scorecardresearch
 

विलियमसन से सीख लें अजिंक्य रहाणे और गौतम गंभीर: जोन्स

डीन जोन्स चाहते हैं कि खराब फॉर्म में चल रहे गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे जैसे भारतीय बल्लेबाज विलियमसन से सीख ले सकते हैं.

Advertisement
X
केन विलियमसन (BCCI)
केन विलियमसन (BCCI)

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने IPL में यह साबित किया कि तकनीकी रूप से सक्षम परंपरागत शैली में बल्लेबाजी करने वाले भी बल्लेबाज टी-20 प्रारूप में तेजी से रन बना सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स चाहते हैं कि खराब फॉर्म में चल रहे गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे जैसे भारतीय बल्लेबाज उनसे सीख ले सकते हैं.

जोन्स से पीटीआई से कहा, ‘मुझे उम्मीद थी कि विलियमसन अच्छा करेंगे. डेविड वॉर्नर के यहां नहीं खेलने से उन्हें काफी फायदा हुआ है. यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी-20 लीग है. विलियमसन को जो मौका मिला उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया और दुनिया को दिखा दिया कि वे कितने शानदार खिलाड़ी हैं.’

'धोनी अपने पुराने दिनों की तरह ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं'

जोन्स ने कहा, ‘आपके पास गंभीर और रहाणे जैसे दूसरे खिलाड़ी भी हैं जो परंपरागत शैली में बल्लेबाजी करते हैं. उन्हें विलियमसन का अनुसरण करना चाहिए कि वह कैसे 130-140 के स्ट्राइक रेट तक पहुंच जा रहे.’

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट और 164 वनडे मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘अगर आप ऐसा कह रहे कि विलियमसन (13 मैचों में 625 रन) रहाणे और गंभीर से बेहतर है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. लेकिन तथ्य यह है कि उन्होंने (विलियमसन) ने ज्यादा खुलकर बल्लेबाजी की है. वह शॉट लगाने से पहले परंपरागत स्थिति में आ जाते है. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और यह साबित किया कि टी-20 में भी परंपरागत बल्लेबाज की जगह है.’

Advertisement
Advertisement