scorecardresearch
 

विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तान रूट के खेलने पर संशय, ये है खास वजह

जो रूट जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में खेलने की संभावना कम है, क्योंकि उनके दूसरे बच्चे का जन्म इन्हीं तारीख में हो सकता है.

Advertisement
X
England captain Joe Root has said he would miss the first Test match against the West Indies
England captain Joe Root has said he would miss the first Test match against the West Indies

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में खेलने की संभावना कम है, क्योंकि उनके दूसरे बच्चे का जन्म इन्हीं तारीख में हो सकता है. इस दौरान उपकप्तान बेन स्टोक्स अंतरिम कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे. रूट का मानना है कि बेन स्टोक्स ‘शानदार कप्तान’ साबित होंगे.

वेस्टइंडीज की टीम कार्यक्रम के बदलाव के बाद जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी, जो दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में होगा. पहला टेस्ट 8 जुलाई से साउथम्पटन में शुरू होगा और रूट की पत्नी कैरी को दूसरे बच्चे के जन्म के लिए जुलाई के शुरू की तारीख दी गई है.

रूट ने कहा, ‘जो तारीख दी गई है, उससे चीजें थोड़ी पेचीदा हो गई हैं. चिकित्सीय टीम से चर्चा की गई है और हम इससे अपडेट होने की कोशिश कर रहे हैं. अभी मैं कुछ नहीं कह सकता.’

Advertisement

VIDEO: धोनी ने रांची की सड़क पर भगाया ट्रैक्टर, हिल गया पास में बैठा आदमी

रूट ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर बेन कप्तान होंगा, तो वह शानदार होगा. उसकी बेहतरीन बात यही है कि वह उदाहरण पेश करता है, जिस तरह से वह अभ्यास करता है, किस तरह वह मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी करना चाहता है और वह विभिन्न परिस्थितियों में जैसी बल्लेबाजी करता है.’

Advertisement
Advertisement