scorecardresearch
 

वर्ल्डकप विजेता कप्तान के भाई को दो साल की सजा, उगाही मामले में दोषी करार

श्रीलंका के वर्ल्डकप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा के भाई को सजा हो गई है. श्रीलंका की एक अदालत ने प्रसन्ना रणतुंगा को उगाही मामले में दो साल की सज़ा सुनाई है.

Advertisement
X
अर्जुन रणतुंगा (फाइल फोटो)
अर्जुन रणतुंगा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा के भाई को सजा
  • पैसों की उगाही से जुड़े मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई

श्रीलंका को अपनी कप्तानी में 1996 का क्रिकेट वर्ल्डकप जिताने वाले दिग्गज क्रिकेटर अर्जुन रणतुंगा को बड़ा झटका लगा है. अर्जुन रणतुंगा के छोटे भाई को दो साल की सजा सुनाई गई है. उनपर एक बिजनेसमैन को धमकाने का आरोप है. 

अर्जुन रणतुंगा के छोटे भाई प्रसन्ना रणतुंगा श्रीलंकाई सरकार में मंत्री रहे हैं. उनपर साल 2015 में एक केस दर्ज हुआ था, जिसमें बिजनेसमैन को पैसों की उगाही के मामले में धमकाने का आरोप लगा था. 

श्रीलंका की एक अदालत ने प्रसन्ना रणतुंगा को दो साल की सजा सुनाई. इसके साथ ही 25 मिलियन जुर्माने के तौर पर भी देने होंगे. इतना ही नहीं प्रसन्ना रणतुंगा को उस बिजनेसमैन को भी एक मिलियन देने होंगे, जिसे उन्होंने धमकाया था.



प्रसन्ना रणतुंगा की पत्नी को इस मामले में बरी कर दिया गया है, वरना उनपर भी आरोप लगाए गए थे. बता दें कि ये सब तब हुआ है जब श्रीलंका की आर्थिक हालत खराब है और हर दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है. 

गौरतलब है कि अर्जुन रणतुंगा 1996 में श्रीलंकाई टीम के कप्तान थे, तब श्रीलंका ने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्डकप अपने नाम किया था. श्रीलंका अभी तक यही एक वर्ल्डकप जीत पाया है, इसके अलावा उसने एक टी-20 वर्ल्डकप भी जीता है. 


 

 

Advertisement
Advertisement