पिछली बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है. उसकी स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आईसीसी महिला टी20 विश्व कप से बाहर हो गई हैं. सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की करीबी जीत के दौरान रन आउट करने का प्रयास करने के बाद पैरी को मैदान से लड़खड़ाते हुए बाहर जाते हुए देखा गया था.
Ellyse Perry has been ruled out for the remainder of the ICC Women's T20 World Cup.
The squad will remain unchanged for Thursday night's semi-final.
DETAILS I https://t.co/Z2Cy6Civ8B pic.twitter.com/AQohpsHHk3
— Cricket Australia (@CricketAus) March 3, 2020
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि पैरी चार बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के गुरुवार को सिडनी में होने वाले सेमीफाइनल और अगर टीम आगे बढ़ी तो रविवार को होने वाले फाइनल में नहीं खेल पाएंगी.
चोट की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह इस महीने होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगी.
Injury update on Ellyse Perry: She won't take further part in this #AUSvNZ match.
Details 👇 https://t.co/8weziL9h4p
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 2, 2020
टीम डॉक्टर पिप इंग ने बयान में कहा, ‘एलिस के दाएं पैर की मांसपेशी में शीर्ष ग्रेड की चोट है, जिसके कारण उन्हें खेल से लंबे समय तक दूर रहना पड़ सकता है.’