scorecardresearch
 

अमित भंडारी को आए सात टांके, गंभीर-सहवाग ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Attack on Amit Bhandaris: भंडारी पर हुए हमले के बाद पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा, मैं उस खिलाड़ी पर सभी क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग करता हूं, जिसने सेलेक्शन नहीं होने पर यह हमला किया है.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग के साथ अमित भंडारी
वीरेंद्र सहवाग के साथ अमित भंडारी

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और DDCA की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी पर अंडर-23 ट्रायल्स के दौरान हुए हमले को लेकर संघ के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा है कि वह इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि जिन लोगों ने भंडारी पर हमला किया है, उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी ने भेजा था जिसका चयन टीम में नहीं हुआ था. शर्मा ने कहा, 'भंडारी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का मैच स्टीफंस ग्राउंड पर अन्य चयनकर्ताओं के साथ देख रहे थे. एक खिलाड़ी उनके पास आया और पूछने लगा कि उसका चयन क्यों नहीं हुआ. इस पर भंडारी ने कहा कि चयन मेरिट के आधार पर किया गया है.'

शर्मा ने कहा, 'इसके बाद 10-12 लोग दीवार कूद कर आए और उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने भंडारी का बयान ले लिया है. मैं उनके साथ अस्पताल में था. वह गंभीर रूप से घायल हैं. उनके सिर पर टांके लगे हैं.' शर्मा ने कहा कि डीडीसीए ने आपातकाल स्थिति के लिए एम्स को भी आगह कर दिया है. उन्होंने भंडारी की मौजूदा स्थिति को बताते हुए कहा, 'वह अभी ठीक हैं और चिकित्स्कों की देखभाल में हैं. अगर उन्हें किसी और तरह की स्वस्थ मदद चाहिए तो इसके लिए हमने एम्स को आगाह कर दिया है.'

Advertisement

अशोक डिंडा बाल-बाल बचे, अपनी ही बॉल पर कैच लपकते हुए सिर में लगी चोट

शर्मा ने कहा, 'वह काफी घबराए हुए हैं. मैंने उन्हें हर मदद के लिए आश्वस्त किया है. साथ ही दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से सख्त कदम उठाने को कहा है.' भंडारी पर सोमवार को अंडर-23 ट्रायल्स के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. भंडारी को लोहे की रॉड और हॉकी से पीटा गया है. उन्हें दूसरे चयनकर्ता सुखविंदर सिंह ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई, लेकिन जैसे ही पुलिस आई भंडारी पर हमला करने वाले लोग फरार हो गए. इस मामले पर डीडीसीए के एक अधिकारी ने आईएएनएस के कहा कि वह इसे लेकर एफआईआर दर्ज कराएंगे.

अधिकारी ने कहा, 'जहां तक हमले की बात है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हमला उन खिलाड़ियों में से किसी ने करवाया है, जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली. हम इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.' अधिकारी ने कहा, 'हम एफआईआर दाखिल कराएंगे और गुनाहगारों को छोड़ेंगे नहीं.' भंडारी को पांव और सिर में चोटें लगी हैं जिससे उन्हें सात टांके आए हैं.

अमित भंडारी पर हुए हमले के बाद पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा, 'मैं उस खिलाड़ी के लिए सभी क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग करता हूं, जिसने सेलेक्शन नहीं होने पर यह हमला किया है.'भंडारी पर हमले के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'एक खिलाड़ी को नहीं चुनने के लिए दिल्ली के चयनकर्ता अमित भंडारी पर हमला शर्मनाक है और मुझे उम्मीद है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पर्याप्त उपाय किए जाएंगे.'

Advertisement
Advertisement