भाई के जीवन से नेगेटिविटी दूर करने के लिए क्या उपाय करें. राखी बांधने से पहले घर के मंदिर में पूजा करके भाई के लिए प्रार्थना करें राखी पर गंगा जल छिड़क कर पवित्र करें, शुभ मुहूर्त में ही भाई को राखी बांधें, लाल चंदन से भाई का तिलक करें, घी का दीपक जलाकर भाई की आरती करें, राखी के साथ मोली भी भाई को बांधें.