रचिन रवींद्र और डेवॉन कॉन्वे. (Getty) England vs New Zealand LIVE Score, World Cup 2023: मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 9 विकेट पर 282 रन बनाए. टीम के लिए जो रूट ने 86 गेंदों पर सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान जोस बटलर ने 43 और जॉनी बेयरस्टो ने 33 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स को 2-2 सफलता मिली.
283 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने 1 विकेट गंवाकर 36.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. मैच में डेवॉन कॉन्वे ने 152 और रचिन रवींद्र ने 123 रनों की नाबाद पारी खेली. इंग्लैंड के लिए एकमात्र विकेट सैम कुरेन ने लिया.
283 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने 1 विकेट गंवाकर 36.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. मैच में डेवॉन कॉन्वे ने 152 और रचिन रवींद्र ने 123 रनों की नाबाद पारी खेली. रवींद्र का वनडे और इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक रहा. इंग्लैंड के लिए एकमात्र विकेट सैम कुरेन ने लिया.
Two quickfire hundreds from Rachin Ravindra and Devon Conway helped New Zealand to a comfortable win in the #CWC23 opener 👊#ENGvNZ 📝: https://t.co/ROYLnOtSh0 pic.twitter.com/d9iBySMrR5
— ICC (@ICC) October 5, 2023
न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने तूफानी अंदाज में शतक जमाया है. यह रवींद्र का वनडे और इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक है. उन्होंने 82 गेंदों पर शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के औऱ 9 चौके जमाए.
न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर डेवॉन कॉन्वे ने तूफानी अंदाज में शतक जमाया है. उन्होंने 83 गेंदों में यह शतक जमाया. उस दौरान कॉन्वे ने 2 छक्के और 13 चौके जमाए. न्यूजीलैंड टीम का स्कोर- 200/1 (27).
न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 1 विकेट पर 100 रनों के पार पहुंच गया है. रचिन रवींद्र और डेवॉन कॉन्वे ने तूफानी अंदाज में अपनी फिफ्टी पूरी की है. रचिन की यह दूसरी वनडे फिफ्टी है. फिलहाल, कीवी टीम का स्कोर- 121/1 (15).
न्यूजीलैंड को पहला झटका लग गया है. विल यंग को सैम कुरेन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया. यंग अपना खाता नहीं खोल पाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 1.4 ओवरों के बाद एक विकेट पर 10 रन है. डेवोन कॉन्वे 10 और रचिन रवींद्र खाता खोले बिना क्रीज पर हैं.
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 9 विकेट पर 282 रन बनाए. टीम के लिए जो रूट ने 86 गेंदों पर सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान जोस बटलर ने 43 और जॉनी बेयरस्टो ने 33 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स को 2-2 सफलता मिली.
Chasing in Game 1! Working hard in Ahmedabad to restrict England. Henry (3-48), Phillips (2-17), Santner (2-37), Boult (1-48) and Ravindra (1-76) sharing the wickets. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | https://t.co/aNkBrDiAuv #CWC23 pic.twitter.com/ndUH8XGGSK
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 5, 2023
इंग्लैंड टीम 250 रनों के पार पहुंच गई है. मगर टीम ने 252 रनों पर अपना 9वां विकेट गंवा दिया है. मैट हेनरी ने सैम करन को कैच आउट कराया.
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है. 229 के स्कोर पर जो रूट के रूप में 7वां विकेट गंवाया. रूट 77 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए. ग्लेन फिलिप्स ने उन्हें शिकार बनाया.
इंग्लैंड टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. मगर टीम ने 221 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया. ट्रेंट बोल्ट ने लियाम लिविंगस्टोन (20) को कैच आउट कराया.
जो रूट ने शानदार अंदाज में अपनी फिफ्टी लगाई. मगर इंग्लैंड ने 188 रनों पर 5वां विकेट गंवा दिया है. कप्तान जोस बटलर 43 रन बनाकर आउट हुए. मैट हेनरी की बॉल पर विकेटकीपर टॉम लैथम ने उनका शानदार कैच लपका.
इंग्लैंड टीम मुश्किल में नजर आ रही है. टीम ने 118 के स्कोर पर मोईन अली के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. मोईन 11 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए.
रचिन रवींद्र ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है. रवींद्र ने हैरी ब्रूक को डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच आउट कराया. रवींद्र ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 16 गेंदों पर 25 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर 17 ओवरों के बाद तीन विकेट पर 94 रन है. जो रूट 21 और मोईन अली 0 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड को 64 रन के स्कोर पर लगा दूसरा झटका, जॉनी बेयरस्टो (33) रन बनाकर मिचेल सेंटनर की गेंद पर आउट. हैरी ब्रूक आए हैं क्रीज पर...
इंग्लैंड ने 11 ओवर की समाप्ति पर 54 रन बना लिए हैं.क्रीज पर जो रूट और जॉनी बेयरस्टो टिके हुए हैं.
इंग्लैंड को पहला झटका डेविड मलान (14) के रूप में लगा. उन्हें मैट हेनरी ने विकेटकीपर और कप्तान टॉम लाथम के हाथों आउट करवाया. इंग्लैंड का स्कोर उस समय 40/1 हुआ था. डेविड मलान 2023 वर्ल्ड कप में आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे.
पांच ओवरों की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन है. जॉनी बेयरस्टो 12 और डेविड मलान 13 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड वर्ल्ड कप में 50वीं जीत से एक कदम दूर है.
ट्रेंट बोल्ट को 200 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट चाहिए.
जो रूट को न्यूजीलैंड के खिलाफ 1000 रन पूरा करने के लिए 29 रनों की जरूरत है.

World Cup 2023 First Maiden Over: वर्ल्ड कप 2023 का पहला मेडन ओवर न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने फेंका. यह इंग्लैंड की पारी का दूसरा ओवर था.
वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है. ट्रेंट बोल्ट की दूसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने छक्का लगा दिया. पहले ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 12 रन है. जॉनी बेयरस्टो 11 और डेविड मलान एक रन पर खेल रहे हैं.
वर्ल्ड कप 2023 का पहला छक्का जॉनी बेयरस्टो ने ट्रेंट बोल्ट की दूसरी गेंद पर जड़ दिया.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली पारी का एवरेज स्कोर 238 है.
EngLand Vs New Zealand in World cup Head to Head: वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमें आपस में एक दूसरे से 11 मैच में भिड़ी हैं. दोनों ही टीमें 5-5 मैच जीती हैं. एक मैच रद्द रहा है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.
The waiting is 𝗼𝘃𝗲𝗿! 🙌
— England Cricket (@englandcricket) October 5, 2023
🚨 Our XI to face New Zealand in the first game of the 2023 World Cup is here... #EnglandCricket | #CWC23 pic.twitter.com/NvhTl6K7xv
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट.
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले में बेन स्टोक्स और केन विलियमसन नहीं खेल रहे हैं.
Ben Stokes ruled out of #CWC opener as New Zealand win the toss and opt to bowl first against England🏏
— ICC (@ICC) October 5, 2023
More 👇https://t.co/k9pGripTWA
वर्ल्ड कप में 10 टीम हिस्सा ले रही हैं. मेजबान होने के नाते भारत को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला है. वहीं अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने 2020-23 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई है. वहीं पूर्व चैम्पियन श्रीलंका और नीदरलैंड्स क्वालिफाई कर टूर्नामेंट में पहुंची है. यह पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप है, जहां वेस्टइंडीज की टीम नहीं खेल रही है.
वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं, इसमें कुल 45 मुकाबले होंगे. प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य 9 टीमें से खेलेंगी, जिसमें टॉप चार टीमें नॉक-आउट चरण (सेमीफाइनल) के लिए क्वालिफाई होंगी. इसके बाद पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करता है तो वह अपना सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेलेगा.
वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है. सभी तीन नॉक-आउट मैच दिन-रात के होंगे, ये मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे. इस वर्ल्ड कप के दौरान दिन में खेले जाने वाले मुकाबले स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होंगे. वहीं टूर्नामेंट में 6 मुकाबले दिन (सुबह 10:30 से शुरू) के होंगे, जबकि बाकी के मैच दिन-रात्रि (दोपहर दो बजे से) में खेले जाएंगे.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का उद्घाटन मुकाबला न्यूजीलैंड और गत चैम्पियन इंग्लैंड के बीच है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इस मुकाबले में टॉम लैथम न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं जोस बटलर के हाथों में इंग्लैंड टीम की बागडोर है.
Jos Buttler with his eyes on the coveted prize 🏆👀#CWC23 pic.twitter.com/aZhzGs7XOK
— ICC (@ICC) October 5, 2023