scorecardresearch
 

धनंजय ही नहीं, शादी के अगले दिन इस क्रिकेटर का भी दिखा था कमाल

13 साल पहले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एंड्रे नेल ने भी ऐसा ही कुछ किया था. तब उन्होंने दिग्गज ब्रायन लारा को एक ही दिन में दो बार आउट कर अपनी शादी का जमकर जश्न मनाया था.

Advertisement
X
 एंड्रे नेल और डेने विट्ज
एंड्रे नेल और डेने विट्ज

मौजूदा भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज के दौरान दूसरे वनडे में अकिला धनंजय सुर्खियों में रहे. इस ऑफ स्पिनर ने 6 विकेट गिराकर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया था. हालांकि धोनी-भुवी की नाबाद शतकीय साझेदारी ने टीम इंडिया को तीन विकेट से जीत दिला दी. दिलचस्प यह है धनंजय की शादी मैच से 24 घंटे पहले ही हुई थी. और हनीमून पर जाने की बजाए उन्होंने अपनी फिरकी से टीम इंडिया का बुरा हाल कर दिया था.

दरअसल, यह पहला वाकया नहीं...

यह पहला वाकया नहीं, जब कोई क्रिकेटर शादी के अगले दिन मैदान पर उतरा और अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. 13 साल पहले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एंड्रे नेल ने भी ऐसा ही कुछ किया था. तब उन्होंने दिग्गज ब्रायन लारा को एक ही दिन में दो बार आउट कर अपनी शादी का जमकर जश्न मनाया था. फर्क इतना है कि धनंजय ने शादी के अगले दिन वनडे में, जबकि नेल ने टेस्ट मैच के दौरान धमाकेदार गेंदबाजी की थी.

Advertisement

आंद्रे नेल खेलने को लेकर असमंजस में थे

दक्षिण अफ्रीका ने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज 3-0 से जीती थी. द. अफ्रीका की इस जीत में आंद्रे नेल ने गजब की गेंदबाजी की थी. नेल शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में 17 विकेट ले चुके थे. और उनका अगले टेस्ट- सेंचुरियन में खेलना तय माना जा रहा था. लेकिन इस अफ्रीकी गेंदबाज के दिमाग में कुछ और चल रहा था, और वह सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलने को लेकर असमंजस में था.

आखिरकार नेल ने खेलने का मन बनाया

दरअसल, सेंचुरियन टेस्ट 16 जनवरी को शुरू हो रहा था. नेल और उनकी मेंगेतर डेने विट्ज अगले दिन 17 जनवरी को शादी की तारीख पक्की कर चुके थे. अब नेल के सामने अजीब-सी स्थिति थी, या तो वे शादी करें, या क्रिकेट खेलें. आखिरकारी नेल ने दोनों ही चुन लिये- वे शादी भी करेंगे और क्रिकेट भी खेलेंगे. और उन्होंने ऐसा ही किया.

मैदान से सीधे हलिकॉप्टर से भेजे गए शादी करने

नेल के लिए हेलिकॉप्टर का इंतजाम किया गया, ताकि उन्हें टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के साथ ही मैदान से सीधे बेनोनी के चर्च ले जाया जाए, जहां उनकी शादी होनी थी. टीम ने तय यह किया कि टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल कुछ जल्दी समाप्त कर दिया जाएगा. यही हुआ और नेल वक्त से पहले ही सेंचुरियन से बेनोनी पहुंच गए और उनकी शादी हो गई.

Advertisement

17 जनवरी को शादी और अगले दिन लारा दो बार आउट

अगले दिन 18 जनवरी को शादी के बाद मैदान पर उतरे एंड्रे नेल ने वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा को एक ही दिन में दो बार आउट कर दिया. वेस्टइंडीज की पहली पारी 301 रन पर सिमट गई. नेल ने लारा (34 रन) का बेशकीमती विकेट समेत 3 विकेट झटके. इसके बाद उसी दिन नेल एक बार फिर लारा का विकेट लेने में कामयाब रहे. फॉलोऑन पारी खेलने उतरी इंडीज की पारी में लारा (6 रन) इसी नेल के शिकार हुए. द. अफ्रीका ने वह टेस्ट मैच 10 विकेट से जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया

FACTS

 1. इसके बाद लारा ने कभी भी द. अफ्रीका में टेस्ट मैच नहीं खेला.

 2. नेल ने सीरीज में 22 विकेट झटके, इससे पहले वे कभी भी किसी सीरीज में 17 से ज्यादा विकेट नहीं ले पाए थे.

 3. लारा को नेल 6 टेस्ट में 8 बार आउट करने का कारनामा किया. उनसे ज्यादा बार ग्लेन मैक्ग्रा ही लारा को आउट कर पाए थे. (15 टेस्ट में 24 बार)

...लेकिन, इस शादी के बाद नेल के कई अफेयर

 एंड्रे नेल शादी के बाद भी कई अफेयर को लेकर चर्चा में रहे. इस क्रिकेटर का संबंध जेलेना कुल्टियासोवा से रहा, जिससे वह लंदन में पहली बार मिले थे. तब उन्होंने जेलेना से कहा था कि वे शादीशुदा नहीं हैं. इसके अलावा नेल के दो और अफेयर रहे. जब उनकी वाइफ ने घर छोड़ा, तो वह प्रेग्नेंट थी. अक्टूबर 2010 में नेल ने सुसाइड की भी कोशिश की, लेकिन बचा लिए गए.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement