बोल्ट की दूसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने छक्का लगा दिया. पहले ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 12 रन है. जॉनी बेयरस्टो 11 और डेविड मलान एक रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
2:03 PM (2 वर्ष पहले)

दूसरी ही गेंद पर बेयरस्टो ने जड़ा छक्का

Posted by :- Krishan Kumar

वर्ल्ड कप 2023 का पहला छक्का जॉनी बेयरस्टो ने ट्रेंट बोल्ट की दूसरी गेंद पर जड़ द‍िया. 

1:43 PM (2 वर्ष पहले)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली पारी का एवरेज स्कोर

Posted by :- Krishan Kumar

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेड‍ियम में पहली पारी का एवरेज स्कोर 238 है.  

1:41 PM (2 वर्ष पहले)

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड का हेड टू हेड

Posted by :- Krishan Kumar

EngLand Vs New Zealand in World cup Head to Head: वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमें आपस में एक दूसरे से 11 मैच में भ‍िड़ी हैं. दोनों ही टीमें 5-5 मैच जीती हैं. एक मैच रद्द रहा है.  

1:40 PM (2 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की ये है प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.

1:38 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड की ये है प्लेइंग xi

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट.

Advertisement
1:37 PM (2 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले में बेन स्टोक्स और केन विलियमसन नहीं खेल रहे हैं.

1:27 PM (2 वर्ष पहले)

10 टीमें ले रहीं भाग

Posted by :- Anurag Jha

वर्ल्ड कप में 10 टीम हिस्सा ले रही हैं. मेजबान होने के नाते भारत को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला है. वहीं अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने 2020-23 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई है. वहीं पूर्व चैम्पियन श्रीलंका और नीदरलैंड्स क्वाल‍िफाई कर टूर्नामेंट में पहुंची है. यह पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप है, जहां वेस्टइंडीज की टीम नहीं खेल रही है. 

1:24 PM (2 वर्ष पहले)

वर्ल्ड कप का ऐसा है प्रारूप

Posted by :- Anurag Jha

वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं, इसमें कुल 45 मुकाबले होंगे. प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य 9 टीमें से खेलेंगी, जिसमें टॉप चार टीमें नॉक-आउट चरण (सेमीफाइनल) के लिए क्वालिफाई होंगी. इसके बाद पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा.  अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करता है तो वह अपना सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेलेगा.

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है. सभी तीन नॉक-आउट मैच दिन-रात के होंगे, ये मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे. इस वर्ल्ड कप के दौरान दिन में खेले जाने वाले मुकाबले स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होंगे. वहीं टूर्नामेंट में 6 मुकाबले दिन (सुबह 10:30 से शुरू) के होंगे, जबकि बाकी के मैच दिन-रात्रि (दोपहर दो बजे से) में खेले जाएंगे.

1:22 PM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में होगा टॉस

Posted by :- Anurag Jha

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का उद्घाटन मुकाबला न्यूजीलैंड और गत चैम्पियन इंग्लैंड के बीच है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इस मुकाबले में टॉम लैथम न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं जोस बटलर के हाथों में इंग्लैंड टीम की बागडोर है.

Advertisement
Advertisement