जीवन में सफलता पाने के लिए हमारे ऊपर सूर्यदेव की कृपा का होना आवश्यक है. जिस व्यक्ति को सूर्यदेव का आशीर्वाद मिल जाए, उसे दुनिया के सारे सुख, सारे वैभव आसानी से प्राप्त हो जाते हैं. जैसे- सुंदरता, तेज, नौकरी में प्रमोशन, सरकारी कार्य में सफलता या हृदय रोग से मुक्ति. साथ ही जानिए कि समाज में मान-प्रतिष्ठा की प्राप्ति के लिए किस मंत्र का जाप करें. सूर्य देव की विशेष कृपा पाने के लिए रविवार के दिन क्या ना खाएं. साथ ही आज जानिए कि श्री सूर्यनारायण को कितने बार अर्घ्य देकर प्रणाम करना चाहिए जिससे आरोग्य, आयु, धन, तेज, यश, विद्या, वैभव और सौभाग्य को प्राप्त किया जा सकता है. , लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में बात करेंगे आपकी राशियों के राशिफल की.