Chandrayaan-3 को चांद पर उतरने में सिर्फ 20 दिन बचे हैं. दो दिन बाद वह चंद्रमा के ऑर्बिट को पकड़ने का प्रयास करेगा. लेकिन चंद्रयान-3 है कहां? इसरो के बेंगलुरु स्थिति इसरो टेलिमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (ISTRAC) लगातार चंद्रयान की गति, सेहत और दिशा पर नजर रख रहा है. इसके लिए एक ट्रेकर भी लॉन्च किया गया है.