scorecardresearch
 

35 साल के कंगारू तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. सिडल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 11 साल का रहा.

Advertisement
X
पिटर सिडल (Getty)
पिटर सिडल (Getty)

  • 35 साल के सिडल ने 67 टेस्ट मैचों में 221 विकेट चटकाए हैं
  • उन्होंने आखिरी टेस्ट इंग्लैंड में एशेज सीरीज के दौरान खेला

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. सिडल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 11 साल का रहा. 35 साल के सिडल ने 67 टेस्ट मैचों में 30.66 की औसत से 221 विकेट चटकाए. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट इसी साल इंग्लैंड में एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट (द ओवल) में खेला था.

सिडल को न्यूजीलैंड के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए स्क्वॉड में जगह दी गई थी, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. इसके बाद ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया.

पीटर सिडल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम जाकर साथी खिलाड़ियों को अपने फैसले के बारे में बताया. सिडल ने इस साल एशेज बरकरार रखने के लिए इंग्लैंड में अहम भूमिका निभाई थी.

सिडल ने 67 टेस्ट मैचों में 221 विकेट चटकाए, जिसमें आठ बार पांच विकेट हॉल शामिल हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 13वें स्थान पर हैं. उन्होंने 2010 में ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 26वें जन्मदिन पर यादगार टेस्ट हैट्रिक बनाई थी.

पीटर सिडल ने 20 वनडे इंटरनेशनल और दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. सिडल घरेलू स्तर पर खेलना जारी रखेंगे. वह बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया की ओर खेलते हैं.

सिडल ने ऐसा कहा -

सिडल ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल पाना, मैदान पर उतरना, बैगी ग्रीन पहनना- मैंने पंटर (रिकी पोंटिंग), स्टीव वॉ जैसे खिलाड़ियों को इसे पहनते हुए और ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए देखा है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं जब भी मैदान पर उतरा तो यह शानदार अनुभव था, मुझे नहीं लगता कि मैं किसी विशेष लम्हे को चुन सकता हूं. अंत में, खेल पाना बेहतरीन रहा, मैं जितना खेल पाया उतना खेलना सचमुच में विशेष है.’

Advertisement
Advertisement