मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान टीवी कमेंटेटर के रूप में अपने करियर की नई पारी का आगाज करेंगे. मास्टर ब्लास्टर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट के पहले मैच में कमेंट्री करते नजर आएंगे.
वह स्टार स्पोर्ट्स पर मैच से पहले शो में कमेंटेटरों की पैनल में होंगे. उनका अपना खास कार्यक्रम ‘सचिन ओपंस अगेन’ होगा. भारत के लिए छह वर्ल्ड कप खेल चुके 46 बरस के तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे जो एक रिकॉर्ड है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप का उद्धाटन मैच मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 30 मई 2019 को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे से खेला जाएगा.
भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2019 में अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगी. वर्ल्ड कप 30 मई 2019 से 14 जुलाई 2019 तक इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी. कुल 48 मैच खेले जाएंगे. तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के छह संस्करणों में कुल 2,278 रन बनाए हैं.