बस कुछ देर का इंतज़ार... वो पल आ गया है जिसका पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा था. दोपहर 12 बजकर 1 मिनट पर शुभांशु NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से Axiom-4 मिशन पर रवाना होंगे. NASA की ओर से ताज़ा जानकारी ये है कि लॉन्चिंग के लिए मौसम 90 फीसदी अनुकूल हैं.