Hybrid Model for Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन अटकलों पर कड़ा प्रहार किया है, जिनमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी- 2025 के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' पर सहमत है. वही चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए 3 ऑप्शन भी सामने आए हैं.
PCB के एक शीर्ष सूत्र ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा कि हाइब्रिड मॉडल पर विचार नहीं किया जा रहा है. इस सूत्र ने कहा कि लोग 'एक्स वाई जेड' सूत्रों का दावा करते हुए कहानियां दर्ज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग व्यूज पाने के लिए कुछ भी चीजें लिख रहे हैं. इस सूत्र ने कहा अभी तक हमने कुछ भी तय नहीं किया है. जहां तक चैम्पियंस ट्रॉफी का सवाल है, हमारा रुख वैसा ही है. यह याद रखना चाहिए कि बीसीसीआई ने आज तक हरी झंडी नहीं दी है और वे इसके लिए सरकार से संपर्क करेंगे.
दरअसल, पीटीआई की रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि चैम्पियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने पर पाकिस्तान राजी हो गया है. यह खुलासा पीटीआई की रिपोर्ट में हुआ है. जिसमें कहा गया कि भारत अपने सभी मैच UAE में खेलेगा.
वैसे आजतक ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही थी कि इस बात की संभावना बेहद कम है कि टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेगी. जहां तक भारत की पाकिस्तान यात्रा का सवाल है, इस बारे में अंतिम फैसला सरकार करेगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्या ऑप्शन है?
1: चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा
2: हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत यूएई में खेलेगा
3: पूरी चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से स्थानांतरित होगी
हालांकि, अभी तक चैम्पियंस ट्रॉफी पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल इस महीने की 11 तारीख तक घोषित होने की संभावना है.
8 टीमों के बीच फाइनल समेत होंगे 15 मुकाबले
चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में खेली जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसका आगाज 19 फरवरी को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जा सकता है. पाकिस्तानी मीडिया 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक, ICC का एक प्रतिनिधि मंडल 10 से 12 नवंबर तक लाहौर पहुंचेगा और हर एक तैयारियों का जायजा लेगा. इसी दौरान 11 नवंबर को चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल घोषित किया जा सकता है.
शेड्यूल के मुताबिक, ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के साथ बांग्लादेश टीम रहेगी. जबकि ग्रुप-बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को रखा गया है. टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा. चैम्पियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 15 मुकाबले होंगे. यह सभी मैच तीन वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी में कराए जाएंगे.
भारत ने टीम भेजने का ऐलान नहीं किया
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की आधिकारिक मेजबानी पाकिस्तान के पास है. जबकि BCCI ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वो अपनी भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजेंगे. भारत ने अब तक ये कंफर्म भी नहीं किया है कि वो अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा या नहीं.
मगर. इन सबके बीच रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शेड्यूल में भारत के मैच पाकिस्तान में ही तय किए गए हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में खेली जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसका आगाज 19 फरवरी को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जा सकता है. भारतीय टीम के सभी मुकाबले लाहौर में ही शेड्यूल किए गए हैं.
इस तरह हो सकता है चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल
19 फरवरी: न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश vs भारत, लाहौर
21 फरवरी: अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: न्यूजीलैंड vs भारत, लाहौर
24 फरवरी: पाकिस्तान vs बांग्लादेश, रावलपिंडी
25 फरवरी: अफगानिस्तान vs इंग्लैंड, लाहौर
26 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
27 फरवरी: बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड, लाहौर
28 फरवरी: अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, रावलपिंडी
1 मार्च: पाकिस्तान vs भारत, लाहौर
2 मार्च: साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, रावलपिंडी
5 मार्च: सेमीफाइनल- कराची
6 मार्च: सेमीफाइनल- रावलपिंडी
9 मार्च: फाइनल- लाहौर