क्रिकेट विश्व कप 2019 में हरभजन सिंह बतौर कमेंटेटर नजर आ रहे हैं और आज वह अपना 39वां बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. क्रिकेट में भज्जी के रिकॉर्ड जितने बेहतरीन हैं, उनकी लव लाइफ में भी उतना ही रोमांच रहा है. हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. आज दोनों की शादी को करीब साढ़े तीन साल हो चुके हैं. आइए जानते हैं कि आखिर भज्जी कब और कैसे फिल्म एक्ट्रेस गीता बसरा को अपना दिल दे बैठे थे.