बुधवार को वानखेडे स्टेडियम में हुए आईपीएल10 मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. लेकिन इस मैच के दौरान ऑल राउंडर पांड्या बॉलिंग करते हुए बुरी तरह गिर गए और उनका पैर मुड़ गया. हालांकि पांड्या को चोट नहीं आई.
दरअसल हार्दिक पांड्या को 8वां ओवर करना था.
पांड्या बॉलिंग करने के लिए जैसे ही भागे उनका सीधा पैर जो कि विकेट के पीछे था, अचानक फिसल गया और पांड्या घुटनों के बल गिर पड़े.
तभी शिखर धवन, रोहित शर्मा और पार्थिव पटेल जल्दी से देखने के लिए आए कि पांड्या को चोट तो नहीं लगी.
इसके बाद कुछ देर पांड्या वहीं बैठे रहे.
लेकिन थोड़ी देर बाद वो उठे और अपनी अगली बॉल फेंकने लगे.
हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए,
तो राशिद खान, दीपक हूडा, और आशीष नेहरा ने एक-एक विकेट चटकाया.
क्रुणाल पांड्या ने 20 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें 3 चौके
और 3 छक्के उड़ाए.
नितीश राणा (45 रन, 36 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) ने सबसे अधिक रन बनाए.
पार्थिव पटेल ने 24 गेदों में 39 बनाए. पटेल और राणा के बीच 38 रन की
साझेदारी हुई.
आईपीएल10 का 10वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मुंबई इंडियंस ने 159 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाकर हासिल कर लिया.