scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

PAK कप्तान के मामा ने किया भारत का समर्थन, कारण जान हो जाएंगे हैरान

PAK कप्तान के मामा ने किया भारत का समर्थन, कारण जान हो जाएंगे हैरान
  • 1/9
आईसीसी वर्ल्ड कप में रविवार को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबले से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान के मामा महबूब हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ 'कोहली की सेना' का समर्थन किया है.
PAK कप्तान के मामा ने किया भारत का समर्थन, कारण जान हो जाएंगे हैरान
  • 2/9
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद के मामा महबूब हसन ने कहा कि वो रविवार को होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत को जीतते देखना चाहते हैं.
PAK कप्तान के मामा ने किया भारत का समर्थन, कारण जान हो जाएंगे हैरान
  • 3/9
सरफराज के मामा महबूब हसन ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीते. मैं यह इच्छा भी रखता हूं कि मेरा भांजा कल यानी रविवार को होने वाले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करे, ताकि वह उसकी (पाक) टीम का कप्तान बना रहे.'
Advertisement
PAK कप्तान के मामा ने किया भारत का समर्थन, कारण जान हो जाएंगे हैरान
  • 4/9
अभी तक आप सोच रहे होंगे कि सरफराज के मामा ने ऐसा क्यों कहा कि भारत की जीत में उन्हें खुशी मिलेगी. तो इसका जवाब ये है कि सरफराज का ननिहाल उत्तर प्रदेश के इटावा में है.
PAK कप्तान के मामा ने किया भारत का समर्थन, कारण जान हो जाएंगे हैरान
  • 5/9
उनके मामा महबूब हसन यहीं इटावा में रहते हैं और सरफराज भी कई बार यहां आ चुके हैं. टीम इंडिया को सपोर्ट करने की बात पर सरफराज के मामा महबूब कहते हैं कि भांजे से लगाव है, लेकिन देश पहले है. यही कारण है कि वो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में जीतते देखना चाहते हैं.
PAK कप्तान के मामा ने किया भारत का समर्थन, कारण जान हो जाएंगे हैरान
  • 6/9
चैम्पियन्स ट्रॉफी में भी महबूब हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत की दुआ की थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की टीम के मुकाबले भारतीय टीम ज्यादा मजबूत है. उन्होंने इतना तक कहा था, 'शर्त लगा लो, टीम इंडिया ही जीतेगी.'
PAK कप्तान के मामा ने किया भारत का समर्थन, कारण जान हो जाएंगे हैरान
  • 7/9
बता दें कि सरफराज के दादा हाजी वकील अहमद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के रहने वाले थे. आजादी के बाद पहले ग्राम पंचायत चुनाव में उनके दादा ने जीत हासिल की थी और प्रधान बने थे.
PAK कप्तान के मामा ने किया भारत का समर्थन, कारण जान हो जाएंगे हैरान
  • 8/9
हालांकि, सरफराज की मां अपनी शादी के बाद कराची चली गई थीं. लेकिन एक रिश्ता हिन्दुस्तान में भी जिंदा रहा. वह अब भी भारत में रह रहे अपने भाई महबूब से स्काइप के सहारे जुड़ी हुई हैं.
PAK कप्तान के मामा ने किया भारत का समर्थन, कारण जान हो जाएंगे हैरान
  • 9/9
सरफराज भी अबतक अपने मामा से कई बार मिल चुके हैं.  महबूब अपने भांजे से चंडीगढ़ में उस वक्त मिले थे, जब 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ था. बता दें कि आज यानी रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सबसे बड़े मुकाबले में भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मैनचेस्टर के मैदान पर भिड़ना है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement