scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

WC: पहले ही मैच में इंडीज ने PAK को पिलाया पानी, बना शर्मनाक रिकॉर्ड

WC: पहले ही मैच में इंडीज ने PAK को पिलाया पानी, बना शर्मनाक रिकॉर्ड
  • 1/11
क्रिकेट की दुनिया में पाकिस्तान को ऐसी टीम के तौर पर जाना जाता है जो कभी शानदार प्रदर्शन करती है, तो कभी बेहद खराब. शुक्रवार को वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले ही मैच में यह टीम पस्त हो गई. वेस्टइंडीज ने उसे 218 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से मात दी. दरअसल, पाकिस्तानी पारी 105 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद वेस्टइंडीज ने 13.4 ओवरों 3 विकेट पर 108 रन बनाकर जीत हासिल की.

WC: पहले ही मैच में इंडीज ने PAK को पिलाया पानी, बना शर्मनाक रिकॉर्ड
  • 2/11
नॉटिंघम में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने सरफराज अहमद की कप्तानी वाली टीम को महज 105 रनों पर ढेर कर दिया.  पाकिस्तान की ओर से चार खिलाड़ी दोहरे अंक का स्कोर बना पाए.
WC: पहले ही मैच में इंडीज ने PAK को पिलाया पानी, बना शर्मनाक रिकॉर्ड
  • 3/11
फखर जमान और बाबर आजम ने 22-22 रन बनाए. आखिर में वहाब रियाज ने दो छक्कों के साथ 11 गेंदों पर 18 रन बनाए, वरना पाकिस्तान की टीम सौ के आंकड़े को भी नहीं छू पाती. इन तीनों के अलावा मोहम्मद हफीज 16 रन बना पाए.
Advertisement
WC: पहले ही मैच में इंडीज ने PAK को पिलाया पानी, बना शर्मनाक रिकॉर्ड
  • 4/11
वर्ल्ड कप की बात करें, तो पाकिस्तान का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले 1992 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड ने 74 रनों पर समेट दिया था.
WC: पहले ही मैच में इंडीज ने PAK को पिलाया पानी, बना शर्मनाक रिकॉर्ड
  • 5/11
वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस ने 5.4 ओवरों में 27 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट निकाले, जबकि कप्तान जेसन होल्डर को 3 विकेट हासिल हुए.
WC: पहले ही मैच में इंडीज ने PAK को पिलाया पानी, बना शर्मनाक रिकॉर्ड
  • 6/11
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का न्यूनतम स्कोर

1. 74 रन,  40.2 ओवर, विरुद्ध इंग्लैंड, 1992, एडिलेड
2. 105 रन, 21.4 ओवर, विरुद्ध वेस्टइंडीज, 2019, नॉटिंघम
3.132 रन, 45.4 ओवर, विरुद्ध आयरलैंड, 2007, किंगस्टन
- 132 रन, 39.0 ओवर, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 1999, लॉर्ड्स
WC: पहले ही मैच में इंडीज ने PAK को पिलाया पानी, बना शर्मनाक रिकॉर्ड
  • 7/11
रोचक फैक्ट-

1. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के उस मैच में 74 रनों पर समटी थी, जिसमें आगे चलकर वह विजेता बनी. 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम इतने कम स्कोर पर जरूर आउट हो गई, लेकिन यह मैच बेनतीजा रहा. इंग्लैंड की टीम 8 ओवरों में 24/1 के स्कोर के आगे नहीं खेल पाई थी. दोनों को 1-1 अंक मिल गए थे.


2. मजे की बात है कि फाइनल में भी पाकिस्तान का सामना उसी इंग्लैंड से हुआ. लेकिन
मेलबर्न में हुए खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा किया था.
WC: पहले ही मैच में इंडीज ने PAK को पिलाया पानी, बना शर्मनाक रिकॉर्ड
  • 8/11
इस मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 21.4 ओवरों में महज 105 रनों पर ढेर कर बता दिया है कि वह क्रिकेट के इस महाकुम्भ में कुछ भी करने का दम रखती है.
WC: पहले ही मैच में इंडीज ने PAK को पिलाया पानी, बना शर्मनाक रिकॉर्ड
  • 9/11
वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में अपनी बल्लेबाजी का दम दिखा 400 के पार का आंकड़ा छुआ तो ट्रेंट ब्रिज कि पिच पर युवा ओशाने थॉमस की अगुवाई में उसके गेंदबाजों ने पाकिस्तान को उसके विश्व कप के दूसरे न्यूनतम स्कोर पर समेट दिया.
Advertisement
WC: पहले ही मैच में इंडीज ने PAK को पिलाया पानी, बना शर्मनाक रिकॉर्ड
  • 10/11
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में आसिफ अली, शोएब मलिक, शाहीन आफरीदी और मोहम्मद हसनेन को मौका नहीं दिया.
WC: पहले ही मैच में इंडीज ने PAK को पिलाया पानी, बना शर्मनाक रिकॉर्ड
  • 11/11
वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए इविन लुईस, शेनॉन गैब्रियल, फैबियान एलेन और केमार रोच को बाहर बैठाया.
Advertisement
Advertisement